Wednesday, July 28, 2021

· होटल स्काई लाईन, एबी रोड तेजाजीनगर पर डकैती डालने की योजना बनाते 6 बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।

 ·         आरोपीयान से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा जिन्दा कारतूस धारदार चाकु छुरा तथा लोहे की टामी राड बरामद

·         आरोपीगणों के विरुध्द जिला इन्दौर के थाना भवंरकुआ , तेजाजीनगर , आजादनगर एवं अन्य थानों में लुट चोरी के कई अपराध पंजीबध्द

 

इंदौर - दिनांक 28 जुलाई 2021 -इन्दौर शहर में अपराध अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र , पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा बदमाशों संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री शशिकांत कनकने नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री नंदनी शर्मा इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था

दिनांक 27.07.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना मिली थी कि एबी रोड तेजाजीनगर ब्रिज के पास होटल स्काईलाईन के पास कुल लोग बदमाश कट्टा , चाकु , टामी अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है जो गंभीर वारदात कर सकते है उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान होटल स्काईलाईन के पास शासकीय वाहनों से पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते -छुपाते हुवे पैदल सचिंग की गई तभी मुखबिर द्वारा बताये स्थान होटल स्काईलाईन के पास बाउन्ड्रीवाल के पीछे बदमाश संदिग्ध अवस्था मे दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कर रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर होटल स्काईलाईन , एबी रोड इंदौर पर हम डकैती डालेगें यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने - अपने हथियारों से हमला करना है बदमाशों की इस तरह डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुवे पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया जिसमें पकडे गये बदमाश 1. विशाल पिता रंजीत गंगारे उम्र 22 साल निवासी भावनानगर खण्डवारोड इंदौर 2 - भारत उर्फ भरतनाथ पिता जगन्नाथ उम्र 41 साल निवासी उमरीखेडा इदौर 3 - अजय पिता मुन्नालाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम माचला तेजाजीनगर इदौर 4 दारासिंह पिता अमरसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम लिम्बोदी भील मोहल्ला इदौर 5- रिजवान उर्फ मामा पिता अब्दुल रऊफ उम्र 24 साल निवासी आजादनगर इंदौर 6 - मो . अली पिता मेहबूब अली उम्र 23 साल निवासी आजादनगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपियान से एक देशी कट्टा , एक जिन्दा कारतुस , धारदार चाकु , लोहे का सरिया टामी जप्त की गई आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 460/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अवैध हथियार के संबंध में तथा उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पुछताछ जारी है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी , थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा , उनि अमृतलाल गवरी , उनि विकाश शर्मा , प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार , प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया , प्रआर 1215 मनोज दुबे , आर .3167 विजेन्द्र सिंह , आर .3763 कृष्णचन्द्र शर्मा , आर .1525 प्रदीप पटेल की सराहनीय भूमिका रही

No comments:

Post a Comment