इन्दौर -दिनांक 21 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, May 21, 2013
36 गिरफ्तारी व 17 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 21 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मई 2013 को 36 गिरफ्तारी व 17 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुये 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 मई 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 मई 2013 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार परबंगमखेडी कोका कोला गोडाउन के पास से लाश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले गफूर, दिलीप, राजेश, पंकज तथा दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4350 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2013 को 21.00 बजे नारायण सेठ के घर के पीछे गुरूकुल कॉलोनी से लाश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मांगीलाल, साबिर, हुसैन, भंवरलाल, दिनेश, पवन तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 मई 2013- पुलिस थाना सदनबाजार द्वारा कल दिनांक 20 मई 2013 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी का घर से अवैध शराब बेचते हुये मिले 8 कमाठीपुरा निवासी विनय पिता रामदास (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मई 2013 को17.30 बजे सिरसाला राममंदिर के पास धार नाका महूं आम रोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कमल पिता इंदर (46) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देशी प्लेन शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)