Sunday, September 17, 2017

जिलाबदर बदमाश, अवैध हथियार (चाकु) सहित, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार


                                                        
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दियें गयें, कि क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशो पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों मे सक्रिय है उनके विरूद्ध कडी कारवाई की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को अवैध हथियार चाकु सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
आरोपी हेमू उर्फ हेमंत उर्फ घोड़ीवाला पिता देवीलाल यादव निवासी मुखर्जी नगर इन्दौर, थाना बाणगंगा क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, जिला दंडाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को दिनांक 19.07.2017 से 06 माह के लिए इन्दौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित कर दिया था, लेकिनआरोपी उक्त जिलाबदर  अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र मे घुम रहा था, जिसकी सुचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस थाना बाणगंगा का मिली थी। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जिलाबदर बदमाश हेमू उर्फ हेमंत उर्फ घोड़ीवाला को थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से चाकु सहित पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न अपराध लुट, हत्या का प्रयास, मारपिट, अवैध हथियार रखना, अवैध शराब जैसे कुल 27 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 850/2017 धारा 14 म.प्र.रा सुरक्षा अधि. के तहत विधीवत गिरफ्तार किया जाकर जे आर पर जेल दाखिल किया गया ।

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेक कुमार सोनी, सउनि रिषीराज चतुव्रेदी, सउनि आर.के भदौरिया व आर. 1933 राममिलन की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

कर्जा चुकाने तथा अय्याशी का शौक पूरा करने के लिये चोरी करने वाला आरोपी पुलिस थाना चन्दन नगर की गिरफ्त में आरोपी से कम्प्यूटर, लैपटॉप तथा एलईडी टीवी सहित कुल 3,00,000 का माल बरामद।



इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017- शहर मे हो रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने व आरोपियों की धरपकड़करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह तथा अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्वेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर के द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को दिये।
उक्त निर्देश पर पुलिस थाना चदंन नगर की पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति  लैपटॉप, कम्प्यूटर सिस्टम तथा एलईडी टीवी कम किमत में बैचने की बात फुटीकोठी चौराहे पर लोगों से कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम अंतर सिंह पिता मेहताब सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ए सेक्टर प्रजापत नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति से सामान का पुछने पर गंगा नगर में रहने वाले साथी राजू पिता श्रीराम उर्फ शिवराम रायकवार निवासी गंगा नगर इंदौर के घर रखे होना बताया, कडाई से पूछताछ करने पर अंतरसिंह ने बताया कि मैने उक्त सामान चोरी कर राजू को बेचा है, एवं कुछ सामान मेरे पास है। आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर कर्जा होना, तथा अय्याशी का शौक पूरा करने के लिये कीमती सामान चोरी कर कम कीमत में बेच देना बताया। पुलिस टीम द्वारा अंतर सिंह एवं राजू से कुल तीन लैपटॉप, दो कम्प्यूटर सिस्टम और दो एलईडी टीवी जिनकी कुल किमत  3,00,000/- (तीन लाख) रूपये का इलेक्ट्रानिक सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अंतर सिंह पूर्व से शातिर अपराधी है। जिस पर नकबजनी एवं वाहन चोरी जैसे कुल डेढ दर्जन से अधिक अपराध थाना एरोड्रम, चंदन नगर, मल्हारगंज, छत्रीपुरा तथा खजराना में पंजीबध्द है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य नकबजनी एवं चोरी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उप निरी.बृजराज प्रजापति, सउनि. अनार सिंह जाधव, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया  की महत्वपुर्ण तथा सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 17 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 171 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 सितंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 04 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छीतू माली की धर्मशाला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनिल पिता कमल किशोर बरोठिया, जीतू पिता कैलाश कुशवाह, प्रदीप पिता ज्योतिप्रसाद तिवारी, सुजीत पिता नत्थुलाल चौहान, रितेश पिता रामआसरे, कैलाश पिता रामसेवक यादव, धर्मेन्द्र पिता नारायण जायसवाल, राजदेव पिता सुखदेव राजपूत तथा रमेश पिता ब्रजलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10460 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 15.40 बजें, रोड़ नं. 11नंदानगर युकोट टेलर्स के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 21 जनकपुरी कालोनी इन्दौर निवासी चेतन पिता नंदकिशोर गीते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध जहरीली शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवन राम नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 17/40 सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी बंटी उर्फ आकाश पिता सूरज पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास बाणगंगा नाका़ सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 124/2 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी हेमू उर्फ हेमन्त पिता देवीलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




इन्दौर- दिनांक 17 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

07 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितंबर 2017 का 07 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए खेलते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर पैलेस कालोनी एवं सहज रेसीडेंसी फ्लेट नं. 201 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष पिता पन्नालाल रूपाले, बलीराम पिता कन्हैया गंधारे एवं जगदीश पिता मदनलाल कोटे तथा सहज रेसीडेंसी से सोनिया पति राजकुमार लाडवानी, हितेश पिता हुकुमचंद रामचंदानी, सुनिता पति नरेश चेलानी, आरती पति सोभराज जैसवानी, पुष्पा पति किशन भाटिया, नीता पति मुरलीधर जैसवानी तथा सरिता पति मनीष तलरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 10400 रू. नगदी व ताश पत्तें व टोकन आदि बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बोरखेड़ी किशनगंज निवासी मुकेश पिता जगदीश परमार, हरनियाखेड़ी किशनगंज निवासी कौशल्या पिता जगदीश कौशल तथा गायकवाड़ निवासी मुकेश पिता रमेश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3360 रूपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 15.30 बजें, राधानगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 10 राधानगर इंदौर निवासी संगीता पति मनीषकुमार जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 17.00 बजें, शिवनगर सिमरोल सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिवनगर सिमरोल निवासी संतोष पिता छगन राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 20.30 बजें, मालीखेड़ी कांकड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मालीखेड़ी कांकड़ अम्बामोलिया निवासी शोभाराम पिता घीसालाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2017 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कुम्हार भट्‌टी पालदा़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हिम्मत नगर पालदा निवासी झोनू उर्फ सुनिल पिता प्रकाश परदेशी  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।