Tuesday, October 15, 2019

''आदर्श मार्ग'' पर आज आईपीएस एकेडमी के वॉलिंटियर्स द्वारा, वाहन चालकों को स्टॉप लाइन पर रूकनें, सीटबेल्ट व हेलमेट लगानें हेतु प्रेरित किया।

                                                                                                                                                                                                     इंदौर- दिनांक 15 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की गई है।
इसके अन्तर्गत शहर के यातायात में सुधार, लोगों की भागीदारी से सुनिश्चित करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर  के निर्देशन में ''विजन 2022'' के दूसरे चरण के तहत पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। 
      इसी क्रम में आज दिनांक 15.10.19,  मंगलवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर आईपीएस एकेडमी के (महिला/पुरुष) 110 वॉलेंटियर द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।
वालंटियर्स द्वारा आज विशेष रूप से लेफ्ट टर्न खाली रखना, लालबत्ती होनें पर स्टाप लाईन पर रूकना तथा सीटबेल्ट व हेलमेट लगानें हेतु प्रेरित किया गया। वॉलंटियर्स ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए  वाहन चलाने हेतु निर्देशित करने में पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रेरित कर रहे है।





इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया जोन स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन




इन्दौर दिनांक 15 अक्टुबर 2019 - राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा विभिन्न स्तरों पर पुलिस कर्तव्य और मानव अधिकार एक दुसरें के पूरक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करानें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आज दिनांक 15 अक्टुबर 2019 को अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री वरूण कपूर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व पुलिस अधीक्षक मुखयालय सूरज वर्मा के निर्देशन मे मानवाधिकार विषय पर जोन स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस सभागृह इन्दौर मे आयोजित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में जोन के विभिन्न जिलो से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता घोषित किये गये 14 पुलिसकर्मीयों/अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
                उक्त आयोजन मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री सूरज वर्मा, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, श्रीमती रचना जौहरी वाक्‌ प्रोडक्शन हाउस, जुरी सदस्य श्री अभिषेक सिसोदिया एवं बिग एफएम के सीनियर स्क्रिप्ट राइटर श्री रोहित झांसीवाला सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
                प्रतियोगिता के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता मेंपुलिसकर्मियों ने अपराध को रोकनें तथा उसकों लेकर बनायें गए मानव अधिकार पर प्रकाश डाला गया। प्रतियोगिता में निर्णायकगणों द्वारा मानवाधिकार विषय पर पक्ष एवं विपक्ष दोनों द्वारा प्रस्तुतीकरण को सुनकर, प्रतिभागियो द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रस्तुतिकरण तथा अपनी बात रखनें के लिए अंक दिये गयें। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकगणों के द्वारा प्रतिभागियों के तर्के को सुनकर निर्णय दिया गया। जिसमें निम्नलिखित प्रतिभागी राज्यस्तर के लिए चयनित किये गये है-
 पक्ष-                             
1. श्री सुनील शर्मा, निरीक्षक, थाना प्रभारी राजेंद्र नगर जिला इन्दौर
2. श्री अनुपम तिवारी, आर 1075 जिला धार
3. श्री दीपक गुप्ता, आर 833 जिला खंडवा

विपक्ष-
1. श्री सुमंत सिंह, यातायात इन्दौर
2.सुश्री राजमोहिनी गौंड, मआर 738 जिला खंडवा
3. श्री महेंद्र वैष्णव, आर 879 खरगोन




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 15 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 190 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को 07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 190 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली वाईन शाप के सामनें कनाडिया बायपास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ब्लाक ए मन 324 आईडिया मल्टी भुरी टेकरी निवासी अभिषेक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदा नगर गोल स्कुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 1500/20 नंदानगर परदेशीपुरा निवासी संजय उर्फ संजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांतिनगर चौराहा मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 11/1 अमन नगर मुसाखेडी निवासी विजय उर्फ विज्जु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।