Wednesday, November 20, 2019

बाल भिक्षावृत्ति रोको एवं बालश्रम से मुक्ति अभियान के तहत 07 बच्चों को मुक्त करवाया गया



इंदौर - 20 नवम्बर 2019- बाल अपराध की रोकथाम एवं उनकी सुरक्षा एवं देखभाल को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम सामाजिक बुराई की रोकथाम एवं इनमें लिप्त बच्चों को मुक्त करवाने हेतु "बाल भिक्षावृत्ति रोको एवं बालश्रम से मुक्ति", विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं एसएसपी इन्दौर के निर्देशन में आज दिनांक 20.11.19 को जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी के मार्गदर्शन में आईसीपीएस, सामाजिक न्याय विभाग, चाइल्ड लाईन, श्रम विभाग, विशेष पुलिस किशोर इकाई द्वारा थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत चोईथराम मंडी से बाल भिक्षावृत्ति करते हुए मिले 6 बच्चों एवं एक बच्चें को बालश्रम से मुक्त करवाया गया।
उक्त सभी बच्चों का थाना राजेन्द्र नगर के बाल कल्याण अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय से मेडिकल करवाने के पश्चात, बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार बच्चों की देखभाल हेतु शहर के संस्थानों में प्रवेश दिलवाया गया। इसके साथ ही राजेन्द्र नगर क्षेत्र के सभी चौराहो, दुकानों एवं होटलों आदि पर जाकर इस संबंध में वहां पर चैकिंगकी गयी साथ ही सभी को इस अभियान के बारें में जानकारी देकर बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम करवाना एक अपराध है बताया गया।
इस दौरान महिला बाल विकास के भगवानदास साहू, चाइल्ड लाईन के पीयूष पोरवाल, सामाजिक न्याय विभाग की कल्पना पंवार, श्रम विभाग के अविनाश रंगारे, विशेष किशोर पुलिस इकाई की कुसुम वास्कले, थाना राजेन्द्र नगर के वासुदेव परमार द्वारा डीआरपी लाईन के पुलिस बल के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम की सामाजिक बुराई की रोकथाम हेतु यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment