Saturday, June 12, 2010

अवैध शराब सहित ११ गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक १२ जून २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनमोढ ढाबा के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही निरंजनपुर निवासीहेमनत पिता दीवानसिह (२२), तथा ढाबली काकड निवासी रायसिह पिता उमेश (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६५० रूपये कीमत की ५५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को किशनपुरा छत्री के सामने एम.जी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए व्यासफंला जूनी इन्दौर निवासी पवन पिता दीपक चन्दैल (२६), तथा कुशवाहनगर इन्दौर निवासी विमल पिता गोर्वधन परमार (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार २४० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को सरकारी स्कूल के पास बिनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ४/२ बिनानगर इन्दौर निवासी महेश पिता महादेव बौरासी (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को डाबर होटल के सामने सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ढाबर होटल इन्दौर निवासी संतोष पिता मधुरालाल तेली (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार ७७० रूपये कीमत की २५ बाटल बीयर, तथा १५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को साउथ गाडरा खेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बल्लन पिता दुर्गाप्रसाद चौहान (२६),९९ ब्रम्हाबाग कालोनी निवासी नरेन्द्र पिता तुलसीराम सोनी (३८), तथा ८५ रामबाग इन्दौर निवासी अनिता पति विष्णुगोड (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८-१८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ११ जून २०१० को ग्राम अर्जुन बडोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले कुन्दन पिता नारायण (३२) , तथा ग्राम बुढी बरलाई निवासी कुन्दन पिता दिलीप चौधरी (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment