Monday, August 10, 2015

शराब पीने का मना करने पर, साथी गार्ड पर अपनी लाईसेंसी बंदुक से जान से मारने की नीयत से फायर करने वाला आरोपी गार्ड गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 09.08.2015 की रात्री 21.00 बजे चोईथराम स्कूल निपानिया इन्दौर का गार्ड जितेन्द्र राजावत निवासी 248 महेद्गा बाग कालोनी इन्दौर, वहीं पर शराब पी रहा था। उसके साथी गार्ड लखन मालवीय  पिता परामानंद मालवीय निवासी लसूड़िया कांकड़ इन्दौर द्वारा जितेन्द्र को वहां पर शराब पीने का मना करने पर उनमे कहा सुनी हो गई, जिस पर आरोपी जितेन्द्र राजावत के द्वारा लखन मालवीय पर अपनी लाईसेंसी 12 बोर बन्दूक से फायर कर, उसे जान से मारने का प्रयास किया।
फरियादी लखन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लसूडिया द्वारा अपराध क्रमांक 746/15 धारा 307, 294, 323, 506 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी जितेन्द्र राजावत को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके कब्जे से एक 12 बोर की बन्दूक 03 जिंदा कारतुस व एक खाली खोका बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं फायर आर्म्स का दुरूपयोग करने के कारण, इसके आर्म्स लायसेंस को निरस्त करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।


युवती को अनावश्यक कॉल करने व फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाला आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में



इन्दौर 10 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को लोन के नाम पर अनावश्यक काल कर व फोन पर अश्लील मैसेज व फोटो भेज कर परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने वी केयर फोर यू में आज दिनांक 10.08.15 को आवेदन दिया था कि उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनावश्यक बार-बार काल किये जा रहे है तथा उसके व्हाट्‌सअप नम्बर पर अश्लील मैसेज व फोटो भेजकर, उसे परेशान कर रहा है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान उक्त नम्बरों की जांच करने पर रोहित पिता महेन्द्र दुबे निवासी डी-1 सुखलिया इन्दौर को पकड़कर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह रूद्राक्ष इन्टरप्राइजेस कम्पनी में लोन फायनेंस का काम करता है, उसने आवेदिका का मोबाईल नम्बर,  कम्पनी द्वारा लोन के लिये प्रोवाइड डाटा में से लिया था। लोन के लिये कालिंग के पश्चात आवेदिका का नम्बर आरोपी रोहित ने अपने पास सेव कर लिया था। बाद में आरोपी रोहित ने अन्य सिमों से आवेदिका के व्हाट्‌सअप नम्बर पर अश्लील मैसेज व फोटो आदि भेजे थे। जांच पर से आरोपी के विरूद्ध क्राईम ब्रांच थाना इन्दौर में धारा 67 आई टी एक्ट का अपराध जीरो पर कायम कर, प्रकरण पुलिस थाना परदेशीपुरा को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 


बहन की सगाई तोड़ने पर, चाकू से हमला करने वाला आरोपी चाकू सहित गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 10.08.15 को करीब 12.30 बजे फरियादिया श्रीमती नुसरत पति अकील खां निवासी 69/1 मोती तबेला इन्दौर, मय अपने परिवार जेठानी, ननद आदि के साथ घर में बैठे हुए थे। उसी समय उनके मोहल्ले में रहने वाला अशरफ पिता गुल्लू उर्फ जमील वहां आया और फरियादी की जेठानी यास्मीन से बोलने लगा कि तुमने तुम्हारे लड़के दानिश से मेरी बहन की सगाई क्यों तोड़ दी, उससे शादी क्यों नहीं कर रहे हो, जबकि अब शादी की बात पक्की हो गई है। उक्त बात पर अशरफ ने अचानक से जेब से चाकू निकालकर, घर में अन्दर घुसकर दानिश को ढूढ़ने लगा, और कहने लगा कि उसे आज जान से खत्म कर दूंगा। इस पर घर की महिलाओं ने उसे रोका तो, आरोपी अशरफ ने फरियादिया, उसकी जेठानी यास्मीन, ननद शकीला व भतीजी खुशनुद पर जान से मारने की नीयत से चाकू से वार किये, जो खुशनुद को बांये पैर में लगे। जब घर में दानिश आया तो आरोपी ने उसे बोला कि तू मेरी बहन से अब शादी क्यों नहीं कर रहा है, मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा, ऐसा कहकर वहां से भाग गया।
                फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा अप.क्रं. 302/15 धारा 307, 452 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना रावजी बाजार के थाना प्रभारी श्री सी.एस. चढार के मार्गदर्शन में आर. चंद्रकांत तथा आर. देवेन्द्र द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर आरोपी अशरफ को गिरफ्‌तार किया गया और उससे घटना मे प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 288 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 10 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 152 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत

                                                 02 आदतन, 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            50 गैर जमानती वारन्टी, 60 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 50 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                       जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भवानी नगर माता मंदिर के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, गोरव पिता भजन सिंह लोधी, मनोज पिता शेरसिहं लोधी, करीम पिता शेख कलीम, संदीप पिता रमेश चौहान, चिन्टू पिता रमेश मालवीय, गोविन्द सिंह पिता शोबरन सिंह तथा छोटू पिता पुटुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1980 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                         अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाडी शमशान घाट के सामने इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, यही के रहने वाले शैलेन्द्र उर्फ बंटी पिता मुरली यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3810 रूपयें कीमत की 76 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 120 दरगाह के सामने भागीरथुपरा निवासी अनिल पिता कल्लू रायकवार तथा 132 बदल का भट्‌टा इंदौर निवासी सोनू उर्फ संतोष पिता सुरेश पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक 12 बोर का कट्‌टा यम एक जिंन्दा कारतूस के तथा एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 13.30 बजे, सुलभ काम्पलेक्स के पास विनोबा नगर इंदौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले आनंद चौहान पिता कुन्दन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 10 अगस्त जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 134 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
 
                                                01 आदतन व 17  संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        02 फरारी, 64 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 02 फरारी, 64 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 79 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                  जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आरोपी पवन का मकान नं. 663 विकास नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, अंतिम पिता रामेश्वर सोनी, अंकुर पिता रमेश जैन, राकेश पिता कन्हैयालाल, लोकेश पिता शान्ताराम, पुखराज पिता विष्णुकुमार, पंकज पिता निरंजन प्रसाद, संयज पिता जानकीलाल माहेश्वरी, अनिल पिता रामकिशन सोनी, पवन पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42 हजार 590 रूपये नगदी, 08 मोबाईल फोन तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महू द्वाराकल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 16.00 बजे, सरकारी लेट्रिन के पास सेवा मार्ग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, राहुल पिता विष्णु, राकेश पिता नारायण, जिया पिता अब्ुल सत्तार तथा विक्की पिता बहादुर स्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 920 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 21.00बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधी तिराहा महू से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, पेंशनपुरा महू निवासी सरदार भील पिता देवीसिंह भील तथा पेशनुपरा महू निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 हजार रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2015 को 19.05 बजे, एकता नगर जोड थाना भंवरकुआ इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, मं न. 25 ब्ला क आईडिया मल्टी दिग्विजय नगर हवा बंगला द्वारकापुरीइंदौर निवासी विद्गााल पिता दरयाब सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                               जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2015 -पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09.08.15 को राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोध के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोध निवासी 16 लक्ष्मीपुरी कॉलेनी इंदौर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए राजेश उर्फ गब्बर को कल दिनांक 09 अगस्त 2015 के 21.15 बजे, इंदौर वायर चौराहा कैला माता मंदिर के पास इंदौर से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तारकिया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।