Saturday, May 15, 2021

CHAMPION OF THE DAY



15 MAY, 2021 

Mr. Kailash Chandel,

sub inspector, indore Police Indore,


Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर बनवाने  में रात दिन अपना  अमूल्य योगदान देने के लिए श्री कैलाश चंदेल जी को को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित


 श्री चंदेल जी द्वारा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की स्थापना में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर अपना योगदान दिया। साथ ही संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

श्री चंदेल जी को अपने कर्तव्य निष्ठा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से कई इनाम प्राप्त हो चुके हैं। कर्तव्य के दौरान वह अपने दोनों पैर भी गवा चुके हैं, फिर भी इस कठिन समय में जज्बा दिखाते हुए अपने आर्टिफिशियल पैरों के सहारे अपना कर्तव्य को पूरी इमानदारी के साथ निभा रहे हैं।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री कैलाश चंदेल जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 15 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 116 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


04 आदतन व 99 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 99 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मई 2021 को 02 गैर  जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।




अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 कों,19.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 108 न्यू अंजनी नगर छोटी भमौरी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 108 न्यू अंजनी नगर छोटी भमौरी निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1650 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 कों 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्र मौर्य चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 5/1 भाग लक्ष्मी कालोनी के पास निवासी कपिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर और गोडाउन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, स84 हरिओम नगर निवासी सन्नी बहेनिया और संमेन्द्र सालवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 3100 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आयुष्मान रेसीडेंसी और फांेरलेन रोड के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, करण और दिनंेश , मदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 7680 रूपयें कीमत की 60 लीटर व 21 क्वाटर और एक मों.सा. एमपी 09क्यूएन9580 अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 कों 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रंातर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दिनंेश ,केदार ,मुरारी लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 3000 रुपयें कीमत की 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैलं द्वारा कल दिनांक 14 मई 2021 कों 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आठमील हासंाखंडी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम आठमील हासंाखंडी निवासी कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 720 रुपयें कीमत की 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


क्राईम ब्रांच और थाना चंद्रवतीगंज इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।

आरोपी से अवैध 20 लीटर देशी शराब की जप्त ।


 इंदौर दिनांक 15 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 


          इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना चंद्रवतीगंज क्षेत्र के ग्रांम चित्तोडा मे हरिजन मोहल्ले मे विनोद जाटवा के घर अवैध शराब बेचने के उद्देश्य से रखी है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व थाना चंद्रावतीगंज ने संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान को घेराबंदी कर दबिश दी मुताबिक योजना के, जंहा एक व्यक्ति के घर कुल 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महूआ की देशी शराब तथा पास मे रखे प्लास्टिक के दो केन मे सडा हुआ महुआ लोहान रखा हुआ था। व्यक्ति का  नाम पूछने पर उसने  अपना नाम विनोद जाटवा पिता  सिताराम जाटवा उम्र 28  वर्ष निवासी ग्राम  चित्तोडा का होना  बताया। आरोपी विनोद  से शराब के संबंध मे  वैध लाईसेंस का  पूछने पर नही होना बताया। आरोपी विनोद जाटवा के पास से अवैध 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महूआ की देशी शराब किमत करीब 2000/- की जप्त की गई।


 आरोपी विनोद जाटवा पिता सिताराम के विरूद्ध थाना चंद्रावतीगंज मे अपराध क्रमांक 45/21 धारा 34 आबकारी एक्ट मे अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।