Monday, July 14, 2014

मोबाईल फोन लूटने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि थाना चंदननगर क्षैत्रांतर्गत फरियादी जय चावला पिता दिलीप चावला निवासी 22 सीसी 60 फीट रोड़ द्वारकापुरी इंदौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12/07/14 को रात्री 23.00 बजे मोन्टी ने उसे फोन कर मोबाईल खरीदने के लिये बुलाया था, जय ने अपने भाई शशांक को फोन कर मोबाईल लाने के लिये कहा, शशांक जैसे ही मोबाईल लेकर फूटी कोठी चौराहा मंदिर के सामने आया तो तभी मोन्टी तथा उसके तीन अन्य साथियों ने चाकू दिखाकर जय तथा शशांक के साथ मारपीट कर उनसे 05 मोबाईल फोन व नगदी 02 हजार रूपयें छीन लिये। फरियादी जय की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध क्रं. 773/14 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी चंदननगर विनोद दिक्षीत व उनकी टीम के आरक्षक चंद्रशेखर, विरेन्द्र तथा अभिषेक द्वारा आरोपी 1. मोन्टी पिता चंदूभूषण पाल (19) निवासी गुमास्ता नगर इंदौर, 2. रोहन उर्फ अमन पिता सत्तूराव सर्पकार (20) निवासी बी 32 सेल टैक्स कॉलोनी स्कीम नं. 71 इंदौर, 3. अंशुल उर्फअंशु पिता हेमराज (19) निवासी 1160 बी स्कीम नं. 71 इंदौर तथा राज उर्फ भय्‌यू पिता रमेश भील (19) निवासी परस्पर गार्डन के पास स्कीम नं. 71 इंदौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से 05 मोबाईल फोन कीमती 50 हजार रूपयें के, 02 हजार रूपयें नगदी तथा चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

पीएमटी प्रकरण के फरार ईनामी आरोपी को उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- थाना सयोगितागंज इंदौर के अप.क्रं. 1218/12 धारा 417,420, 467,468, 471, 120 बी भादवि के पीएमटी प्रकरण का आरोपी रणविजय प्रतापसिह पिता चन्द्रभूषण सिह जाति ठाकुर उम्र 26 वर्ष नि. किसान सहकारी चिनी मिल घोसी थाना घोसी जिला महू उ.प्र. का गजराजे मेडिकल कालेज ग्वालियर में एमबीबीएस वर्ष 2010 से प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था । उक्त अपराध में उसके साथीयों की गिर. होने पर आरोपी ग्वालियर से फरार हो गया था जिसकी क्राईम ब्रांच इंदौर को काफी दिनों से तलाश थी उक्त आरोपी की गिरप्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। एसआईटी प्रभारी अति.पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार, उनि विनोदसिह राठौर, सउनि मदनलाल वर्मा, सउनि(अ) अशोक गुर्जर, आर. सुभाष सूर्यवंशी, आर. दीपक वर्मा द्वारा काफी मशक्कत उपरांत घोसी महू उ.प्र. से पीछा करते हुये उक्त आरोपी को पकडा जाकर, प्रकरण में गिरफ्तारी की गई है। उक्त आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

01 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 101 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 101 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 32 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सी.पी.शेखर नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रंजीत, सुनिल, दरियाबसिंह, तथा रामेश्वर साहू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 5370 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 12.15 बजे, ग्राम उमरिया से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कमलेश, रविन्द्र, हनीफ, जितेन्द्र, राकेश, मोहन, ईश्वर, गणेश, जितेन्द्र, भीम, सुरेश, ऋषि, निलेश तथा सुरपाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 19.15 बजे, म.नं. 7/7 परदेशीपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें योगेन्द्र, छोटू, इकबाल, मथुराप्रसाद, नदीम, जय, विनोद, लखन, शशि, राजू, मनोज, मनोहर, राजेश तथा मंजित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खुड़ैल बुजुर्ग से अवैध शराब लेजाते मिले, ग्राम उमरिया खुर्द निवासी गोकुलसिंह पिता अर्जुनसिंह ठाकुर (47) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।