Thursday, April 28, 2011

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए महिला सहित ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले प्रकाषचंद्र सेठी नगर इंदौर भगवान पिता उमराव, आकाष पिता भगवान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ग्राम माचल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कपिल पिता तेजकरण (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अनिता पति विरेन्द्र (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे नगीन नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले विजयश्री नगर इंदौर निवासी बबलू पिता रमेष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे ग्राम कछालिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कायस्थ पिपलिया निवासी इंदर पिता छोगालाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को २१.५० बजे गोकुलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुनगारा निवासी रामप्रसाद पिता केषरसिंह भोई (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७९० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे तलाई नाका से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले केषव पिता उमरावसिंह (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment