Friday, December 27, 2019

डरा-धमका कर ब्याज से रुपये वसूल करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में



इंदौर- दिनांक 27 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा शहर में लोगों को अवैधानिक रूप से ब्याज के नाम पर परेशान करने वाले सूदखोरों सें संबंधित शिकायतों व प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ त्वारित व प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित दिया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जो़न-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जूनी इंर्दार द्वारा एक महिला को डरा धमका कर अवैधानिक रूप से ब्याज से रूपयें वसूलने वाले दो सूदखोरों को पकड़ा गया है।

                उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा एक महिला आवेदिका की लिखित शिकायत पर से अनावश्यक रूप से परेशान कर व उसे डरा धमका कर अवैधानिक रूप से ब्याज से रूपयें वसूलने वाले दो आरोपियों 1. जगजीत सिंह राजपाल पिता ज्ञान सिंह राजपाल उम्र 63 साल निवासी 519 खातीवाला टैंक इन्दौर तथा 2. मुशब्बर मुंशी पिता मजहर मुंशी उम्र 42 साल निवासी 104 नंदनवन कालोनी इन्दौर के खिलाफ अप. क्रमांक 490/2019 धारा 384,386,506,34 भादवि एवं 3/4 म.प्र.ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 1937 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर, दोनो आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर दिनांक 29.12.2019 तक पुलिस रिमाण्ड लिया गया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जावेगी।




No comments:

Post a Comment