Tuesday, February 26, 2013

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी 03 वर्ष के कारावास एवं 04 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- विद्गोष न्यायाधीश, एनडीपीएस, इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं. 11/06 आरोपी समीर पिता यतीन्द्र अवस्थी के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी समीर पिता यतीन्द्र अवस्थी (33) निवासी श्रश अपार्टमेंट फ्लेट नं. 304, बैंक कॉलोनी पुराने अन्नपूर्णा थाने के, सामने इंदौर को धारा 8/20 बी (प्प्) बी एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी को 03 वर्ष के कठोर कारावास एवं 04 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 02 मई 2006 को निरीक्षक उमेश शुक्ला नारकोटिक्स सेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की मारूति 800 कार जिसका नं. एमपी-23/एल/2582 है जो अन्नपूर्णा के सामने श्रश अपार्टमेंट के सामने खड़ी है जिसमें अवैध रूप से तस्करी के लिये गांजा रखा है। सूचना पर मय फोर्स के पहुॅच कर घेरा बंदी कर आरोपी समीर अवस्थी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से करीब 04 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विद्गोष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत सिनियर सिटीजन का हेल्थ चेकअप





इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- आज दिनांक 26 फरवरी 2013 को खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत सिनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का अयोजन किया गया जिसमें बुजुर्गो की समस्या जानने के साथ ही उनका हेल्थ चेकअप भी करवाया गया। इस अवसर पर डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

02 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 82 गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को 12 स्थायी, 82 गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वर्ण मंदिर मैदान इंदौर रोड़ महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शुभम पिता रामप्रसाद तथा रद्गाीद पिता अहमद नूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 10 बॉटल रम बरामद कीगयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2013 को 11.00 बजे महेद्गा यादव नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता अजब सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।