Wednesday, July 28, 2021

· बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 बदमाश पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में।

 

·         आरोपियों के कब्जे से तलवार , फालिया , सब्बल , स्प्रिंगदार चाकू आदि अवैध हथियार बरामद।

 

इंदौर -दिनांक 28 जुलाई 2021- शहर में अपराध अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा बदमाशों संदिग्धों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूडिया द्वारा सशस्त्र हथियारों से लैस बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

                थाना क्षेत्रों में बदमाशों संदिग्ध असामाजिक तत्व के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी लसुडिया इन्द्रमणि पटेल  व्दारा टीमों को लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर  से सूचना मिलीं कि, कुछ बदमाश खाली मैदन मे बैठकर न्यू लोहा मण्डी मोयरा सरिया के सामने स्थित यूनियन बैंक मे डाका डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा दो पार्टीयो को रवाना किया पार्टीयो द्वारा बदमाशो को घेरा बंदी करते एक पार्टी पिंक सिटी की तरफ दूसरी पार्टी राहुल गांधी नगर की तरफ से दबिश दी तो बदमाश घेरा बंदी से भागने का प्रयास करने लगे लेकिन घेरा बंदी से बदमाश पकडाये गये उनि अरुण मलिक की पार्टी से दो बदमाश हथियार सहित एव उनि संजय विश्नोई पार्टी द्वारा तीन बदमाश पकडा।  बदमाशो के पृथकपृथक नाम पता पूछते अपना नाम 1.आशीष उर्फ सन्नी उर्फ उल्टी पिता शक्ति रावत उम्र 32 साल नि. स्कीम नं.78 इन्दौर 2.दीपक उर्फ भैय्यू उर्फ टट्टी पिता राम सिह ठाकुर उम्र 24 साल नि. स्कीम नं.78 इन्दौर 3.दीपक उर्फ जट्टू पिता सुमन सिंह राजपूत उम्र 21 साल नि. स्कीम नं. 78 इन्दौर 4.बटुक पिता राजू एन्थोनी उम्र 19 साल नि. चद्दर का मकान न्यू लोहा मण्डी देवास नाका इन्दौर 5.कमल पिता गजराज खीची उम्र 19 साल नि. 10/14 राहुल गांधी नगर इन्दौर बताये। जिनसे पूछताछ पर न्यू लोहा मण्डी मोयरा सरिया के सामने स्थित यूनियन बैंक मे डाका लडाने की योजना बनाने का जुर्म स्वीकर किया। आरोपीयान के कब्जे से तलवार , फालिया , सब्बल , स्प्रिंगदार चाकू आदि जप्त किये गये। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में तथा उनकी अपराधिक रिकार्डों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

 उक्त उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री इंद्रमणि पटेल और उनकी टीम के उनि अरूण मलिक , उनि संजय विश्नोई , प्रआर देवेन्द्र यादव ,प्रआर विजेन्द्र बघेल, आर अजय प्रजापति , आर धनराज बघेल , आर दिनेश जरिया एवं आर नरेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही

· होटल स्काई लाईन, एबी रोड तेजाजीनगर पर डकैती डालने की योजना बनाते 6 बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।

 ·         आरोपीयान से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा जिन्दा कारतूस धारदार चाकु छुरा तथा लोहे की टामी राड बरामद

·         आरोपीगणों के विरुध्द जिला इन्दौर के थाना भवंरकुआ , तेजाजीनगर , आजादनगर एवं अन्य थानों में लुट चोरी के कई अपराध पंजीबध्द

 

इंदौर - दिनांक 28 जुलाई 2021 -इन्दौर शहर में अपराध अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र , पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा बदमाशों संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री शशिकांत कनकने नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री नंदनी शर्मा इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था

दिनांक 27.07.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना मिली थी कि एबी रोड तेजाजीनगर ब्रिज के पास होटल स्काईलाईन के पास कुल लोग बदमाश कट्टा , चाकु , टामी अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है जो गंभीर वारदात कर सकते है उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान होटल स्काईलाईन के पास शासकीय वाहनों से पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते -छुपाते हुवे पैदल सचिंग की गई तभी मुखबिर द्वारा बताये स्थान होटल स्काईलाईन के पास बाउन्ड्रीवाल के पीछे बदमाश संदिग्ध अवस्था मे दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कर रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर होटल स्काईलाईन , एबी रोड इंदौर पर हम डकैती डालेगें यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने - अपने हथियारों से हमला करना है बदमाशों की इस तरह डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुवे पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया जिसमें पकडे गये बदमाश 1. विशाल पिता रंजीत गंगारे उम्र 22 साल निवासी भावनानगर खण्डवारोड इंदौर 2 - भारत उर्फ भरतनाथ पिता जगन्नाथ उम्र 41 साल निवासी उमरीखेडा इदौर 3 - अजय पिता मुन्नालाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम माचला तेजाजीनगर इदौर 4 दारासिंह पिता अमरसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम लिम्बोदी भील मोहल्ला इदौर 5- रिजवान उर्फ मामा पिता अब्दुल रऊफ उम्र 24 साल निवासी आजादनगर इंदौर 6 - मो . अली पिता मेहबूब अली उम्र 23 साल निवासी आजादनगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपियान से एक देशी कट्टा , एक जिन्दा कारतुस , धारदार चाकु , लोहे का सरिया टामी जप्त की गई आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 460/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अवैध हथियार के संबंध में तथा उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पुछताछ जारी है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी , थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा , उनि अमृतलाल गवरी , उनि विकाश शर्मा , प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार , प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया , प्रआर 1215 मनोज दुबे , आर .3167 विजेन्द्र सिंह , आर .3763 कृष्णचन्द्र शर्मा , आर .1525 प्रदीप पटेल की सराहनीय भूमिका रही

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

38 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 38 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


08 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 08 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 14.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुकेरी मोहल्ला मंहु इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 1313 सात रास्ता महु निवासी दीपक शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 190 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 0.0 बजेंब मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोकनायक नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, लोकनायक नगर सुनील शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 17.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाडे वाले बाबा गली के पास खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 178/3 बडला खजराना निवासी आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।


पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 14.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलापुरा इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ,खेंलते हुए मिले, शैलेंद्र, सागर , एकेश , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 305 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कविता, प्रेमबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 600 रूपये ंकीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को मुखबिर  से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चौराहे के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, जितेन्द्र सिंह और भोला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1750 रुप्यें कीमत की 18 क्वाटर 500 गाम भांग व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 0.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, लक्ष्मीनगर निवासी पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना  महू द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान स्कूल के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बडगौदा निवाी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुपयें कीमत 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 16.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा रोड के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गोपाल पिता हरसाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौमतपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 11’30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्ति मंदिर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, खंजरखेडी निवासी बाबु पिछोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1615 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 19.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेश्ंाीपुरा चौराहे के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,  17/1 नंदानगर निवासी साहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना  आजादनगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं 94 पानी की टंकी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आजाद नगर निवासी फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से रुपयें कीमत की 22 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 14.25 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिध्यावासिनी ंमंदिर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बस्ती लसुडिया निवासी सुरेन्द्र कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 कांें 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 गुरु नगर के पास विजयनगर के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, धनीराम पिता किशनलाल और योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पृथक ¬-पृथक चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 कांें 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 257 बंेगम बाग कालोनी के पास निवासी तनवीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 कांें 18.5 बजेंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 132 आर्दश विजासन नगर निवासी गगन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा व चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 कांें 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बदरखा शिवमंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, ग्राम कठोडिया निवासी लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिल्या पल्टन के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, विकाश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली  द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दैलतराम पानी की टंकी के पास और नार्थ तौडा सुलभ कामपलेक्स से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  मांेहम्मद मोहसिन औश्र कमल सचदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउण्ड्री के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  74 परिवहन नगर निवासी आनंद पिता गोवर्धन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,, राजेश वसुनिया , आनन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2021 को 3.20 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 366 नई बस्ती निरंजनपुर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिल सरेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।