Thursday, April 28, 2011

नगर सुरक्षा समिति की मिटिंग आयोजित

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि आज दिनांक २८ अप्रेल २०११ को नगर सुरक्षा समिति की मिटिंग ली गई जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को निर्देष दिये गये कि अपने- अपने क्षेत्र में सुबह के समय प्रभात भ्रमण व मंदिर/आस्था स्थल पर जाने वाले बुजुर्गो, महिलाओ की सुरक्षा में सर्तकतापूर्वक पुलिस का सहयोग करे । चूकिं गर्मी के समय में चोरी, नकबजनी की वारदाते ज्यादा होती है इसलिये थाने के बल के साथ सहयोग बनाये रखे, इसके साथ ही अधिक से अधिक सदस्य अपने क्षेत्रो में रात्री गस्त करे।
               मिटिंग में जिला संयोजक रमेष शर्मा, जिला प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन, पूर्वी संयोजक सुधीर ऐरन, पष्चिमी संयोजक तरणजीत सिंह छाबडा के साथ सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक एवं बिट संयोजको ने भाग लिया। नोडल अधिकारी ने यह भी आष्वासन दिया कि गस्त करने वालो के नाम संबंधित थाने के रोजनामचे में दर्ज किये जायेगें। सभी सीएसपी संयोजको को यह भी निर्देष दिये कि अपने क्षेत्रो में लगातार मिटिंग ले जो सदस्य निष्क्रिय है उन्हे हटाकर नये सदस्यो को सदस्यस्ता प्रदान करे। सदस्यो की ओर से नोडल अधिकारी को आष्वस्त किया गया कि अधिक से अधिक सदस्यो द्वारा गस्त, समंस तामिली, सूचना एकत्रित की जाकर संबंधित थाने को अवगत कराया जायेगा।

१७ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १७ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थायी, ७१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ०८ स्थायी, ७१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ०३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जावेद, रवि तथा अब्बू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३१५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १५.४५ बजे लाला के बगीचे के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले किषोर तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ००.१० बजे हरिफाटा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले धर्मेन्द्र तथा साहिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १६.१५ बजे अनाज मंडी के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले धनसिंह पिता नाथूसिंह तथा माणकचंद्र पिता फूलचंद्र जैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को २२.३० बजे ग्राम कैलोद करताल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले चैनसिंह पिता नारायण राजपूत (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे पुराना बस स्टैण्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पीर कराड़िया निवासी माणकचंद्र पिता बाबूलाल अग्रवाल (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १०.३० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले हरिषंकर पिता नत्थूलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए महिला सहित ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले प्रकाषचंद्र सेठी नगर इंदौर भगवान पिता उमराव, आकाष पिता भगवान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ग्राम माचल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कपिल पिता तेजकरण (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अनिता पति विरेन्द्र (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे नगीन नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले विजयश्री नगर इंदौर निवासी बबलू पिता रमेष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे ग्राम कछालिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कायस्थ पिपलिया निवासी इंदर पिता छोगालाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को २१.५० बजे गोकुलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुनगारा निवासी रामप्रसाद पिता केषरसिंह भोई (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७९० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे तलाई नाका से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले केषव पिता उमरावसिंह (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ऋषिनगर इंदौर निवासी दिलीप पिता पुडंलिक निरकंर (२६) तथा साईबाबा नगर इंदौर निवासी ठाकुर पिता गेंदालाल जाटव (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.२० बजे सेठीनगर पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गणेष पिता गुलाबचंद्र कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे षिवबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बबलू पिता दयाराम पवांर (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।