Friday, December 28, 2018

• मोबाइल चोरी व लूटपाट करने वाली गैंग, पुलिस थाना भवंरकुआ की गिरफ्त में • शातिर बदमाशों ने दिया था, थाना भवंरकुआ में एक चाकुबाजी की घटना को भी अंजाम • आरोपियों के कब्जें से 25 मोबाईल व 2 लेपटॉप जप्त


·
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेंतू, शहर में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगानें  तथा आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गए है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा थाना प्रभारी भवंरकुआं श्री संजय शुक्ला के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये।
पुलिस थाना भवंरकुआं पर दिनांक 28.08.18 को फरियादी हर्ष यादव पिता मनोज यादव निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग व्दारा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दो अज्ञात बदमाशो व्दारा फरियादी व सुदीप वर्मा को चाकू मारकर चोंट पहुंचाई व जान से मारने की धोश दी, उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना भवंरकुआं पर अप.क्र. 559/18धारा 323, 324, 294, 506, 34 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम सें प्राप्त सूचना पर होल्कर कॉलेज के पास पूल के नीचे से आरोपी राहुल उर्फ मनीष पिता शेरसिंह पंवार उम्र 20 साल निवासी 175 गुलाब बागकालोनी देवास नाका इन्दौर व आकाश पिता रमेश चौधरी उम्र 20 साल निवासी 22-बी, विष्णु विहार कालोनी मालवीय पैट्रोल पम्प के पास इन्दौर, को मय चाकू, लेपटॉप व चार मोबाईल फोन के साथ पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से पुछताछ करनें पर उक्त अपराध करना स्वीकार किया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर चाकू लेपटॉप व मोबाईल फोन जप्त किया। आरोपी आकाश एवं राहुल से पूछताछ करनें पर उनके व्दारा उनके साथी इकबाल के साथ मिलकर थाना भंवरकुंआ व इन्दौर शहर में अन्य स्थानों से मोबाईल फोन लूटना बताया। आरोपी आकाश व राहुल एवं इकबाल पिता अब्दुल हुसैन उम्र 32 साल निवासी 470 एम.जी. रोड इन्दौर से कुल 25 मोबाईल फोन व 2 लेपटॉप जप्त किये गये।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री सजंय शुक्ला, सउनि. रमेशसिंह कुशवाह, प्रआर. 165 सुमेरसिंह आर. 1719सुधीर, आर. 1360 किशोर, आर. 1690 राहुल, आर. 1606 धर्मेन्द्र यादव, आर. 3379 अर्जूनसिंह की सहरानिय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment