Tuesday, January 10, 2012

पंजाब सराफ ज्वेलर्स से ठगी कर नौलखा हार उडा लेने वाला शातिर ठग हिरासत में

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि दिनांक 23 दिसम्बर 2011 को तुकोगंज थानांतर्गत 56 दुकान के पास स्थित पंजाब सराफ ज्वेलर्स के सेल्समेन को होटल र्फाच्यून लेंडमार्क में बुलाकर नौलखा हार परिवार वालों को दिखाने का कहकर अज्ञात ठगोरा हार लेकर फरार हो गया था । उक्त घटना में थाना विजय नगर पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 420 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था ।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ एस.एस.पी. श्री ए. सांई मनोहर ने प्रकरण जांच हेतु क्राईम ब्रांच को सौंपा। डी.एस.पी. क्राईम जितेन्द्रसिंह को प्रकरण की पतारसी करने बाबत्‌ निर्देश दिये गये। क्राईम ब्रांच ने इस घटना के पूर्व मुंबई एवं इस घटना पश्चात भोपाल में हुई घटनाओं के तार जब जोडे तो ज्ञात हुआ कि ये सभी घटनायें एक ही व्यक्ति द्वारा कारित की गई है । इसी कडी को आगे बढ़ाते हुऐ जब इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम ने इंदौर व भोपाल के होटलों व फ्लाईट के टिकटों पर घटना दिनांक के आसपास यात्रा करने वाले यात्रियों की डिटेल निकाली तोउनके हाथ कुछ सूत्र आये । इन्हीं सूत्रों के आधार पर दो टीमें एक जिसका नेतृत्व निरीक्षक जयंत राठौर कर रहे थे उन्हें उदयपुर भेजा गया व दूसरी टीम जिसमें निरीक्षक जयगोपाल चौकसे व उप निरीक्षक दीपिका शिन्दे शामिल है उन्हें मुंबई रवाना किया गया ।
        आ-सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम ने ठगोरे को हिरासत में लिया है जो अपना नाम नरेन्द्र शर्मा बताता है व इसका एक अन्य साथी मुकेश भी है । इन्हें लेकर पुलिस टीम के कल तड़के इंदौर पंहुचने की संभावना है ।

अवैध हथियारों का सौदागर गिरोह पुलिस की गिरप्त में

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में बदमाशों द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग कर बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को अपराधों को नियंत्रित करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु निर्देश दिये । निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध हथियारों का सौदा करने इंदौर आये है । उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकडा जिनकी तलाशी लेने पर उन दोनों व्यक्तियों के पास अवैध रूप से रखे चार देशी पिस्टल एवं एक बारह बोर के देशी कट्‌टा तथा आठ बारह बोर के व दो 32 बोर के कारतूस  मिले । उक्त दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. संतोष पिता शिवराम भिलाला निवासी ग्राम पानवा थाना गंधवानी जिला धार 2. गोमसिंह पिता कालूसिंह भिलाला निवासी ग्राम कोटा थाना गंधवानी जिलाधार का बताया । आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड के सुपुर्द किया । उक्त अवैध हथियारों के सौदागरों को पकडने में टीम के निरीक्षक जय गोपाल चौकसे ,प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आर. रविन्द्र कुशवाह ,योगेन्द्रसिंह चौहान ,ओंकार शुक्ला ,राजभान ,महेन्द्रसिंह ,दीपक वर्मा ,सुभाष सूर्यवंशी ,राजेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा ।

02 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 71 गिरफ्तारी व 158 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09जनवरी 2012 को 09 स्थाई, 71 गिरफ्तारी व 158 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2012 को 20.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मदीना नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें सेमय, इस्माईल, मोहम्मद शमी तथा शेख इसरार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2012 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कायस्थखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजेद्गा उर्फ राजू पिता बाल मुकुन्द (39) को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3200 रूपये कीमत की 80 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जनवरी 2011- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2012 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता रामस्वरूप कौद्गाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2012 को 10.10 बजे ग्राम रामपुरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अद्गाोक पिता रामचन्द्र भील (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।