Monday, January 23, 2017

इन्दौर पुलिस के उप पुलिस अधीक्षको के अनुविभागों का पुनर्गठन


इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-इन्दौर जिले को नये अधिकारीगण प्राप्त होने तथा हाल के दिनों में अपराधों की संख्या के अनुपात में नये थानों की संख्या में भी वृद्धि हुई हैं।  अतः उप पुलिस अधीक्षकों के अनुविभागों का पुनर्गठन किया जाकर पूर्णतः अस्थाई रूप से निम्नानुसार कार्य विभाजन किया जाकर उप पुलिस अधीक्षकों को पदस्थ किया जाता है :-
1.         सुश्री हेमलता अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नगर पुलिस अधीक्षक, गांधी नगर का प्रभार सौंपा जाता है। उनके पर्यवेक्षण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पश्चिम जोन-2 रहेंगे एवं वे पुलिस अधीक्षक पश्चिम के पर्यवेक्षणाधीन रहकर कार्य करेंगे।

2.         श्री विजय सिंह पंवार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, जिला पुलिस कार्यालय के कार्यों के साथ-साथ पुलिस थाना सिमरोल एवं खुडेल के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। उनके पर्यवेक्षण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू रहेंगे एवं वे पुलिस अधीक्षक पश्चिम के पर्यवेक्षणाधीन रहकर कार्य करेंगे।


इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी चैकिंग 



इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली और अधिक सुदृढ़ करने के उद्‌देश्य से तथा इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की चैंकिंग की जा रही है।
इस कड़ी में आज दिनांक 23.01.17 को बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में - रेलवे स्टेशनजिला कोर्ट परिसर एवं राधास्वामी सत्संग स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंगबी.डी.डी.एस. टीम द्वारा पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।




इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 23.01.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, श्री विनय कुमार अग्निहोत्री एवं श्री डी.के. रावत अनुविभागीय अधिकारी सनावद औंकारेश्वर परियोजना खंडवा के साथ संवाद किया गया।

श्री विनय कुमार अग्निहोत्री के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है-

1.     इंदौर पुलिस की पहल  ''संवाद'' काफी प्रशंसनीय है। शेष अन्य जिलो को भी इस पहल को लागू करना चाहिये जिससे पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जा सके।
2.     यातायात व्यवस्था में पूरी तरह से सख्ती होना चाहिये। यातायात पुलिस द्वारा जो ई-चालान की कार्यवाही की जाती है, जिसमें संबंधित व्यक्ति के पास चालान लगभग 3-4 माह बाद पहुंचता है जिससे ई-चालान की कार्यवाही का प्रभाव लगभग खत्म हो जाता हैं। इस संबंध में ई-चालानी कार्यवाही त्वरितगति से किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें साथ ही मौके पर नियमों का उल्लघंन करने पर चालानी कार्यवाही का प्रभाव पड़ेगा।
3.       ड्रंक एंड ड्राईव को रोकने के लिये शहरी व ग्रामीण पुलिस थानों एवं शहर के बाहरी पुलिस थानो जैसे राजेन्द्रनगर, राऊ, कनाडिया इत्यादि के पुलिस थानों में भी ब्रेथ-एनालाईजर प्रदान किये जाये जिससे रोड एक्सीडेंट पर लगाम लगाई जा सके।
4.        यातायात सुरक्षा सप्ताह साल में एक बार मनाया जाता है। इस संबंध में सुझाव है कि सुरक्षा सप्ताह साल में त्रेमासिक मनाया जावे और सुरक्षा सप्ताह में सोसायटी के लोगों, स्कूली बच्चों के अभिभावक तथा अन्य इंजिनियर एंव नवयुवकों को भी शामिल किया जावे।  

श्री डी.के. रावत के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है-

1.     श्री रावत द्वारा अपने संवाद की शुरूआत आम जन के लिये एक पंक्ति से की गई '' ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, कृपया शराब पीकर वाहन ना चलाये'' । इसके उपरांत उनका सुझाव है कि कार्यालय से जो लिफाफे तैयार होते है तथा शासकीय पत्रों में एवं विजिटिंग कार्ड में एक सील लगाई जावे **Safe Drive, long life- Drive safety** जिससे शासकीय कर्मचारियों में यातायात जागरूकता लाई जा सके। इस हेतु उन्होनें एक सील भी कार्यालय को दी गयी।
2.     श्री रावत का समस्त समाचार पत्रों से अनुरोध है कि वे प्रत्येक दिन कम से कम एक स्लोगन अपने पाठको की सड़क सुरक्षा हेतु अवशय प्रिंट करें तथा व्यापारी जो कैरी बैग तैयार करते है वह भी अपने बैग पर एक स्लोगन अवश्य छापे तथा पेट्रोल पंप वाले भी अपने बिल में नीचे एक स्लोगन प्रिंट करे और ए.टी.एम. तथा टोल टेक्स नाको पर भी इस तरह के स्लोगन लगाये जाये जिससे आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सकें।
3.     श्री रावत का यह भी सुझाव है कि शहर में रोड किनारे जो भी होर्डिंग्स एवं विज्ञापन लगाये जाये उनमें नीचे एक लाईन का स्लोगन यातायात जागरूकता का अवश्य लगाया जाये ।


इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक एवं प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, यातायात पुलिस द्वारा ई-चालानी कार्यवाही के चालान संबंधित व्यक्तियों को शीघ्र पहुंचाने की व्यवस्था किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये। ब्रेथ एनालाईजर हेतु पुलिस मुखयालय भोपाल को पत्र लिखे जाने एवं शहर के समस्त पुलिस थानों में ब्रेथ एनलाइजर उपलब्ध किये जाने तथा कार्यालय में सभी शासकीय लिफाफो पर यातायात स्लोगन सील को आज से ही लगाये जाने संबंधी निर्देश दिये गये।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 23 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

24 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड नं. 3, इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, ललित पिता विश्वनाथ मराठा, नरेन्द्र पिता दीनदयाल आर्य, प्रकाश पिता रामदास वर्मा तथा राजेश पिता बाबूलाल उर्फ रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 22.25 बजे, संघवी कॉलेज की दीवार के पास कनाडिया, इंदौर, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, ग्राम झलारिया निवासी गिरधारी पिता कनिराम को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलीं, पटेल नगर चमार मोहल्ला निवासी मंजूबाई पति लक्ष्मण, कर्बला कुआ के पास पटेल नगर निवासी प्रियंका पति धमेन्द्र तथा पटेल नगर निवासी सुनीता बाई पति धमेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 21.00 बजे, ईंट का भट्‌टा ढाबली, इंदौर से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलीं, ईंट का भट्‌टा ढाबली निवासी अशोक पिता राधेश्याम प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याणमील नाका, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 318 जनता क्वाटर स्टेडियम ग्राउण्ड नंदा नगर निवासी शुभम पिता सभाजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 23 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जोअपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 14 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल का खेत नर्मदा रोड राऊ, इंदौर, से  ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोह. अमीन पिता अब्दुल सेफी, समर पिता शरीफ तथा गफूर पिता सकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तेबरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी भैंसलाय हनुमान मंदिर से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलें, जूनी भैंसलाय निवासी दिनेश पिता बद्रीलाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 12.30 बजे, शक्ति वाटिका के सामने गवली पलासिया, से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलें, द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी छोटेलाल पिता औंकार बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध बीयर जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2017 को 16.40 बजे, चंद्रावतीगंज कांकड, से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलें, यही के रहने वाले दिनेश पिता रणजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।