Friday, March 6, 2020

इंदौर पुलिस की एक नई पहल · शहर के चैराहा पर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करनें के लिए, ट्रैफिक पुलिस जवानों की उपस्थिति QR कोड के माध्यम से होगी दर्ज।




·        पुलिस की आंख बनेंगे शहर के लाखों कैमरे।

·        सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात जागरुकता के लिये बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग्स के कैलेन्डर का भी किया विमोचन।

इन्दौर दिनांक 06 फरवरी 2020 - इन्दौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के नेतृत्व में नित नए प्रयास कर ट्रैफिक को सुगम बनाने की कोशिश की जा रही है।
                इन्दौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग और भागीदारी के साथ ही ट्रैफिक के जवानो की जिम्मेदारी तय करने और उनके नियत ड्युटी स्थान पर मौजूद रहने को सुनिश्चित करने की दिशा में एक नया प्रयास किया जा रहा है। तकनीक के उपयोग से अब कोई भी विभाग अछूता नहीं रह गया है, और इसी कड़ी में जवानों के लिए अब उनके नियत स्थान पर पहुँचने और वापस जाने के समय उन्हें एक QR कोड स्कैन करना होगा।

                 सिटीजन कॉप एप फाउंडेशन के श्री राकेश जैन द्वारा इस सोच को अंजाम दिया गया है और इसी के साथ ही सिटीजन कॉप ऐप के माध्यम से आम आदमी के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़े गए। कोई आम नागरिक भी अब सिटीजन कॉप ऐप से QR कोड स्कैन कर देख सकेगा कि उस स्थान या चैराहे पर किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी है, और जरुरत के समय उनसे संपर्क कर सकेगा। किसी दुर्घटना या जाम की स्थिति में आम जन के लिए अपने आस पास के ट्रैफिक स्टाफ का पता लगाना अब बहुत आसान हो जायेगा।
इस तरह का संभवतः यह देश ही नहीं दुनिया में प्रथम प्रयास हैं, समय-समय पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी ट्रैफिक की सुगमता और जवानों की तैनाती के लिए निर्देश दिए जाते रहे हैं। इस तकनीक से अब जवानो का उनकी तय ड्यूटी स्थान पर उपलब्ध होना सुनिश्चित हो पायेगा। जिसकी शुरूआत आदर्श मार्ग के चार चौराहो रीगल, हाई कोर्ट, इंद्रप्रस्थ और पलासिया से की जा रही हैं और इसे शहर के सभी 56 चैराहो पर विस्तारित किया जायेगा।
इसी के साथ ही एक और नया फीचर भी सिटीजन कॉप एप में आज से चालू किया जा रहा हैं जिसके माध्यम से शहर के सभी इलाको में आम जनता द्वारा उनके आवास या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाए सीसीटीवी कैमरा की जानकारी जुटाई जा रही हैं। इसके लिए भी सिटीजन कॉप एप पर आमजन कैमरों की संख्या और उनकी लोकेशन डाल सकेंगें। किसी घटना के बाद घटना स्थल के आसपास के पब्लिक और प्राइवेट कैमरों की जानकारी देखी जा सकेगी और बगैर किसी शासकीय व्यय के कई सौ करोड़ की लागत के लाखों कैमरों का उपयोग किया जा सकेगा। इस तरह अब जन सहयोग और जन भागीदारी से पुलिस की आँख बनेंगे शहर के लाखो कैमरे और इस तरह कई सौ करोड़ के शासकीय व्यय की बचत हो सकेगी।

                इस अवसर पर डीआईजी एवं एसपी हेडक्वार्टर ने QR कोड को स्कैन कर इस नये फ़ीचर का प्रयोग कर शुरुआत की गयी, साथ ही इंदौर पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग्स के संकलन से बनाये गये वर्ष 2020 के कैलेन्डर का  विमोचन भी किया गया।







o दुष्कर्म के प्रकरण मे फरार आरोपी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा गिरफ्तार। o आरोपी के कब्जें से मोबाईल व पेनड्राइव जप्त।




इन्दौर दिनांक 06 फरवरी 2020 -शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए, महिला संबंधी मामलों पर त्वरीत कार्यवाही करनें के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशन के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पूर्ती तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री डी व्ही एस नागर व उनकी टीम द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण मे फरार आरोपी को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस टीम द्वारा थाना छाटी ग्वालटोली मे दर्ज अपराध क्र 49/20 धारा 376(2)(एन), 506 भादवि के प्रकरण मे फरार आरोपी विजेंद्र सिंह परमार पिता नाथुसिंह निवासी मोहल्ला तहसील काला पीपल जिला शाजापुर को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर शुजालपुर न्यायालय के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जें से पीडिता की खिची हुई फोटो वाले मोबाईल और पेनड्राइव को जप्त किया गया है। आज आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है।
                उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे सउनि के के शर्मा, आर 944 कालीचरण, आर 2219 कुलदीप, आर 1226 दिनेश, आर 1667 महेंद्र यादव, आर 2090 सोनवीर, आर 416 अनुप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
               


एडवाईजरी कम्पनियों के विरुद्ध क्राईम ब्रांच की कार्यवाही जारी।


· 
·         थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में किये गये 04 प्रकरण  पंजीबद्ध एवं अन्य थानों भी 02 मुकदमे दर्ज ।
·         कम्प्यूटर, मोबाईल हैण्डसेट, काँलिंग सर्वर, गेटवे आदि उपकरणों से निवेश हेतु सलाह देकर ठगती थी कंपनिया।
·         इस प्रकार की ठगी की अब तक दर्जनों षिकायतें हुई हैं प्राप्त।
·         देश के कई शहरों में ठगी का जाल बिछाया, ज्यादातर शिकायतकर्ता अन्य प्रदेषों के है वासी।
·         अब तक कुल 06 डायरेक्टर एवं 3 सहयोगी सहित कुल 09 आरोपी गिरफ्तार।
·         ठगी से संबंधित भारी दस्तावेज जप्त, आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ जारी।

इन्दौर दिनांक 06 फरवरी 2020 - इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी मानी जाती है यहां व्यक्ति ना सिर्फ व्यवसाय किंतु निवेश में भी रूचि रखते हैं अतः इसी बात का फायदा उठाकर इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में कुछ ठगोरों द्वारा निवेष करने के नाम पर निश्चित फायदा पहुंचाने का प्रलोभन देकर, देश के प्रत्येक शहर के लोगों को ठगा जा रहा था जिसकी लगातार शिकायतें लम्बे समय से इंदौर पुलिस को प्राप्त हो रही थी। पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा इस प्रकार ठगी करने वाली कंपनियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री राजेश डण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर, अवैध तरीके से संचालित की जा रही एडवाईजरी कंपनियों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही कराई गई।
जांच के दौरान पाया गया कि एडवाईजरी कम्पनियों द्वारा सेबी के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तथा कम्पनियों द्वारा गलत पते पर ऑफिस खोलकर लोगों के साथ धोखाधडी की जा रही है। कम्पनियों द्वारा बिना योग्यता की जांच पडताल किए हुए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है जो निवेशकों को निवेश संबंधी विशेषज्ञ की सलाह देते है। कम्पनियों के द्वारा काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन के साथ दिया जाने वाला पीएफ भी प्रदाय नहीं किया जाता था। इन धोखेबाज कम्पनियों द्वारा अनुभवहीन एवं योग्यताहीन कर्मचारियों की नियुक्ति धोखे से की जाती थी। निवेशकों के साथ सलाह के नाम पर धोखाधडी करने वाली इन कम्पनियों के विरुद्ध क्राईम ब्राँच की विभिन्न टीमों द्वारा इंदौर शहर में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारने की कार्यवाही की गई जिसमें 1. मनी सेक्योर इन्वेस्टर, 2. इन्वेस्टर रिसर्च एण्ड एडवाईजरी, 3. अराईव इन्वेस्टमेंट एडवाईजर, 4. मनी मार्केट मंथन, 5, फ्यूचर इन्वेस्टमेंट, 6. वेल क्रियेटर एवं 7. रिसर्च इन्फोटेक एडवाईजरी,8. उदयइन टेलीकोम प्राईवेट लिमिटेड, 9. स्वास्तिका, 10. कैपीटल ग्रुप, 11. द मार्केट जरनल,12. वैल्थ मैक्स सोल्यूशन  कम्पनियाँ शामिल है। उक्त एडवाईजरी कंपनियों के विरुद्ध अलग-अलग लोगों द्वारा झूठ बोलकर या गलत प्रलोभन देकर पैसा ऐंठने एवं गलत जगह निवेश कराने की शिकायतें दर्ज कराई गई है जिनसे आवेदकों के हितों को क्षति हुई है और निवेशकों को आर्थिक नुकसान उठाना पडा। अपराध शाखा द्वारा अलग-अलग कम्पनियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।     
                                मनी सैक्योर इन्वेस्टमेंट , इन्वेस्टर रिसर्च एण्ड एडवाईजरी , अराईव इन्वेस्ट एडवाईजरी , मनी मार्केट मंथन के संबंध में थाना क्राईम ब्राँच में अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं जिसमें से इन्वेस्टर रिसर्च एण्ड एडवाईजरी के डायरेक्टर अमित गंगराडे को गिरफ्तार किया गया इसी तरह मनी मार्केट मंथन के डायरेक्टर विक्की कांवरिया एवं अराईव एन्वेस्टमेंट कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार सिहं कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस रिमाण्ड लेकर दस्तावेज व उपकरणो कम्प्यूटर, सी पी यू, गेटवे, काँलिंग सर्वर आदि की जप्ती की गई है।
                                इसके अलावा थाना खजराना में उदय इन टेलीकोम प्राईवेट लिमिटेड, स्वास्तिका कैपीटल ग्रुप, द मार्केट जरनल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उदयइन टेलीकोम प्राईवेट लिमिटेड का डायरेक्टर रजत सराफ एवं स्वास्तिका इन्वेस्ट मार्ट की डायरेक्टर शीतल मोडघरे एवं सहायक हर्ष सोलंकी , मार्केट जरनल के सहायक धर्मेन्द्र मालवीय कैपीटल ग्रो के डायरेक्टर प्रशांत गोले को गिरफ्तार किया गया है। मार्केट जरनल की डायरेक्टर ज्योति मोरे अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
                                पुलिस रिमाण्ड के आरोपियों को आज दिनांक 06.03.2020 को न्यायालय पेश किया जायेगा। गिरफ्तार आरोपियों की कम्पनियों से संबंधित उपकरण जप्त किये गये है और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उक्त धोखाधडी से संबंधित शिकायतां हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर के साईबर हेल्पलाईन  नम्बर 7049124444 एवं क्राईम वॉच नम्बर 7049124445 पर सम्पर्क करें।

· क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना मल्हारगंज की संयुक्त कार्यवाही में लूट की बड़ी वारदात का हुआ खुलासा। o लुटेरी गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार।



o   आरोपियों से अब तक 63 लाख की नगदी बरामद।
o   81 लाख रूपये की लूट की वारदात को महज तीन दिन में सुलझाने में मिली सफलता।
o   ग्वालियर के स्वर्ण व्यापारी के कर्मचारियों के साथ इंदौर में हुई थी लूट की घटना।
o   कर्मचारी की मिलीभगत से षणयंत्रपूर्वक गिरोह ने ग्वालियर से पीछा कर इंदौर में दिया वारदात को अंजाम।

इन्दौर दिनांक 06 फरवरी 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा इंदौर जिले में लूट डकैती के लंबित प्रकरण तथा अनुसलझी वारदातों को सुलझाने एवं अज्ञात आरेपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री राजेश डण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर, बड़ी लूट की घटना का खुलासा किया गया।
            दिनांक 02.03.2020 को रात्रि करीब 09 बजे ग्वालियर के स्वर्ण आभूषण व्यापारी राजेन्द्र पिता अवध कुमार गुप्ता ने उपस्थित होकर, थाना मल्हारगंज में रिपोर्ट की थी कि उसने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी सत्येन्द्र यादव व हेमंत श्रीवास्तव को 04 लाख रूपये नगदी तथा अन्य आभूषण लेकर ग्वालियर से इंदौर सराफा, खरीददारी करने भेजा था जोकि गोराकुण्ड के पास गंजानंद टॉवर के फ्लैट में रूके थे यहाँ पर गजानंद टॉवर की र्पार्कंग से तीन अज्ञात व्यक्ति सत्येन्द्र यादव व हेमंत श्रीवास्तव से धक्का मुक्की कर पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गये है। उपरोक्त घटनाक्रम के संदर्भ में थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 91/20 धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
             उक्त प्रकरण के अज्ञात आरेपियों की छानबीन कर गिरफ्तारी के प्रयास लगातार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा किये जा रहे थे जिसके लिये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्कालीन मौके के आसपास मौजूद 50 से अधिक संदेहियों से पृथक पृथक पूछताछ की गई तथा पीड़ित के कर्मचारियों सत्येन्द्र यादव व हेमंत श्रीवास्तव से भी पूछताछ की गई जिसमें हेमंत श्रीवास्तव से ज्ञात तथ्य संदेहास्पद प्रतीत होने से घटना के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर सिलसिलेवार पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी हेमंत श्रीवास्तव ने अपना जुर्म कबूलते हुये सारे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी हेमंत श्रीवास्तव ने बैग में 04 लाख की बजाय कुल रकम 81 लाख नगदी की लूट होना कबूला।
           आरोपी हेमंत श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को आगे पूछताछ में बताया कि वह लम्बे समय से ग्वालियर के स्वर्ण आभूषण व्यापारी राजेन्द्र पिता अवध कुमार गुप्ता व उनके भाई नरेन्द्र गुप्ता के यहां पर कार्य कर रहा था जोकि स्वर्ण आभूषणों की खरीद फरोख्त करने के उद्देष्य से 81 लाख रूपये लेकर नगदी बैग में भरकर इंदौर आया था। पैसा देखकर नियत खोटी होने से 1. आरोपी हेमंत पिता गोपाल श्रीवास्तव 31 वर्ष निवासी विजयनगर कम्पू ग्वालियर  ने अपने भाई प्रहलाद श्रीवास्तव के साथ मिलकर षणयंत्र रचा कि 2. आरोपी प्रहलाद पिता गोपाल श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष निवासी कम्पू ग्वालियर, उससे पैसों से भरा बैग लूट ले जिसमें आरोपी हेमंत उसकी मदद करेगा, चूँकि आरोपी प्रहलाद पर पैसों का कर्ज अधिक था अतः उसे पैसों की आवष्यकता थी इसलिये उसने योजना के मुताबिक अपने साढ़ूभाई 3. सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ उम्र 47 वर्ष निवासी विष्णु कॉलोनी ग्वालियर 4. त्रिलोक पिता बलविन्दर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी जलालपुर मोतीझील ग्वालियर व 5. शेरू उर्फ मामा उर्फ रामप्रसाद कुषवाह पिता प्यारेलाल कुषवाह उम्र 35 साल निवासी नयापुरा ग्वालियर 6. रोहित उर्फ राजा पिता मुन्नालाल कुषवाह उम्र 30 साल निवासी नई सड़क ग्वालियर के साथ मिलकर, सत्येन्द्र यादव व हेमंत श्रीवास्तव से बैग लूटने की साजिश रची जिसमें योजनाबद्ध तरीके से हेंमत श्रीवास्तव उनकी मदद करता गया तथा सभी आरोपी बैग में रखी नगदी 81 लाख रूपये व मोबाईल आदि लूटकर भाग गये।
           पूछताछ में आरोपियों का खुलासा होने पर ज्ञात सभी आरोपियों की पतारसी क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की गई जिसमें 04 आरोपियों 1. आरोपी हेमंत पिता गोपाल श्रीवास्तव 2. आरोपी प्रहलाद पिता गोपाल श्रीवास्तव 3. सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ 4. त्रिलोक पिता बलविन्दर सिंह को रैन बसेरा इंदौर से गिरफ्तार किया गया।
         आरोपी प्रहलाद के कब्जे से लूटे गये रूपयों में से 44 लाख रूपये बरामद हुये हैं। आरोपी सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ युगान्तर विद्यापीठ स्कूल ग्वालियर में बाबू है जिससे 09 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुये हैं। आरोपी त्रिलोक,  प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी शेरू मामा का मित्र है जिसके माध्यम से वह आरोपियों के सम्पर्क में आया तथा इससे भी 09 लाख 50 हजार रूपये बरमद किये गये हैं। प्रकरण में 02 आरोपी शेरू उर्फ मामा तथा रोहित उर्फ राजा अभी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
         सभी आरोपियों से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनके द्वारा पूर्व में ही घटना स्थल तक आने जाने के रास्ते की रैकी की गई थी और दिनांक 01.03.2020 को जब फरियादी के कर्मचारी हेमन्त श्रीवास्तव और सतेन्द्र यादव, शाम को बस द्वारा ग्वालियर से नकदी लेकर इंदौर के लिये निकले थे तभी आरेपीगण इण्डिका विस्टा कार से बस के पीछे पीछे इंदौर तक आये बाद गोराकुण्ड के पास गली में गाडी खडी करके मुँह पर कपडा बाँधकर व साल ओढकर पीछे जाकर लूट की घटना कारित की जिसमें हेमंत श्रीवास्तव की मिलीभगत सामने आई है।

vv

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 173 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 173 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

28 आदतन व 75 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 75 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 09 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुरानी कालोनी के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 सिरपुर खेडा पति मंदिर के पास गीता पैलेस इंदौर निवासी मोहम्मद जफर और 64 भोलेनाथ कालोनी निवासी देवदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रुपयें व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हसनाबाद के पास खेत में से ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ं ग्राम मुरखेडा इंदौर निवासी महेश बडवाया और ग्राम हसनाबाद निवासी हैदर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 685 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शास्त्री ब्रीज गांधी हाल के इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले मनीष मेडिकल के पास तिलक नगर मेन रोड निवासी सौरभ मालवीय और तिलक नगर मेन रोड निवासी लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4430 रुपयें कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली मर्दाना चौराहा इंदोर पर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 56 ए आशा नगर खजराना इंदौर निवासी राहुल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर व 1080 अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर कर्बला के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, न्यू खिजराबाद कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 झोपड पट्टी जीरा फैक्ट्री के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 240 डायमंड पैलेस इंदौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेडा धारनाका महु इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, तेलीखेडा महु निवासी विशाल पिता रुपचंद्र सोनकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1360 रुपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रिंगनोदिया चौराहा सांवेर इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम रिंगनोदिया चौराहा सांवेर निवासी राहुल पिता रामचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविन्द का बगीचा शिव मंदिर के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, प्रकाश का बगीचा निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल डीलक्स के सामने मधुमिलन चोराहा इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, 50/7 शंकर बाग इंदौर निवासी अजय जोगी को पकडा गया।
                    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी मार्केट रानीपुरा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 113 नार्थतोडा इंदौर निवासी मो. सागीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध तलवार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना चौराहा सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास सर्विस रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, अकोला अकोट फाइल जिला अकोट महाराष्ट्र निवासी आसिफ खान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश चौराहा चेंकिंग प्वाईंट इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 266 नंदन नगर खजूर वाले बाबा की दरगाह कें पास निवासी अमजद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त कियें गयें। 
                                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड के पास और बेस्टप्राईज के पास एबी रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, साहेब रामजी बस्ती यादव मोहल्ला महु इंदौर निवासी सोनू कदम और मराठी मोहल्ला राऊ राजेन्द्र नगर निवासी रोहित अहिरवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रुपयें नगदी व क्रमशः अवैध छुरे जप्त किये गयें।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास तलाईनाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, तलाईनाका सिमरोल इंदौर निवासी दीपक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रुपयें नगदी व क्रमशः अवैध छुरे जप्त किये गयें।      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना तकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 कां, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 226 ऋषिनगर निवासी शरद पिता सूर्यकांत खरे और सरवटे बस स्टेण्ड के पास निवासी सुनिल पिता नारायाण और पाटनीपुरा निवासी हेमन्त पिता लाखनलाल ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 कां, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विध्या सागर स्कूल के पास और बिचौली मर्दाना इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 23 बी श्री जी वाटिका वंदना नगर निवासी अभिषेक और 202 चायना टाऊन कांछी मोहल्ला निवासी विनायक महाडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
               
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 कां, 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी ब्लाक मल्टी के नीचे दिग्विजयनगर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 82 बी ब्लाक दिग्विजयनगर इंदौर निवासी सोनू उर्फ जीतेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।