इन्दौर -दिनांक 19 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, December 19, 2011
03 स्थाई, 40 गिरफ्तारी व 97 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 19 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 03 स्थाई, 40 गिरफ्तारी व 97 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुये मिले 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 19 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वाराकल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 20.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहामण्डी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नाथूराम, जगदीद्गा तथा सुरेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8000 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 13.50 बजे ग्राम हरसोला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमन, दयाद्गांकर, लालसिंह, लोकेद्गा, हरिराम, मोतीलाल, पुरूषोत्तम तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1075 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 16.35 बजे पीठ रोड़ महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भागीरथ तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 18.45 बजे नंदानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पंकज तथा लक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 13.50 बजे ग्राम हरसोला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमन, दयाद्गांकर, लालसिंह, लोकेद्गा, हरिराम, मोतीलाल, पुरूषोत्तम तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1075 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 16.35 बजे पीठ रोड़ महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भागीरथ तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 18.45 बजे नंदानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पंकज तथा लक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 19 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्विस रोड़ पालीवाल नगर इंदौर से ऑटो रिक्द्गाा क्रं. एमपी-09/टीए/3616 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी संदीप पिता महेद्गा (23) तथा रवि पिता जुगल किद्गाोर (37) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को गोकुलपुर कुटी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही गोकुलपुर निवासी रामचन्द्र पिता देवाजी बागरी (60) तथा कुनगारा निवासी पुस्करलाल पिता फकीरचन्द्र कुमावत (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1760 रूपये कीमत की 44 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को ग्राम छापरी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले तेजसिंह पिता बलिया (45) को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को ग्राम भोरासला से अवैध शराब बेचते हुये मिले रेवती काकड़ निवासी सुरेद्गा पिता भोलूसिंह (26) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को गुर्जरखेड़ा से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम भगोरा निवासी देवकरण पिता लालसिंह भील (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को गोकुलपुर कुटी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही गोकुलपुर निवासी रामचन्द्र पिता देवाजी बागरी (60) तथा कुनगारा निवासी पुस्करलाल पिता फकीरचन्द्र कुमावत (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1760 रूपये कीमत की 44 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को ग्राम छापरी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले तेजसिंह पिता बलिया (45) को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को ग्राम भोरासला से अवैध शराब बेचते हुये मिले रेवती काकड़ निवासी सुरेद्गा पिता भोलूसिंह (26) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को गुर्जरखेड़ा से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम भगोरा निवासी देवकरण पिता लालसिंह भील (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)