Friday, October 23, 2015

लाखों के मोबाईल फोन की धोखाधडी कर ठगी करने वाले, तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों रूपयें के जियोनी कम्पनी के माबाईल फोन बरामद, साथीयों के साथ मिलकर टेलर ने बनाई थी ठगी की योजना,


इन्दौर 23 अक्टूबर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा लम्बित प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राईम ब्रांच इन्दौर को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री विनय पॉल द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच एवं विवेचकों को निर्देश दिए गए
      इन्दौर स्थित तिरूपती सेलकाम आर.एन.टी. मार्ग इंदौर के प्रोपराईटर प्रशांत अग्रवाल ने उनके जियोनी कम्पनी के 118 मोबाईल सेट (कीमती करीब 10 लाख रूपए) की ठगी होने का आवेदन दिया था जिस पर थाना क्राईम ब्रांच में दिनांक 13 फरवरी 2013 को ग्लोबल इंफोटेक दुकान के संचालक श्याम जैसवार के विरूद्व अप.क्र. 08/15 धारा 420 भादवि. का मामला पंजीबद्व किया गया। शुरूआत में विवेचना के दौरान आरोपी श्याम की पतारसी उसके द्वारा दिए गए मतदाता परिचय पत्र पर दर्शित पते पर 18/6 परदेशीपुरा में की गई परंतु वहां इस नाम का कोई भी व्यक्ति रहना नहीं पाया गया। आरोपियों ने ग्लोबल इंफोटेक नाम से दुकान खोलने के पहले श्याम जैसवार के इसी मतदाता परिचय पत्र का उपयोग टिन नम्बर प्राप्त करने और बैंक में खाता खुलवाने में उपयोग किया। इस तरह आरोपियों ने सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा सियागंज में ग्लोबल इंफोटेक नाम से खाता खुलवाया और उधार माल खरीदते समय इसी खाते के चैक काटकर दे दिए गए जो बाद में बाउंस भी हो गए। इस तरह प्रत्येक जगह पर पते के प्रमाण के तौर पर 18/6 परदेशीपुरा का पता दर्शाया जबकि इस जगह पर आरोपी श्याम कभी किराए से रहा करता था और तभी उसने यह मतदाता परिचय पत्र बनवाया था। बाद में मामले की पडताल करते-करते ठगो के तार दिल्ली बम्बई जैसे महानगरो से जुडे होना पाया गया जहां से कुछ जानकारीयां प्राप्त हुई। इन्हीं के आधार पर आरोपी की तलाश मंदसौर, नीमच व देवास में की गई परंतु आरोपी श्याम कहीं नहीं मिला।
      विवेचना के दौरान आरोपी के बारे में यह जानकारी मिलीं कि आरोपी गंगवाल बस स्टेंड के पीछे माली मोहल्ला में रह रहा है। उक्त सूचना की जब तस्दीक की गई तो आरोपी नकली पत्रकार बनकर48/2 माली मोहल्ला में रहना पाया गया परंतु पुलिस के पहुंचते ही मकान में ताला लगाकर वहां से फरार हो गया। पुलिस द्वारा अपने मुखबिरों को आरोपी की फोटो दिखाकर आरोपी के बारे में पतारसी करने के लिए कहा गया, इसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 23.10.15 को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि फरार आरोपी श्याम जैसवार पिता खेमचंद (50) निवासी 48/2 माली मोहल्ला छत्रीपुरा इंदौर अपने घर के बाहर आम रास्ते पर खडा है। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी श्याम जैसवार को पकडा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथीयों संतोष गुप्ता पिता रामचरण गुप्ता  (29) निवासी 21 सी कुशवाह नगर इंदौर एवं राजेश पिता सैम्युअल जार्ज निवासी श्यामनगर इंदौर के साथ मिलकर धोखाधडी करने की नियत से सुनियोजित तरीके से किराए की दुकान लेकर सपना संगीता रोड पर ग्लोबल इंफोटेक नाम से दुकान खोली और ठगी कर फरार हो गए थे। इन सब कामों में राजेश जार्ज का लडका प्रभात उर्फ रिंकू भी शामिल था। श्याम ने बताया कि मेरा काम दुकान पर बैठना होता था जबकि संतोष व राजेश माल को सस्ती कीमतों पर बेचकर ठिकाने लगा देते थे। संतोष व राजेश ग्लोबल इंफोटेक के नकली बिल प्रिंट करके माल बेचते थे। इस तरह से इन तीनों ने मिलकर लाखों रूपए की ठगी की है।
      आरोपी श्याम ने बताया कि वह कपडा सिलाई का काम करता था, परंतु रूपयों की तंगी के कारण उसे ठगी के व्यापार में उतरना पडा। प्रकरण में आरोपी राजेश जार्ज फरार है जबकि उसके पुत्र प्रभात उर्फ रिंकू जार्ज को ठगी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमतः पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि किसी भी तरह टिन नम्बर लेकर मार्केट में उधार माल आसानी से मिल जाता है। इसलिए आरोपियों ने टिन नम्बर का उपयोग करके बडी आसानी से जिओनी मोबाईल कम्पनी के व्यापारी प्रशांत अग्रवाल को ठग लिया।
      आरोपी श्याम जैसवार पर एम.आय.जी. थाने में लडाई झगडे का अपराध भी पंजीबद्व है जबकि संतोष चैक बाउंस के एक मामले में भंवरकुंआ थाने में बंद हो चुका है। पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, पुलिस द्वारा फरार आरोपी राजेश जार्ज की तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र गिरफ्‌तार किया जायेगा।  आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार क्राईमब्रांच टीम द्वारा लाखो की मोबाईल ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफा कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।

      इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


दो युवतियों को अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाले दो आरोपी वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर 23 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा दो युवतियों को अश्लील मैसेज व काल कर परेशान करने वाले दो मनचले युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने आज दिनांक 23.10.15 को आवेदन देकर शिकायत की गई कि विशाल पांचांल पिता अर्जुन पांचांल (18) निवासी गंगा नगर देवास, उसका पूर्व का परिचित होकर, उसे दोस्ती बनाये रखने के लिये दबाव बनाने हेतु अश्लील मैसेज व काल कर परेशान कर रहा है तथा उसके कुछ फोटो को अन्य लोगों को फेसबुक आदि पर भेजकर ब्लेकमैल कर रहा है।
            उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल पांचाल को मिलने हेतु बुलाकर, मौक से पकड़ा गया। जांच पर से आरोपी के विरूद्ध क्राईम ब्रांच थाना इन्दौर में आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना भंवरकुआं को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

            इसी प्रकार पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने आज दिनांक 23.10.15 को आवेदन देकर शिकायत की गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बार-बार काल कर अश्लील गाली-गलौच कर परेशान कर रहा है।
           उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त नम्बर के बारें मे पता लगाया तो वह अश्विन द्विवेदी पिता रामनारायण द्विवेदी निवासी ग्राम झलारा थाना बेटमा, आईपीएस एकेडमी स्कूल के प्रागंण इन्दौर का निकला। अनावेदक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आईपीएस एकेडमी स्कूल में काम करता है व बच्चों की फीस भरने हेतु उनके माता-पिता को फोन लगा रहा था, तो इस दौरान गलती से फोन आवेदिका को लग गया तो, आरोपी ने आवेदिका को फीस भरने हेतु बार-बार फोन कर अश्लील गाली गलौच किया गया। जांच पर से आरोपी के विरूद्ध क्राईम ब्रांच थाना इन्दौर में धारा 509 का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना संयोगितागंज को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

            उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



ब्रिलिएंट कन्वेशन सेन्टर इन्दौर में आयोजित ''मानव कल्याण के लिये धर्म'' अन्तराष्ट्रीय परिसंवाद के दौरान पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी



इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-इन्दौर शहर में दिनांक 24 से 26 अक्टूबर 2015 तक ब्रिलिएंट कन्वेशन सेन्टर इन्दौर में ''मानव कल्याण के लिये धर्म '' विषय पर एक अन्तराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अन्तराष्ट्रीय स्तर के साधु-संतो, मध्यप्रदेश के मुखयमंत्री महोदय एवं केन्द्रीय मंत्रीगण का आगमन संभावित है। इस दौरान ब्रिलिएंट कन्वेशन सेन्टर के आस-पास पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-


कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान यातायात मार्ग का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा


इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-इन्दौर शहर में मोहर्रम का सरकारी ताजिया दिनांक 24.10.15 को इमामबाडा से  15.00 बजे उठकर सुभाष चौक राजबाडा, यशवंतरोड, मच्छीबाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोतीतबेला, कलेक्टोरेट चौराहा, होता हुआ कर्बला मैदान पर आयेगा जिससे कर्बला मैदान पर एवं रास्ते में अधिक भीड़ होने की संभावना है। इस लिये यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहनों, चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा :-

1          भारी भार वाहनों का डायवर्शन :- ट्रक, आयशर, भारी भार वाहन टंसपोर्ट नगरसे चोईथराम मंडी चौराहा, उत्सव होटल रेती मंडी, फूटी कोठी चंदन नगर एवं गंगवाल होकर आ जा सकेंगे          
     
2          लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्शनः- जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भॅवरकुआ टॉवर से महूॅनाका की ओर जाना चाहते है, वह टॉवर, पलसीकर, से माणिकबाग ब्रिज होते हुये राजीव गॉधी चौराहे से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर, फूटीकोठी होते हुये महॅूनाका गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन गंगवाल, महॅूनाका से टंसपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते हैं वह वाहन  गंगवाल से चंदन नगर फूटीकोठी एवं महॅूनाके से फूटी कोठी होते हुये उत्सव होटल से राजीव गॉधी, टंसपोर्ट नगर जा सकेंगे।

3          प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महॅूनाका, अन्नपूर्णा, फूटीकोठी तरफ जाना चाहते है। वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुये केसरबाग रेल्वे क्रांिसंग से अन्नपूर्णा फूटीकोठी एवं महॅूनाका की ओर जा सकते है।

4          जब सभी ताजिये कर्बला के अंदर प्रवेश कर जायेगे तब यातायात के दबाब को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को जो महॅूनाका कीओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धि, मच्छीबाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महॅूनाका की ओर भेजा जा सकता हैं।

5          फूटीकोठी, अन्नपूर्णा रोड़ तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहनो को महॅूनाका से राजमोहल्ला, यशवंत चौक से पलसीकर होते हुये भॅवरकुआं की तरफ जा सकतें है।

6          अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटीकोठी तरफ से यशवंत रोड़ तरफ से जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को महॅूनाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नरसिंह बाजार से यशवंत रोड़ की ओर जा सकते है।


7          चार पहिया दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो भॅवरकुआ, टॉवर की तरफ जाना चाहते है वह महॅूनाका से आरटीओ रोड़ होते हुये केशरबाग रेल्वे क्रासिंग से चोइथराम होते  भॅवरकुआ एवं टॉवर आ एवं जा सकेंगे।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 37 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 23 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 12 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी, 02 गिरफ्तारी तथा 18 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 18 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी पंचम की फेल भेरूबाबा मंदिर के सामने, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 48/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी सुरेश पिता कन्हैयालाल तथा गोमा की फेल निवासी मनोज पिता छोटेलाल नाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 06 हजार 170 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम मोघडा थाना बरही जिला हजारीबाग झारखण्ड हाल गोपाल महाराज का मकान निपानिया कांकड इंदौर निवासी निजाम अंसारी पिता मोह. मकबूल अंसारी तथा 366 नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर निवासी उमारांत पिता हरिदास सालुंके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को 21.00 बजे, पंचम की फेल राधाकृष्ण मंदिर के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रमेश चौहान की दुकान आरएस भंडारी मार्ग इंदौर निवासी शुभम उर्फ अरविन्द पिता रमेश धोलपुरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 23 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी,  05 गिरफ्तारी तथा 24 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को 01 फरारी, 05 गिरफ्तारी तथा 24 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को 17.00 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा मस्जिद के पीछे बबूल के पेड के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, मोहम्मद सिद्धकी पिता अहमद नूर, यूसुफ पिता जुम्मा शाह, हैदर पिता जाकिर शाह, अशरफ पिता जाकिर शाह, करामत पिता इमाम शाह तथा मोह. शरीब पिता एहमद नूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3300 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 क्टूबर 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को, 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबूतर इमली बाजार अहाता के पीछे, ग्राउण्ड से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 195 बक्षीबाग इंदौर निवासी भूरेलाल पिता सोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2015-पुलिस थानारावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को 23.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाल कुंई मस्जिद के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 5/2 चंद्रभागा खो-खो माता वाली गली इंदौर निवासी पिन्टू पिता नारायण मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।