इसके
अन्तर्गत शहर के यातायात में सुधार,
लोगों की भागीदारी से सुनिश्चित करने की योजना को मूर्त रूप देने के
लिए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर
के निर्देशन में ''विजन
2022'' के दूसरे चरण के
तहत पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के
रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज
एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये
जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 15.10.19,
मंगलवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर आईपीएस एकेडमी के
(महिला/पुरुष) 110
वॉलेंटियर द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व
सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।
वालंटियर्स
द्वारा आज विशेष रूप से लेफ्ट टर्न खाली रखना, लालबत्ती होनें पर स्टाप लाईन पर रूकना तथा सीटबेल्ट व हेलमेट लगानें
हेतु प्रेरित किया गया। वॉलंटियर्स ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन
चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए
वाहन चलाने हेतु निर्देशित करने में पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए
प्रेरित कर रहे है।
No comments:
Post a Comment