इन्दौर-दिनांक
28 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 73
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
23
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27
दिसम्बर 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाहीकी गई।
06
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 92 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 28 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को 06
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 92 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर महाराजा होटल के पास छोटी ग्वालटोली सें सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13/2 एशियन टावर छोटी ग्वालटोली इन्दौर
निवासी जितेंद्र मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 510
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को 19.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी पान सदन के पास रिक्शा
स्टेंड खजरानी सें सट्टे की गतिविधियों मेलिप्त मिलें, आई 544
एलआईजी कालोनी निवासी अंकुश पिता आनंद राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता स्व मदनलाल मालविय, मनीष
पिता दयालसिंह गिन्नोर, सजंय पिता राजू गोस्वामी, संदीप
पिता सीताराम, लोकेंद्र पिता यशवंत परमार, देवेंद्र
पिता कृष्ण गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते
बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को 21.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली दरगाह मैदान खंबें के
नीचें खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, समीर
पिता अफजल खान, आफताब पिता रईस खान, मो आजम पिता शेर
मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 570 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27
दिसम्बर 2018 कों 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कालिका ढाबें के पीछें ग्राम उमरिया से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम उमरिया इंदौर निवासी शोभाराम
पिता सरदार सिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 27 दिसम्बर 2018 कों 20.55 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी मल्टी कें सामनें मैदान में से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, अहीरखेडी गांव कैलाश चौधरी के मकान कें
पीछें इन्दौर निवासी राहुल पिता जगदीश लुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल
दिनांक 27 दिसम्बर 2018 कों 22.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के हरियाखेडी फाटा देपालपुर रोड से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, रेल्वे फाटक के पास चंद्रावतिगंज
इन्दौर निवासी शिवचंद्र पिता त्रिलोकचंद्र को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से
400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
27 दिसम्बर 2018 को 14.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अंमित चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
269
ऋषि पैलेस गली न 5 इंदौर निवासी शैलेंद्र पिता सुरेश बघेल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27
दिसम्बर 2018 को 13.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी गेट के ंपास धार रोड से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यु फ्रेंडस कालोनी गोल्डन अकेंडमी कें पास
बाली गली चदंन नगर इंदौर निवासी अफजल पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27
दिसम्बर 2018 को 19.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछें बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 151/11 लाल गली कोली
मोहल्ला परदेशीपुरा निवासी अमन पिता सुरेश गौहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27
दिसम्बर 2018 को 17.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास पिपल्या कुमार इन्दौर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 248 बापु गांधी नगर देवास नाका निवासी
जितेंद्र पिता जितेंद्र बसोड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
27 दिसम्बर 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल माताजी मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 136 शांती नगर छोटा बांगडदा रोड निवासी
संदीप उर्फ संजू पिता गंगाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
मादकपदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27
दिसम्बर 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम पुलिस लाईन के पीछें 60 फीट रोड इन्दौर
से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 132 कान्य कुज नगर
एरोड्रम निवासी आसुतोष पिता संतोष पांडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।