Saturday, June 12, 2010

पी.पी.कोर्स का समापन कार्यक्रम


इन्दौर- दिनांक १२ जून २०१०- इन्दौर पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में कल  दिनांक ११ जून २०१० को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पी.पी.कोर्स का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इन्दौर झोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर, रक्षित निरीक्षक बी.जी.रावत, एवं पी.पी.कोर्स का प्रशिक्षण देने वाले सभी अधिकारीगण, एवं सभी प्रशिक्षार्थीगण उपस्थित थे। उक्त कोर्स के कॉर्डिनेटर श्री विनीत कपूर ने बताया कि यह उक्त प्रशिक्षण ५ मई २०१० से आरम्भ किया जाकर ८ जून २०१० तक चलाया गया, जिसमें इन्दौर रेंज के जिलो के ७४ कर्मचारीगण सम्मिलित हुए, जिनमें से इन्दौर जिले के ५६ कर्मचारी है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को प्रतिदिन सुबह- ५.३० बजे से सउनि हनुमन्तसिह परिहार द्वारा योगा कराया गया, योगा के पश्चात्‌ जिला रिर्जव पुलिस लाईन के परेड ग्राउण्ड में रक्षित निरीक्षक जी.बी. रावत के निर्देशन में आर.ए.पी.टी.सी. के प्लाटून कमांण्डर द्वारकासिह भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा परेड सम्बधी प्रशिक्षण दिया गया, सूबेदार जे.पी. आर्य एवं आरमोहर्रिर की टीम द्वारा सभी प्रकार के फायर आर्म्स का प्रशिक्षण दिया गया बाद प्रशिक्षण के फायरिंग रेज पर फायरिंग भी करवाई गई। पुलिस रेग्यूलेशन, अपराधो की विवेचना, पुलिस की कानून व्यवस्था आदि का प्रशिक्षण सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक द्वय श्री हुकमसिह यादव व विजय मुद्गल द्वारा दिया गया। इसके अलावा जिले मे पदस्थ सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको एवं सभी नगर पुलिस अधीक्षको द्वारा अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान कराये गये। फौरेन्सिक साईस की अपराध अनुसंधान में उपयोगिता एवं विभिन्न प्रकार के अपराधो के घटना स्थलो पर पाये जाने वाले भौतिक साक्ष्यो को तलाश करने, भौतिक साक्ष्यो को संकलन करने, एवं उनका न्यायालय में किस-किस प्रकार से प्रस्तुतिकरण किया जाना चाहिये इसका विस्तार से प्रशिक्षण ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये भी समझाईश सेमिनार आयोजित किये गये, जिससे पे्ररित होकर १५ कर्मचारियो ने तम्बाकू व धूम्रपान न करने का स्वेच्छा से संकल्प लिया है। इस समापन कार्यक्रम अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा कर्मचारियो को दिये गये प्रशिक्षण से संतुष्ट होकर अपने उद्बोधन मे कहा कि उक्त प्रकार का कोर्स आयोजित करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनीत कपूर को महारथ हासिल है, प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियो को जो जानकारी दी गई है, उससे निश्चित रूप से कर्मचारी लाभाविन्त होगें किन्तु प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को अच्छा अधिकारी/कर्मचारी होने से पहले उसे अच्छा मनुष्य होना आवश्यक है। प्रत्येक कर्मचारी को अपने शासकीय कर्तव्य के साथ-साथ अपने पारिवारिक कर्तव्यो की और भी पूर्ण ध्यान रखना चाहिये, इस बावद् पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा विस्तार में उदाहरणो सहित जानकारी व समझाईश दी गई।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आप लोग पदोन्नती के पश्चात्‌ पुलिस थानो मे जाकर तनाव मुक्त रहकर कार्य करें, एवं प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी आप लोगो को दी गई है वह निश्चित रूप से भविष्य में काम आवेगी एवं आप लोगो ने जो यंहा सीखा है उसे आप पुलिस थानो मे पहुॅचकर अपने कर्तव्यो के दौरान अपराधो की विवेचना एवं पुलिस की कानून व्यवस्थाओं के दौरान उपयोग करेगें तो निश्चित रूप से अपराधी को सजा मिलेगी। आज का वैज्ञानिक युग है अतः किसी भी प्रकरण के अनुसान में वैज्ञानिक विवेचना का उपयोग किया जाना आवश्यक है।    कार्यक्रम का संचालन एवं प्रशिक्षण के दौरान किस-किस के द्वारा क्या-क्या कार्य किया गया, इसके बारे में विस्तार से बताया गया, कार्यक्रम का समापन रक्षित निरीक्षक जी.बी.रावत द्वारा किया गया।

हाई प्रोफाइल सोफेस्टीकेटेड अन्तर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर पकडाऐ लाखो के चार पहिया वाहन जप्त,

इन्दौर -दिनांक १२ जून २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम अरविन्द्र तिवारी को निर्देशित किया जिस पर से अति.पु.अ.क्राईम तिवारी ने उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम को लगाया गया उक्त टीम द्वारा शहर मे बढ रही चार पहिया वाहनो की चोरी के सम्बध मे मुखबिर मामूर कर अपराधियो की पतारसी करते हुए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी केी स्कार्पियो वाहन मे भागीरथपुरा की और से कुलकर्णी के भट्टे की और आ रहे है जिस पर टीम द्वारा कुलकर्णी के भट्टा पुल के पास क्राईम के प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक सुरेश मिश्रा, अमरसिह, जितेन्द्र परमार, एवं अरविन्द द्विवेदी तथा थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोष भदौरिया की टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग की, जो चोरी की स्कार्पियो वाहन चलाते हुए आरोपी यशदेव त्रिहान पिता सूर्यदेवसिह त्रिहान (३२) निवासी ई-३/२०२ अरोरा कालोनी भोपाल एंव अनिल उर्फ शैलेश तिवारी पिता कैलाशचन्द्र तिवारी (३२) निवासी ऐयरपोर्ट रोड कालानी नगर इन्दौर को पकडा तथा इनके कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन बिना नम्बर की बरामद की गई। पुलिस की उक्त टीम द्वारा दोनो को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनो ने अलग-अलग कथन दिये जिस पर सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होने बताया कि वे नासिक महाराष्ट्र मे रहने वाले नासिर उर्फ पहलवान , अफाक व फारूक निवासी फेमस बेकरी नाना वली गली नासिक महाराष्ट्र के कुख्यात चोर है जो यशदेव त्रिहान के माध्यम से अनिल उर्फ शैलेष तिवारी से चोरी के वाहन बिकवाते है। इनके द्वारा अभी तक एक स्कार्पियो वाहन सफेद रंग की बेचने हेतु इन्दौर मे बेचने हेतु घूम रहे थे, इनके द्वारा अभी तक ७-८ वाहन चुराना कबूल किया गया है इनके कब्जे से एक काली स्कार्पियों आजादनगर क्षेत्र से बरामद की गई है, एक सेन्ट्रो कार सुखलिया से , तथा एक अल्टो कार विजयनगर से, एक बुलेरो तेजाजीनगर से, एक ट्राला गुरूद्वारा के पास रिंगरोड इन्दौर से, एक स्कार्पियो वाहन आजादनगर से, एक इंन्डिगो कार आरोपी अनिल द्वारा बताये गये स्थानो से पुलिस टीम द्वारा जप्त की गई हैं जप्तशुदा वाहनो की कीमत लगभग ६२ से ७० लाख रूपये के बीच होना बताया गया है। आरोपियो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि आरोपियो को वर्ष २००८ में भोपाल क्राईम ब्रान्च द्वारा चोरी की कार बेचते हुए पकडा गया था, जो जेल से छूटतें ही पुनः वाहन चोरी करने मे सक्रिय हो गये थे जो इन्दौर मे फिर चोरी के वाहन बेचने की फिराक मे घूमते हुए पकडे गये। आरोपियो द्वारा पुलिस पर दबाब बनाने व अपराध छुपाने हेतु अपनी पत्नी को आगे कर देते हैं ये आरोपीगण हायप्रोफाईल सोफेस्टीकेटेड है।    उक्त टीम द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा पर की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १२ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १२५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १२५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ११ गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक १२ जून २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनमोढ ढाबा के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही निरंजनपुर निवासीहेमनत पिता दीवानसिह (२२), तथा ढाबली काकड निवासी रायसिह पिता उमेश (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६५० रूपये कीमत की ५५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को किशनपुरा छत्री के सामने एम.जी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए व्यासफंला जूनी इन्दौर निवासी पवन पिता दीपक चन्दैल (२६), तथा कुशवाहनगर इन्दौर निवासी विमल पिता गोर्वधन परमार (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार २४० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को सरकारी स्कूल के पास बिनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ४/२ बिनानगर इन्दौर निवासी महेश पिता महादेव बौरासी (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को डाबर होटल के सामने सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ढाबर होटल इन्दौर निवासी संतोष पिता मधुरालाल तेली (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार ७७० रूपये कीमत की २५ बाटल बीयर, तथा १५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को साउथ गाडरा खेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बल्लन पिता दुर्गाप्रसाद चौहान (२६),९९ ब्रम्हाबाग कालोनी निवासी नरेन्द्र पिता तुलसीराम सोनी (३८), तथा ८५ रामबाग इन्दौर निवासी अनिता पति विष्णुगोड (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८-१८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को ग्राम अर्जुन बडोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले कुन्दन पिता नारायण (३२) , तथा ग्राम बुढी बरलाई निवासी कुन्दन पिता दिलीप चौधरी (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


जुऑ सट्टा खेलते हुए ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ जून २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं० ७८ इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विमल, मुकेश, जीतू, इमरान, तथा मोहम्मद यूसुफ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ७७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्द्र कालोनी गली नं०१ पुलिया के सामने बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १४१ वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी बबलू रघुवंशी उर्फ मोनू शिन्दे पिता अशोक (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७ हजार २३५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।