Thursday, April 28, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ०३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जावेद, रवि तथा अब्बू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३१५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १५.४५ बजे लाला के बगीचे के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले किषोर तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ००.१० बजे हरिफाटा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले धर्मेन्द्र तथा साहिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १६.१५ बजे अनाज मंडी के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले धनसिंह पिता नाथूसिंह तथा माणकचंद्र पिता फूलचंद्र जैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को २२.३० बजे ग्राम कैलोद करताल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले चैनसिंह पिता नारायण राजपूत (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे पुराना बस स्टैण्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पीर कराड़िया निवासी माणकचंद्र पिता बाबूलाल अग्रवाल (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १०.३० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले हरिषंकर पिता नत्थूलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment