Wednesday, November 20, 2019

थाना बाणगंगा में किया गया “डिस्पॉजल ऑन स्पॉट” कैम्प का आयोजन,


·       

  • ·        उक्त कैम्प के दौरान् लंबित अपराध, लंबित मर्ग एवं लंबित शिकायतों का किया गया मौके पर डिस्पॉजल,
  •  
  • ·        पुलिस प्रक्रिया में नवाचार की श्रेणी के अंतर्गत किया गया आयोजन,
  •  
  • ·        पुलिस अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एफ.एस. एल. अधिकारी एवं अभियोजन अधिकारी रहे उपस्थित,


इन्दौर - दिनांक 20 नवम्बर 2019 - श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा दिये गये निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20 नवम्बर 2019 को थाना बाणगंगा में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के द्वारा नवाचार की श्रेणी में थाना स्तर पर लंबित अपराधिक प्रकरण, मर्ग एवं लंबित शिकायतो के निराकरण हेतु डिस्पॉजल ऑन स्पॉटकैम्प का आयोजन किया गया ।
उक्त डिस्पॉजल ऑन स्पॉटकैम्प में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय, श्रीमान एसडीएम महोदय, मल्हारगंज जिला इन्दौर श्री राकेश शर्मा, जिला एफ. एस. एल. अधिकारी श्री बी.एल. मण्डलोई तथा अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री एन.के. कौरव उपस्थिति में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल एवं थाने के विवेचकगण के द्वारा पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर के कुल 47 लंबित अपराधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया, कुल 90 लंबित मर्गों का निराकरण किया गया एवं 120 लंबित शिकाय तों का निराकरण किया गया। थाना बाणगंगा पर की गई इस प्रकार की पहली पहल उक्त वरिष्ठ अधिकारीगण के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई । जिसमें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला इन्दौर(पूर्व) से लेकर पुलिस आरक्षक के द्वारा अपने स्तर पर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर द्वारा निर्देश दिये गये कि ऐसे आयोजन की एसओपी तैयार कर पूरे जिले में लागू कराई जायेगी ।






No comments:

Post a Comment