Sunday, March 12, 2017

मासूम की हत्या में चाचा ही निकला आरोपी उधार न देने पर उतारा मौत के घाट


इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.03.17 को फरियादिया नगमा पति जावेद निवासी राजकुमार बांक इंदौर द्वारा स्वयं के पुत्र जैद उम्र डेढ वर्ष के गुम होने की सूचना थाने पर दी थी। जिस पर से अपहरण का अपराध पंजीबध्द कर जैद की तलाश कराई गई किंतु बालक का कोई पता नही चला। मासूम बालके के अपहरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपह्त बालक को शीघ्र तलाश करने के सखत निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रकरण में पुलिस के द्वारा मासूम का पता लगाने का हर संभव प्रयास किया गया एवं रात दिन एक करने के बावजूद भी कोई सफलता नही मिल रही थी। घूम फिरकर शक की सुई जैद के चाचा राजा पर टिक रही थी लेकिन जैद के परिजनों द्वारा आरोपी राजा पर अत्यंतभरोसा करने के कारण राजा से पूछताछ करने में बाधा डाली जा रही थी। इस दौरान दिनांक 08.03.17 को अपह्त बालक जैद का शव ग्रीन पार्क कालोनी स्थित पानी की टंकी में मिला जिस संबंध में थाने पर मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम कराया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा बालक जैद की मृत्यु गला दबाकर हत्या करने उपरांत पानी की टंकी में फेक देना पाया गया।
मासूम का अपहरण कर हत्या किये जाने की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा आरोपी राजा पिता अब्दुक रज्जाक (19) निवासी राजकुमार नगर बांक इंदौर से पूछताछ की गई तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कडी पूछताछ करने पर वह अधिक देर तक नही टिक सका व सारा राज उगल दिया। राजकुमार नगर बांक के एक रहवासी ने भी राजा को बालक जैद को कालोनी से गोद में लेकर ग्रीन पार्क मैदान तरफ जाते देखने की पुष्टी की।
आरोपी द्वारा घटना के 5 दिन पहले बच्चे की मां से 15,000/-रूपये उधार मांगे थे जो नगमा ने देने से इंकार कर दिया था। घटना वाले दिन राजा द्वारा नगमा से पुनः 15,000/-रूपये मांगे गए किंतु नगमा ने देने से स्पष्ट इंकार कर दिया इसी बात का बदला लेने के लिये राजा बच्चे को खिलाने के बहाने ले गया व ग्रीनपार्क में पानी की टंकी पर जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर टंकी में फेंक दिया व शीघ्र ही वापस आकर परिजनों के साथ राजा की तलाश कराने लगा, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सका। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

           उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. वाय.एस. रघुवंशी, उनि. प्रियंका अलावा, आर. आरिफ खान, पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना खजराना द्वारा 48 घंटो मे अंधेकत्ल का पर्दाफाश, सौतेला पिता ही निकला हत्यारा


इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना को दिनांक 09.03.17 को रात्रि में करीब 10.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पाकिजा लाईफ स्टाईल के सामने स्थित जमीन पर बने एक कमरे मे कोई महिला की लाश पडी है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा वहां जाकर देखा तो उक्त लाश 04-05 दिवस पुरानी होकर शव मे से बदबू आ रही थी तथा शव पहचान मे नही आ रहा था, मृतिका का शव डिकम्पोज हो चुका था इस कारण से शव को पहचानना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण कार्य था। महिला का एक हाथ ओर एक पैर दुपट्टे से बंधा होने के कारण व घटनास्थल की परिस्थियों को देखकर ऐसी शंका पैदा हुई कि अज्ञात बदमाश द्वारा हत्या कर दी गई है। उक्तपरिस्थियों को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल टीम  द्वारा भी बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
चूंकि शव महिला का होकर लगभग सड चुका था, जिसकी शिनाखत करना बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कार्य था, शव के हुलिये आदि को देखकर प्रथम दृष्टया महिला मुस्लिम वर्ग की प्रतीत हुई। पुलिस द्वारा सभी थानों एवं पुलिस के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं खजराना नागरिकगणों को सूचना दी गई, जिसमें एक महिला द्वारा हुलिया के आधार पर पहचानना बताया जिस पर शव कि शिनाखतगी कराई गई। उक्त पर से थाना खजराना पर मर्ग क्र. 12/17 धारा 174 जा.फौ का पंजीबद्ध कर मृतिका अफरोज उर्फ अप्पू पति सलमान अब्बासी उम्र 18 साल निवासी 01,हबीब कालोनी खजराना इंदौर होना पाया गया। शव की पीएम रिपोर्ट मे मृतिका की मौत उसके सिर मे चोंट लगने व गला घोंटने से होना पाया गया। जिस पर थाना खजराना पर अप. क्र. 220/17 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने के लिये, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेशकुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन मेअति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-2 श्री राकेश कुमार सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा पतारसी हेतु 20,000/- रूपये के ईनाम भी उद्‌घोषित किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा मृतिका की शिनाखतगी होने पर, मृतिका से जुडे़ सभी लोगों व परिस्थियों के बारें में जानकारी प्राप्त की गयी तो उसामे पता चला कि मृतिका अपने पति सलमान के साथ निकाह कर हबीब कालोनी खजराना मे रह रही थी, उसके पति सलमान के खजराना के एक प्रकरण मे जेल जाने के बाद खजराना मे ही छोटू के यहां रहने लग गई थी। पूछताछ मे घरवालों ने यह भी बताया कि वह घर से निकलकर कहीं भी घूमती फिरती रहती थी। घरवालो से पूछताछ पर सबसे महत्वपूर्ण कडी मृतिका की खाला एवं उसकी नानी जिन्होने बताया कि कुछ दिन पहले सना एवं मृतिका का झगडा रफीक पिता रशीद खान (32) निवासी न्यू लक्ष्मीनगर ग्रीनपार्क कांकड चंदननगर इंदौर एवं मृतिका का सौतेला पिता रफीक पिता नत्थे खान निवासी सिरपुर कांकड चंदननगर से होना बताया।
उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जब रफीक पिता नत्थे खान को लाकर पूछताछ की गईतो पहले तो आनाकानी की गयी बाद मे सखती से पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतिका दुश्चरित्र महिला थी, उसके कई लोगो से सम्पर्क थे, मृतिका को उसकी मौसी ने अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था मे रफीक के घर सिरपुर पर देखकर उसने रफीक को यह बात बताई थी।
आरोपी रफीक पिता नत्थे खान द्वारा उक्त हत्या के संबंध मे खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी सायरा से बहुत प्यार करता है तथा मृतिका अफरोज जो कि उसकी सौतेली बेटी है तथा उसकी एक ओर बहन फिरदोस को सायरा का आरोपी के साथ रहना पसंद नही था। पूर्व मे इन दोनो बहनों द्वारा उसके खिलाफ जनसुनवाई व थाना चंदननगर मे भी शिकायते की गई थी, जिसके तहत थाना चंदननगर द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी। हद तो तब हो गई जब एक दिन सना व मृतिका के द्वारा आरोपी को डण्डों से मारपीट की एवं आरोपी के दोस्त रफीक का आटो फोड दिया और आरोपी रफीक के ऊपर पेट्रोल डाल दिया जिसके बाद वह भाग गया। आरोपी कि पत्नी सायरा को उसके साथ ना रहने के लिये भडकाना आदि के कारण आरोपी बहुत अधिक परेशान हो चुका था। जब रफीक ने अपने आटो को ठीक कराने के लिये आरोपी से पैसे मांगेतो आरोपी रफीक ने अपना मोबाइल बेचकर उसके आटों के पैसे चुकाये। जब आरोपी बहुत ज्यादा ही परेशान हो गया तब उसने रात्रि मे योजना बनाई कि दोनों बहनों को खत्म कर दिया जाये। इस पर वह अपना आटो लेकर खजराना मृतिका के घर पहूंचा जंहा पर वह अकेली, नशे कि हालत मे थी, जिसको उठाकर आटो मे ले जाकर अपने बनियान से अफरोज का गला घोंटकर हत्या कर दी ओर लाश पाकिजा कालोनी बायपास पर बने कमरे मे फेंक दिया। उसके बाद मे आटो लेकर बस स्टेण्ड पहुंचा वंहा आरोपी ने आटो की साफसफाई कर सुबह घर चला गया। साथ ही आरोपी रफीक द्वारा घटना में प्रयुक्त बनियान को दिखाने पर अपना होना बताया। इसी के साथ मृत्यु पूर्व अफरोज द्वारा झडप मे आरोपी के गले पर नाखुनों से खरोंचने के निशान होना पाये गयेजिसके बारे मे पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उक्त निशान मृतिका अफरोज का जब वह गला दबा रहा था, तब उसने संघर्ष किया था उसके है।

उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में न.पु.अ खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड के नेतृत्व में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, उनि श्यामिकशोर त्रिपाठी, उनि अभिषेक सिंह गुर्जर, सउनिनंदकिशोर दुबे, प्रआर.2833 नरेन्द्रसिंह, आर.3530 पंकज, आर.3486 अमित, आर.3087 प्रवीण तथा आर. 990 जितेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 246 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 12 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 128 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
30 आदतन व 75 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन व 75 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 121, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 20.15 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर मेटल मेन चौराहा मेन रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं के रहने वाले मुन्नालाल पिता देवाजी लोहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीरामनगर मैदान एवं भूसामण्डी रोड़ के सामने कल्पकामधेनु नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 312 पाटनीपुरा लक्ष्मी आप्टीकल के सामने इंदौर निवासी-अर्पित पिता धर्मपाल वर्मा तथा 1/1 मयूर नगर मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी-केशव उर्फ राहुल पिता राजाराम मांजरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 17.30 बजे, नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले महेश पिता देवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को  18.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 273 मां शारदा नगर इंदौर निवासी रोहित पिता रामू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 20.30 बजे,रिंग रोड़ खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 76 विश्वनाथधाम कालोनी निवासी श्याम पिता औंकारलाल दवाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक भाला जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 11.20 बजे, निरंजनपुर चौराहा देवास नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ओमेक्स सिटी-1 मायाखेड़ी कांकड़ इंदौर निवासी किशन पिता रामाधार विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खंजर जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 13.30 बजे, क्रिश्चियन कांवेट स्कूल के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जे-109 अंसार कालोनी इंदौर निवासी अनिल पिता शिवकुमार बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खंजर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 12 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 मार्च2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 118 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

29 आदतन व 36 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 121, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 14 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अब्दुल्ला पिता मो. इशाक, मो.ताज उर्फ बबलू पिता मो.अय्‌यूब, शहजाद पिता रफीक तथा बाबूलाल उर्फ बबला पिता मुन्ना कटियार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 940 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, अनिल पिता शिवप्रसाद यादव, कमल पिता इंदल वर्मा, त्रिलोक पिता छोटेलाल कश्यप तथा सुरेन्द्र उर्फ जानी पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1060 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 16.20 बजे, इमली बाजार मेन रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 35 इमली बाजार मेनरोड़ इंदौर निवासी रतन राय पिता नित्यानंद राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजपुर गड़बड़ी पुलिया से से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 69 अमर पैलेस कालोनी इंदौर निवासी कृष्णा पिता ताराचंद्र निहाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11हजार 600 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 18.00 बजे, तलाईनाका सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाई नाका सिमरोल के रहने वाली अमरीबाई पति देवनारायण, देवकाबाई पति रामदास कुर्मी तथा मुन्नीबाई पति नर्मदाप्रसाद कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 20.30 बजे, जीवन ज्योति कालोनी एवं ग्राम ओसरूद रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 114 जीवन ज्योति कालोनी बेटमा निवासी-दिलीप पितामोहनलाल जायसवाल तथा ग्राम ओसरूद निवासी-मदनसिंह पिता दुलेसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4800 रूपये कीमत की 72 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 16.00 बजे, देवगुराड़िया चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले शैलू उर्फ जसविन्दर पिता त्रिलोकचंद सलूजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 13.00 बजे, ग्राम उमरिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सारम पिल्ला थाना जिला श्रीकुलाल तेलंगाना हाल ग्राम उमरिया निवासी गुरूबाया पिता मलाया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 16.15 बजे, सेन्टर पाइंट राऊखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राऊखेड़ी सेन्टर पाइंट निवासी राजीवसिंह पिता प्रेमसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 21.00 बजे, गुजरखेड़ा एवं राजमोहल्लामहूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुजरखेड़ा महूं निवासी मुकेश पिता चंडीलाल कौशल तथा 2112 राज मोहल्ला महूं निवासी अलकेश पिता महेन्द्र सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1720 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2017 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने धार रोड़ बेटमा  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मेठवाड़ा निवासी जितेन्द्र पिता अंतरसिंह सुनेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।