Friday, December 27, 2019

डरा-धमका कर ब्याज से रुपये वसूल करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में



इंदौर- दिनांक 27 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा शहर में लोगों को अवैधानिक रूप से ब्याज के नाम पर परेशान करने वाले सूदखोरों सें संबंधित शिकायतों व प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ त्वारित व प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित दिया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जो़न-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जूनी इंर्दार द्वारा एक महिला को डरा धमका कर अवैधानिक रूप से ब्याज से रूपयें वसूलने वाले दो सूदखोरों को पकड़ा गया है।

                उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा एक महिला आवेदिका की लिखित शिकायत पर से अनावश्यक रूप से परेशान कर व उसे डरा धमका कर अवैधानिक रूप से ब्याज से रूपयें वसूलने वाले दो आरोपियों 1. जगजीत सिंह राजपाल पिता ज्ञान सिंह राजपाल उम्र 63 साल निवासी 519 खातीवाला टैंक इन्दौर तथा 2. मुशब्बर मुंशी पिता मजहर मुंशी उम्र 42 साल निवासी 104 नंदनवन कालोनी इन्दौर के खिलाफ अप. क्रमांक 490/2019 धारा 384,386,506,34 भादवि एवं 3/4 म.प्र.ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 1937 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर, दोनो आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर दिनांक 29.12.2019 तक पुलिस रिमाण्ड लिया गया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जावेगी।




· थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के लिस्टेड व शातिर बदमाश कृष्णपाल उर्फ डॉन के विरूद्ध की गयी रासुका की कार्यवाही




·        आरोपी कृष्णपाल उर्फ डॉन, शहर के चर्चित चीनू सिकरवार हत्याकाण्ड तथा आनंद कुशवाह हत्याकाण्ड में है मुख्य आरोपी
                 
इंदौर- दिनांक 27 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व)  मोहम्मद युशुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व डॉ. प्रशान्त चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन में थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान उम्र 41 साल नि. 1409/24 नंदानगर इन्दौर जिसके विरूद्ध थाना क्षेत्र में हत्या एव हत्या के प्रयास जैसे गम्भीर कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है, के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है
      बदमाश कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान शहर के चर्चित चीनू सिकरवार हत्याकाण्ड तथा आनंद कुशवाह हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी है । कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान अपराध करने का अभ्यस्थ अपराधी है जो लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली कर रहा था । इसके भय के कारण लोग सामने आकर रिपोर्ट नहीं कर पा रहे थे । क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर से वारण्ट प्राप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया है ।



बिना सुरक्षा उपकरण आभूषणों के कारखाना संचालित करने वाले संचालकों के विरुद्ध, पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। कारखाना संचालकों ने है अपने यहां कार्य करने वाले कारीगरों की भी नहीं दी थी थाने पर जानकारी।




इंदौर- दिनांक 27 दिसंबर 2019- सराफा क्षेत्र मे संचालित आभूषणो के कारखानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये बिना कारखाना संचालको द्वारा बहुमंजिला काँम्पलेक्स के बंद कमरो मे गैस सिलेण्डरो का उपयोग कर खतरनाक स्थिति मे आभूषणो का निर्माण किया जा रहा था । जिसके कारण से गैस सिलेण्डर मे कभी भी अग्नि या विस्फोट होकर के बडी घटना घटित हो सकती है साथ ही यह भी सूचना मिल रही थी कि उक्त कारखाना संचालको द्वारा उनके यहाँ कार्य करने वाले कारीगरो/नौकरो की विधिवत सूचना भी थाने पर नही दी जा रही है ।

           अत : बरिष्ठ अधिकारियो के निर्दशानुसार उक्त सूचना की तस्दीक हेतु कल दिनांक 26/12/2019 को थाना प्रभारी सराफा श्री आर एऩ एस भदौरिया मय बल के साथ रवाना होकर धान गली , झँवर काँम्पलेक्स व दिवाकर काँम्पलेक्स मोरसली गली स्थित कारखानो को चेक किया गया जहाँ चैकिंग की गई तो कारखाना संचालको 1सुशांत पिता जयदेव सामन्त उम्र 45 साल नि.गाँव सूरतपुर थाना दासपुर जिला मेदनीपुर पश्चिम बंगाल, 2.जगन्नाथ हजरा पिता सादन हाजरा उम्र 48 साल नि. ग्राम सूरतपुर थाना दासपुर जिला मेदनीपुर पश्चिम बंगाल, 3.शेख कमालुद्दीन पिता शेख अय्यूबनबी उम्र 34 साल नि.ग्राम सोनाडांगा थाना मेमारी जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल, 4.कार्तिक बेरा पिता भूतनाथ बेरा नि. ग्राम गुरली थाना दासपुर पश्चिम बंगाल व 5.भास्कर द्वारी पिता श्री धर द्वारी उम्र 28 साल नि.नन्दन पुर थाना खाना पुल जिला हुगली पश्चिम बंगाल द्वारा बंद कमरो मे कारखानो मे गैस सिलेण्डर का उपयोग कर आभूषण बनाने का काम होता पाया गया जहाँ अग्नि या विस्फोटक की स्थिति मे कोई सुरक्षा या बचाव के उपयुक्त साधन नही पाये जाने से तथा कारखाना संचालको द्वारा अपने यहाँ कार्य करने वाले नौकरो की जानकारी थाने पर नही देने से अपराध धारा 285,286,188 भादवि के पंजीबद्ध किये जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 27 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 91 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 08 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा रामदेव मंदिर के पीछे बिजली के खंबे की लाईट के उजालें मे लाला का बगीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, हीरालाल मंगल, नवीन बिहारी प्रसाद, आबिद पिता बाबु खान, प्रदीप पिता अनिल सेवलिया को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सी सेक्टर पावर हाउस के पास रूवीना रद्दी भंगार निवासी दलसेर और नरवल निवासी कैलाश पिता काशीराम चैहान और 32/01 कर्मा नगर निवासी गोलू उर्फ मनोज को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के पास आर टी ओ रोड नायता मुडंला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, हिम्मत पटेल, रईस पटेल, रफीक, शब्बीर पटेल, इस्लाम पटेल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी पुल के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 11 छोटी खजरानी निवासी धमेंद्र को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पीछे खाली मैदान से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 233/4 सोलंकी नगर निवासी अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल डुल के पीछे गार्डन बिचैली मर्दाना रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 151 संचार नगर कनाडिया रोड निवासी गौरव जाधव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बागरी मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, चमार मोहल्ला हातोद निवासी पकंज चैकसे को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जायका होटल के पास बेटमा फोरलेन रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, आवास कालोनी बेटमा निवासी राहुल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 01.10 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेशन से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, शांतिपुरा शिशु कुवंर स्कुल के पास देवास निवासी असलम शेख को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 15 से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, 14 स्कीम न 14 मुसाखेडी इंदौर निवासी राकेश को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, लाबरिया भेरू निवासी रवि पिता सजन को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतूर जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्बन हाट गेट के सामनें और सुदामा नगर झोपड पट्टी कालका द्वार के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, गली न 02 माली मोहल्ला थाना छत्रीपूरा निवासी आयुष और 179 व्यास नगर थाना चदंन नगर निवासी राजेश वर्मा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।