Monday, May 27, 2019

· शातिर लुटेरा क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        आरोपी बायपास रोड पर अपने साथीगण आरोपियों के साथ चाकू दिखाकर करता था राहगीरों से लूट।
·        लसूडिया थाने के प्रकरण में चल रहा था फरार, टीम ने पतारसी कर धरदबोचा।
·        आरोपी पर विभिन्न थानों में दर्ज है लूट, चोरी व डकैती के कई अपराध।

इंदौर- दिनांक 27 मई 2019-शहर के विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे उद्‌घोषित ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेद्गा कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसूड़िया के अपराध क्रमांक 566/19 धारा 327,294,506,34 भादवि में में फरार आरोपी राहुल उर्फ रिंका पिता अजय मेहरा उम्र 18 साल निवासी- 169 पंचम की फेल इंदौर, अपने साथियों के साथ लगातार बायपास रोड क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाईल, पर्स, पैसे आदि छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आरोपी राहुल उर्फ रिंका पिता अजय मेहरा की तलाश कर उपरोक्त प्रकरण में फरार होने पर उसे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा थाना लसूड़िया क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया।  आरोपी ने बायपास क्षेत्र में अपने अन्य साथियों ईशवर एवं विशाल के साथ मिलकर बायपास रोड पर चाकू दिखाकर लूट की घटना कारित की थी,. जिसमें आरोपियों की पहचान सुनिशचत होने पर इसके एक साथी विशाल को पुलिस टीम ने तत्समय पतारसी कर पकड़ लिया था किंतु उपरोक्त प्रकरण में आरोपी रिंका तथा ईद्गवर लगातार फरार चल रहे थे।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथी दारान आरोपियों के साथ मिलकर बायपास क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया हैं जिसमें मोबाईल छीनने/झपटने के साथ चाकू दिखाकर पैसे छीनने की घटनाएं शामिल हैं। आरोपी राहुल उर्फ रिंका एवं ईद्गवर पर चोरी व लूट के कई अपराध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं। दोनों आरोपी कई वर्षों से साथ मिलकर चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं जिसमें कई बार जेल की हवा भी खा चुके हैं। दोनों ने अपने साथअन्य लोगों को भी इस काम में शामिल कर लिया है व पूरी गैंग बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपी राहुल पर पूर्व में भी वर्ष 2017 में थाना तुकोंगज में अपराध क्र 468/17 धारा 392 भादवि व थाना परदेशीपुरा में भी लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा चुका है। आरोपी से अन्य वारदातों व उसके साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



· बिहार के मोतिहारी जिले का ठग गिरोह क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·         स्कीम के तहत बैंक में रूपयों को जमा कर दोगुना करने और स्वयं के लाखों रूपये जमा करने का लालच दे कर करते थे ठगी।
·         आरोपियों के पास से 07 मोबाईल फोन 04 एटीएम कार्ड और 22 हजार रूपये नगदी सहित लाखों के हिसाब किताब की जमा पर्चियां बरामद।
·         आरोपी ठग प्रतिदिन लिमिट के हिसाब से अपनी पत्नी व अन्य रिश्तेंदारों के खातों में ठगी की राशि करते थे ट्रान्सफर।
·         गिरोह के गिरफ्तार 05 सदस्यों में 01 व्यक्ति इंदौर का भी शामिल, शहर में बैंकों तक लाने-ले जाने एवं गिरोह के रहने के इंतजाम का जिम्मा था इंदौर वासी आरोपी के पास।


इन्दौर- 27 मई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा बैंक खातो में रूपये जमा करवाकर राशि दुगने होने का लालच देकर रूपयें ऐंठकर, जालसाजी व छलपकटपूर्वक ठगी एवं धोखाधड़ी की वारदातो को अंजाम देने वाले ठग गिरोह की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके सें प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। 
           
          क्राईम ब्रांच इंदौर में बैंक खातों में रूपये जमा करवाकर रुपयों को दुगुने करने के नाम पर हो रही ठगी करने वाले गिरोह के संबध में पिछले काफी समय से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी आशय की एक शिकायत फरियादी ओमप्रकाश पिता गंगाराम जाट उम्र 22 साल निवासी माखन चौधरी की मल्टी रंगवासा फाटा राऊ जिला इंदौर के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर के समक्ष में की गयी थी। उक्त शिकायत पत्र में आवेदक ने लेख किया था कि जब वह एबी रोड राउ स्थित यूकों बैंक में बचत किये हुये 22000/- रूपये जमा करने के लिये पँहुचा तो वहां पर 02 व्यक्ति बैंक के बाहर खड़े मिले जिन्होनें आवेदक के रूपयों को स्कीम के तहत जमा कराकर दो गुने हो जाने का प्रलोभन दिया आवेदक जब उन व्यक्तियों की बातों में आ गया तो उन दोनों व्यक्तियों ने आवेदक से रूपये यह कहते हुये ले लिये कि उसकी बैंक अधिकारी से सेंटिंग है तथा इस राशि को स्कीम के तहत जमा कराकर दोगुने रूपये वह आवेदक को दिला सकते है। बाद दोनों व्यक्ति आवेदक से पैसे लेकर आवेदक के साथ 22 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर रफूचक्कर हो गये।
            उल्लेखित घटना के संबध में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा तस्दीक करते हुये आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने तथा उनकी धरपकड़ करने हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। 
            
           इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति प्रतिदिन बैंक में हजारों रूपये जमा करने आता है। उक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुताबिक हुलिये के लोगों की तलाश व निगरानी रखकर 05 लोगों को ऑटो में बैठकर जाते हुये पकड़ा, जिन्होंनें अपने नाम 1. अवधेश पिता लालजी पासवान, उम्र. 26 साल निवासी ग्राम सेमरा बिलौतिया, थाना तिरकोलिया, जिला मोतिहारी बिहार 2. उपेन्द्र पिता सतिन्दर पासवान 22 साल निवासी ग्राम मठिया बलियारपुर थाना पिपराकोठी जिला मोतीहारी बिहार 3. सुनील पिता सीताराम शाह, जाति सुनार 19 साल निवासी ग्राम सेमरा बिलोतिया थाना त्रिकोलिया जिला मोतीहारी बिहार, 4. राजेश पिता राम प्रवेश पासवान 25 साल निवासी ग्राम मिरती तोला थाना त्रिकोलिया जिला मोतीहारी बिहार 5. प्रमोद उर्फ सन्नी पिता धर्मेन्द्र बाखला 24 साल निवासी मकान नम्बर 309 भील कालोनी मूसाखेडी इंदौर सभी हाल मुकाम निवासी भील कालोनी मुसाखेडी जिला इंदौर का होना बताये। आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अवधेश पिता लालजी पासवान, इस गिरोह का सरगना है जोकि बिहार से इंदौर आकर शुरूआत में अकेले ही वारदातें कर रहा था किंतु बाद में बिहार से अपने साथियों को बुलाकर इंदौर में बड़े स्तर पर ठगी की वारदातें कर रहा था। आरोपी प्रमोद उर्फ सन्नी पिता धर्मेन्द्र बाखला इंदौर का निवासी है जिसकी दोस्ती गिरोह के सरगना आरोपी अवधेश पिता लालजी से हो गई थी। गिरोह को रूकने का इंतजाम भी प्रमोद ने ही करवाया था जोकि ऑटो चलाता है तथा अपनी ऑटो से वह आरोपियों को इंदौर के अलग अलग बैंकों में ले जाता था जहां वे लोग बैंक के ग्राहकों को अपना शिकार बनाकर ठगी की वारदातें करते थे। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में 14 वारदातें इंदौर शहर में करना कबूली है जोकि गत 03 माह से लगातार बैंकों के चक्कर लगाकर कम पढ़े लिखे लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदातें कर रहे थे। पकड़े गये आरेापियों के कब्जे से 07 मोबाईल फोन 04 एटीण्एम कार्ड और नगद 22 हजार रूपये तथा लाखों के हिसाब किताब की बैंक में जमा रूपयों की पर्चियां बरामद हुई है आरेापीगण ठगी की राशि आने रिशतेदारों के बैंक खातों में भी जमा कराते थे जिसकी तस्दीक की जा रही है। ये आरेापी मोतीहारी बिहार के रहने वाले है जोकि सभी युवा है तथा लोगों को ठगने के लिये विभिन्न प्रपंचो का उपयोग करते थे।

             आरोपीगण कई बार कागज की गड्डियों पर असल नोट लगाकर लोगों से आग्रह करते थे कि उनके खाते बैंक में खुलवाने में मदद कर दे उन्हें बड़ी राशि जमा करनी है लेकिन लोगों द्वारा अपने दस्तावेज का उपयोग कर खाता खुलवाने का मना करने पर ये लोग उन्हीं लोगों के खाते में रूपये जमा करने का आग्रह करते थे लोग बातों में आकर नकली पैसों की गड्डी ले लेते थे तथा बदले में उन्हें कुछ राशि तत्कालीन खर्च हेतु दे देते थे किंतु बाद में गड्डी चेक करने पर उसमें कागज पाये जाते थे जिससे वह खुद को ठगा हुआ महसूस करते थे। उपरोक्त 05 आरोपियों को पकड़कर थाना राउ     पुलिस के सुपुर्द किया गया हैं जहां पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 212/19 धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 27 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 27 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती(स्थायी), 08 गिरफ्तारी एवं 70 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मई 2019 को 01 गैर जमानती(स्थायी), 08 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीआरपी लाईन के मैदान मे बिजली के खंबें के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शहबाज पिता सलीम खान, संदीप पिता रामलाल पाटील, लोकेश पिता मुकेश, अशोक पिता संतोष, आशीष पिता देवकुमार, विकास पिता राजेंद्र पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गैस प्लांट के पीछे भवानी नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,विक्रम पिता लेखराज सिंह, अजय पिता रामस्वरूप राय, गिरजापत पिता मनसुखलाल कोरी, गोविंद पिता मणिकांत सेन, राहुल पिता पृथ्वीराज कुर्मी, बलराम पिता हीरालाल, प्रहलाद पिता नारायण सिंह लोधी, सोमेश पिता बलराम कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडी कलमेर से जम्बुडी हप्सी मार्ग आम रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 239 नंदबाग कालोनी तेजाजी मंदिर के पास थाना बाणगंगा निवासी निरजंन पिता बाबूलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2880 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर पलासिया क्षेत्र से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 32/2 संविद नगर शीतला माता मंदिर के पास इंदौर निवासी विनयो पिता श्यामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका यात्री प्रतिक्षालय के पास और सुखलिया नालें के पास आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लाल कुआं गोविंद कालोनी इन्दौर निवासी कुदंन पिता रामदास वाघमारें और जयहिंद नगर श्याम बेंड वालें के पास बाणगंगा निवासी विकास उर्फ विक्की पिता रमेश चावरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।