इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे अपराध एवं
अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दियें गयें, कि
क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशो पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों
मे सक्रिय है उनके विरूद्ध कडी कारवाई की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को अवैध हथियार चाकु सहित
गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
आरोपी हेमू उर्फ
हेमंत उर्फ घोड़ीवाला पिता देवीलाल यादव निवासी मुखर्जी नगर इन्दौर, थाना बाणगंगा क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को
अंजाम दे रहा है। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, जिला दंडाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को दिनांक 19.07.2017 से 06 माह के लिए इन्दौर जिले की राजस्व सीमा
से निष्कासित कर दिया था, लेकिनआरोपी उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र मे घुम रहा था, जिसकी सुचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस थाना बाणगंगा का मिली थी। जिस पर
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जिलाबदर बदमाश हेमू उर्फ हेमंत उर्फ घोड़ीवाला को
थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से चाकु सहित पकड़ा गया। आरोपी के
विरूद्ध विभिन्न अपराध लुट, हत्या का प्रयास, मारपिट, अवैध हथियार रखना, अवैध
शराब जैसे कुल 27 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध
अपराध क्र. 850/2017 धारा 14
म.प्र.रा सुरक्षा अधि. के तहत विधीवत गिरफ्तार किया जाकर जे आर पर जेल दाखिल किया
गया ।
उक्त कार्यवाही मे
वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेक कुमार सोनी, सउनि रिषीराज चतुव्रेदी, सउनि आर.के भदौरिया
व आर. 1933 राममिलन की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका
रही ।
No comments:
Post a Comment