इन्दौर -दिनांक 19 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वाराकल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 20.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहामण्डी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नाथूराम, जगदीद्गा तथा सुरेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8000 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 13.50 बजे ग्राम हरसोला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमन, दयाद्गांकर, लालसिंह, लोकेद्गा, हरिराम, मोतीलाल, पुरूषोत्तम तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1075 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 16.35 बजे पीठ रोड़ महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भागीरथ तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 18.45 बजे नंदानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पंकज तथा लक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 13.50 बजे ग्राम हरसोला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमन, दयाद्गांकर, लालसिंह, लोकेद्गा, हरिराम, मोतीलाल, पुरूषोत्तम तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1075 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 16.35 बजे पीठ रोड़ महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भागीरथ तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2011 को 18.45 बजे नंदानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पंकज तथा लक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment