Wednesday, November 20, 2019

बाल भिक्षावृत्ति रोको एवं बालश्रम से मुक्ति अभियान के तहत 07 बच्चों को मुक्त करवाया गया



इंदौर - 20 नवम्बर 2019- बाल अपराध की रोकथाम एवं उनकी सुरक्षा एवं देखभाल को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम सामाजिक बुराई की रोकथाम एवं इनमें लिप्त बच्चों को मुक्त करवाने हेतु "बाल भिक्षावृत्ति रोको एवं बालश्रम से मुक्ति", विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं एसएसपी इन्दौर के निर्देशन में आज दिनांक 20.11.19 को जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी के मार्गदर्शन में आईसीपीएस, सामाजिक न्याय विभाग, चाइल्ड लाईन, श्रम विभाग, विशेष पुलिस किशोर इकाई द्वारा थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत चोईथराम मंडी से बाल भिक्षावृत्ति करते हुए मिले 6 बच्चों एवं एक बच्चें को बालश्रम से मुक्त करवाया गया।
उक्त सभी बच्चों का थाना राजेन्द्र नगर के बाल कल्याण अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय से मेडिकल करवाने के पश्चात, बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार बच्चों की देखभाल हेतु शहर के संस्थानों में प्रवेश दिलवाया गया। इसके साथ ही राजेन्द्र नगर क्षेत्र के सभी चौराहो, दुकानों एवं होटलों आदि पर जाकर इस संबंध में वहां पर चैकिंगकी गयी साथ ही सभी को इस अभियान के बारें में जानकारी देकर बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम करवाना एक अपराध है बताया गया।
इस दौरान महिला बाल विकास के भगवानदास साहू, चाइल्ड लाईन के पीयूष पोरवाल, सामाजिक न्याय विभाग की कल्पना पंवार, श्रम विभाग के अविनाश रंगारे, विशेष किशोर पुलिस इकाई की कुसुम वास्कले, थाना राजेन्द्र नगर के वासुदेव परमार द्वारा डीआरपी लाईन के पुलिस बल के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम की सामाजिक बुराई की रोकथाम हेतु यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

''आदर्श मार्ग'' पर प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट के ट्रेफिक वॉलिंटियर्स ने संभाली यातायात की कमान



इन्दौर दिनांक 20 नवबंर 2019 - इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 20.11.19, बुधवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट के वॉलेंटियरर्स द्वारा  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए बड़े ही उत्साहपूर्वक विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया। आज उन्होंने विशेष रूप से वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने, स्टॉप लाईन व रेड लाइट का पालन करने, रांग साईड में वाहन नही चलाने और हमेशा सही लेन व मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गयी।






· फोटो वायरल करने की धमकी देकर, मिलने के लिये युवती पर दबाव बनाने वाला मनचला (क्राईम ब्रांच) व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में।



·        नौकरी के दौरान हुआ था परिचय, ट्रिप के दौरान खींचे गये फोटो परिजनों को भेजकर बदनाम कर रहा था आरोपी।

इंदौर- 20 नवंबर 2019-  शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र  द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

           फरियादिया रीना (परिवर्तित नाम) निवासी स्कीम नंबर 94 इंदौर द्वारा लिखित में वी केयर फॉर यू में शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था उसे उसका परिचित युवक पियूष अग्रवाल मिनले के लिये बार बार दबाव बना रहा है तथा बदनाम करने की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।
                 उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान यह ज्ञात किया गया कि आरोपी पियूष अग्रवाल द्वारा आवेदिका के फोटो उसके परिचितों व रिश्तेदारों को भेजकर, आवेदिका को बदनाम किया जा रहा है अन्यथा बदले में आवेदिका से बार बार मिलने के लिये अंतरगीन पलों को बिताने हेतु ब्लेकमेल किया जा रहा है। आवेदिका ने आरोप पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियों से उसकी समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है जिसके चलते वह मानसिक रूप से अत्यंत परेशान हो चुकी है। 

वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा अनावेदक  पियुष अग्रवाल पिता राजेन्द अग्रवाल उम्र 22 साल स्थाई निवासी म.नं. 78 गोयल गेस्ट हाउस संजय वाड़ा जिला हरदा हाल निवासी स्कीम नंबर 94 म.नं. WA 98 बॉम्बे हॉस्पिटल सर्विस रोड़ नियर भारत पेट्रोल पंप गली नंबर 01 गुलाब बाग कॉलोनी इंदौर को पतासाजी करते हुये, पकड़ कर थाना खजराना के सुपुर्द किया गया।

आरोपी पियूष ने बताया कि वे दोनों परस्पर 02 वर्ष से अधिक समय से एक दूसरे से परिचित हैं जोकि विजय नगर स्थित एक एडवाईजरी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में साथ में नौकरी करते थे। परिचय होने से बातचीत शुरू हुई तथा घूमने फिरने के दौरान, खींचे गये फोटो आरोपी ने सेव कर लिये, विडियो कॉल के स्क्रीन शॉट तथा सभी प्रकार के फोटो को आरोपी, युवती से अलगाव होने के बाद मिलने के लिये दबाव बनाने की नियत से उसके परिचितों को भेजकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। आरोपी संबंध बनाने के लिये आवेदिका को इस प्रकार प्रताड़ित कर दबाव बना रहा था जिसे शिकायत प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया।



थाना बाणगंगा में किया गया “डिस्पॉजल ऑन स्पॉट” कैम्प का आयोजन,


·       

  • ·        उक्त कैम्प के दौरान् लंबित अपराध, लंबित मर्ग एवं लंबित शिकायतों का किया गया मौके पर डिस्पॉजल,
  •  
  • ·        पुलिस प्रक्रिया में नवाचार की श्रेणी के अंतर्गत किया गया आयोजन,
  •  
  • ·        पुलिस अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एफ.एस. एल. अधिकारी एवं अभियोजन अधिकारी रहे उपस्थित,


इन्दौर - दिनांक 20 नवम्बर 2019 - श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा दिये गये निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20 नवम्बर 2019 को थाना बाणगंगा में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के द्वारा नवाचार की श्रेणी में थाना स्तर पर लंबित अपराधिक प्रकरण, मर्ग एवं लंबित शिकायतो के निराकरण हेतु डिस्पॉजल ऑन स्पॉटकैम्प का आयोजन किया गया ।
उक्त डिस्पॉजल ऑन स्पॉटकैम्प में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय, श्रीमान एसडीएम महोदय, मल्हारगंज जिला इन्दौर श्री राकेश शर्मा, जिला एफ. एस. एल. अधिकारी श्री बी.एल. मण्डलोई तथा अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री एन.के. कौरव उपस्थिति में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल एवं थाने के विवेचकगण के द्वारा पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर के कुल 47 लंबित अपराधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया, कुल 90 लंबित मर्गों का निराकरण किया गया एवं 120 लंबित शिकाय तों का निराकरण किया गया। थाना बाणगंगा पर की गई इस प्रकार की पहली पहल उक्त वरिष्ठ अधिकारीगण के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई । जिसमें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला इन्दौर(पूर्व) से लेकर पुलिस आरक्षक के द्वारा अपने स्तर पर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर द्वारा निर्देश दिये गये कि ऐसे आयोजन की एसओपी तैयार कर पूरे जिले में लागू कराई जायेगी ।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 20 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 50  गिरफ्तारी एवं 181 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 19 नवबंर 2019 को 07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 181 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 19 नवबंर 2019 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल ब्रिज के नीचें सांई मंदिर के पास मंहु से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कर्मचारी कालोनी उज्जैन रोड के पास देवास निवासी आसिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1340 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 नवबंर 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल खाली मैदान से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सजंय साहु का मकान पीपल की चाल कुलकर्णी का भट्‌टाइन्दौर निवासी धर्मेंद्र को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 नवबंर 2019 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सी एल 110 सुखलिया निवासी विजय को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 नवबंर 2019 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा मेन रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 171 कंडिलपुरा मल्हारगंज निवासी जितेंद्र कौशल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 19 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंडेक्स मेडिकल अस्पताल के सामनें से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नेमावर रोड इंडेक्स मेडिकल अस्पताल के सामनें निवासी विजय और राजीव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।