इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 16 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना मिलीं की ग्रीन पार्क कालोनी में निवासरत असगर अली के मकान में आसपास क्षेत्र के व्यापारी आदि लोग जुआं खेल रहे। उक्त के आधार पर, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तो वहां पर ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले निम्न सात आरोपियों को पकडा गया-
1. असगर पिता मकसूद (45) निवासी राजमोहल्ला
2. मो.अय्यूब पिता मो. युसूफ (45) निवासी चंदन नगर
3. मेहबूब पिता मो. ईस्माइल (34) निवासी चंदन नगर
4. रशीद पिता मो.मनीयार (24) निवासी चंदन नगर
5. अ.रशीद पिता अ.अमीन (40) निवासी रानी पैलेस
6. मो. शरीफ पिता अ.अमीन (40) निवासी गुलजार कालोनी
7. अ.सलीम पिता अ. रहमान (30) निवासी कोयला बाखल
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 53 हजार रूपये नगदी, सात मोबाइल तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रआर. पंकज, आर. आरिफ, आर. अरविन्दसिंह, आर. संजय, आर. वीरेन्द्र सिंह तथा आर. चन्द्रशेखर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
1. असगर पिता मकसूद (45) निवासी राजमोहल्ला
2. मो.अय्यूब पिता मो. युसूफ (45) निवासी चंदन नगर
3. मेहबूब पिता मो. ईस्माइल (34) निवासी चंदन नगर
4. रशीद पिता मो.मनीयार (24) निवासी चंदन नगर
5. अ.रशीद पिता अ.अमीन (40) निवासी रानी पैलेस
6. मो. शरीफ पिता अ.अमीन (40) निवासी गुलजार कालोनी
7. अ.सलीम पिता अ. रहमान (30) निवासी कोयला बाखल
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 53 हजार रूपये नगदी, सात मोबाइल तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रआर. पंकज, आर. आरिफ, आर. अरविन्दसिंह, आर. संजय, आर. वीरेन्द्र सिंह तथा आर. चन्द्रशेखर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।