इन्दौर-दिनांक
29 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 34
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
01
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28
दिसम्बर 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. केतहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 02
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28
दिसम्बर 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टज्ञकीज के पास सें सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 363 प्रफुल्ल टॉकिज के पीछें इन्दौर निवासी मोहन
पिता रामगोपाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 15.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परमशांती भवन के नीचें राम लक्ष्मण
बाजार सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्तमिलें, 15/2 कडाव घाट
निवासी अब्दुल हफीज पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 390
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28
दिसम्बर 2018 कों 15.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भुसा मंडी चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
413
कृष्णबाग कालोनी इंदौर निवासी लखन पिता रामेश्वर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 1 लीटर क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 21.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी मालानी किराना दुकान के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 72 कुदंन नगरइंदौर निवासी सुखदेव पिता
लालू बागेशर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
28 दिसम्बर 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला गोदी के झाड के नीचें इन्दौर से अवैध
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 11 अहिल्या पल्टन
इन्दौर निवासी नफीस पिता बसीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment