Tuesday, February 4, 2014

11 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी, 171 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 04 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को 01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 फरवरी 2014-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जाम का बगीचा गौरी नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें न्यू गौरी नगरनिवासी दीपक पिता रामचरण बैरवा, आकाश पिता रामदास चमकारे, दिनेश पिता रामनारायण मोर्य एवं दारासिंह पिता मांगीलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 फरवरी 2014- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मांगलिया तिराहा कुशलगढ़ रोड़ पर महिद्रा पिकअप वाहन क्रं-एमपी-09 जीए-0246 से, ग्राम आड़ा पहाड़ मेण तिराहे पर महिद्रा बोलेरो वाहन क्रं-एमपी-07 सीए-0275 से तथा ग्राम चोरल डेम बड़ीजाम रोड़ पर वाहन क्रं-एमपी-09 सीएम-1711 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले आरोपियों क्रमशः 1-संतोष पिता शिवराम राठौर (32) निवासी-सुभाष नगर रतलाम, 2-जसपाल पिता फूलसिंह सेंधव (30) निवासी-ग्राम देहरिया एवं 3-संतोष पिता मदनलाल जायसवाल (36) निवासी-मुलयान जिला देवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 65000 रूपयें कीमत की 30 पेटी देशी शराब, 03 पेटी बीयर एवं 02 पेटी अग्रेजी शराब, कुल 341 लीटर अवैध शराब मय वाहनों के जप्त की गयी।
              पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03फरवरी 2014 को 22.00 बजे, जोशी मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले पंचमूर्ति नगर निवासी प्रमोद उर्फ गोलू पिता रमेशचन्द्र वर्मा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
               पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को 18.00 बजे, ग्राम मुंडला बनेड़िया रोड़ देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम कांकवा निवासी ओमप्रकाश पिता मथुरा गिरी (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
             पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को 18.35 बजे, ग्राम मांगलिया  से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी बलराम पिता संतोष जायसवाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 960 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
              पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को 12.35 बजे, बस स्टेण्ड ग्राम फरकोंदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी भारत पिता भेरूसिंह राजपूत (62) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
             पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को 17.40 बजे, ग्राम काली तिराहा साईराम ढाबे के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मण्डलेश्वर निवासी राजू पिता केलावा केथवास (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2014 को 18.40 बजे, सुदामा नगर झोपड़पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी विकास पिता सुरेश तोमर (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।