Friday, August 10, 2018

महिला संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं त्वरित सुनावाई हेतु, जिला इन्दौर के 17 थानों में की गयी उर्जा डेस्क ("URJA - Urjent Relief forJust Action") की स्थापना



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन व पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा थानों में उर्जा डेस्क की स्थापना किये जाने संबधीयोजना के तहत, जिला इन्दौर में भी थानों में इनकी स्थापना किये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये है। "URJA- Urjent Relief forJust Action" के ध्येय वाक्य अनुसार थानों में महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर, उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जाकर, प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा तथा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा इन अपराधों व प्रकरणों की समीक्षा भी की जावेगी।
इस योजना के अन्तर्गत जिला इन्दौर में भी 17 थानों में उर्जा डेस्क की स्थापना की जावेगी जिसके संबंध आज दिनांक 10.08.18 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) श्री अन्वेष मंगलम द्वारा पुलिस मुखयालय भोपाल से सभी जिलों के अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से बैठक लेकर, इस संबंध में जानकारी दी गयी। उक्त बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री दीपाली जैन सहित जिला इन्दौर के 17 थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे, जिन्होने इस डेस्क के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अपराधों की रोकथाम हेतु किये जाने वाले कार्यो के क्रियान्वयन आदि के संबंध में जानकारी ली गयी।
      उक्त वीडियो कांफ्रेंस के पूर्व कल दिनांक 09.08.18 को पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री मो. युसूफ कुरेशी द्वारा जिला इंदौर में ऊर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन हेतु, सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।




लोगों से एटीएम , बैंक आदि की जानकारी व ओटीपी प्राप्त कर, धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- शहर में लोगों से एटीएम व बैंक आदि की जानकारी मांगकर व ऑनलाईन ठगी करने वालो आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा लोगों से एटीएम फ्राड कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध लड़के मयूर व उसका साथी अर्जुन, लोगों से एटीएम व उनकी खाता संखया एवं मोबाइल पर आने वाले ओटीपी की जानकारी लेकर, उनके खातों से रूपयें निकाले जा रहे है। उक्त सूचना पर डॉ प्रशांत चौबे एंव नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री रत्नेश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, उन्हे आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदिग्धों मयूर उर्फ महेन्द्र पिता सुरेश सिंह तंवर उम्र 28 वर्ष निवासी 13/1 नादिया नगर इंदौर तथा उसके साथी अर्जुन उर्फ सौरभ पिता अशोक सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी भाग्यश्री कालोनी विजय नगर इन्दौर को पकड़ा गया।
            इसी संबंध में दिनांक 09.08.18 को फरियादी संदीप पिता अशोक गहदल निवासी 1139/11 नंदा नगर इन्दौर ने थाने आकर लिखित आवेदन पत्र दिया कि फरियादी का दोस्त मयूर तथा उसका साथी अर्जुन दोनों मिलकर लोगों से एसबीआई बैंक खाते व एटीएम की जानकारी तथा मोबाइल पर आने वाले ओटीपी की जानकारी लोगों को बातों में उलझाकर लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करके, अन्य लोगों के खाते तथा मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम से रूपयें निकाल रहे है। फरियादी की सूचना पर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अप. क्रं. 417/18 धारा 419,420 भादवि तथा 66 (डी) एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपियों के कब्जे से बैंको के एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल जप्त किये गये है।
            पकड़े गये दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वह फर्जी वेबसाइट के माध्यम से तथा लोगों को रूपयें देने का प्रलोभन देकर, उनके खातों की जानकारी लेते थे और उन्हे बातों में उलझाकर मोबाइल पर आने वाला ओटीपी प्राप्त कर, उनके खातों से रूपयें निकाल लेते थे। आरोपियों की लिंक पटना (बिहार) तथा दिल्ली से भी होने की जानकारी मिलीं है, जिस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा इनके साथ में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
            उक्त जालसाजों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री रत्नेश मिश्रा, उनि एम.ए.एच. खान, सउनि देवेन्द्र सिंह पंवार, सउनि के.के. तिवारी, प्रआर. 779 अनिल पाटिल, आर. 3431 राघवेन्द्र तथा आर. 2041 जगदीश दांगी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




अवैध रूप से जुआं खेलतें हुए चार आरोपी, पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जें से 67000 रूपयें नगदी जप्त



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- शहर में अवैध रूप सें संचालित हो रही जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों पर अंकुश लगानें व इनकों संचालित करनें वालें आरोपियों कें विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री आर के राय के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया  को थाना क्षेत्रांतर्गत अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतुबप्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
दिनांक 09.08.18 को रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी बेटमा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बेटमा मे कटकटपुरा मस्जिद के पास कुछ लोग रूपयें पैसे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का दांव लगा कर जुआं खेल रहें है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर 1. नासीर पिता वाहिदखान निवासी बेटमा 2. लालू उर्फ हीरालाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी बेटमा 3. लियाकत पिता हसन निवासी बेटमा 4. मेहमुद पिता मंसूर खान निवासी बेटमा को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 67 हजार रूपयें नक़दी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रआर 344 श्रवणसिंह, प्रआर रामप्रसाद सोलंकी, आर 3000 ज्ञानेंद्रसिंह भदौरिया, आर 1208 शैलेंद्र परमार की सराहनीय भुमिका रही।



आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश अनमोल पिता सुखराम संधू पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थबहुगुणा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना भवरकुंआ द्वारा बदमाश अनमोल पिता सुखराज संधू उम्र 22 साल निवासी 190 संत नगर भंवरकुंआ इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी अनमोल पिता सुखराज संधू क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश अनमोल के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना, धमकाना लूट करना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, अड़ीबाजी कर वसूली करना जैसे विभिन्न प्रकार के कुल 07 आपराधिक प्रकरण पुलिस थाना भवंरकुआं पर पंजीबद्ध है। वर्ष 2018 मे ही इसके द्वारा अड़ीबाजी एवं दुकानदारों से हफ्ता वसूली करने के संबंध मे 02 अपराध पंजीबद्ध हुए थे जिसमे आरोपी अनमोल संधू फरार चल रहा था। बदमाश महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज का छात्र है, बदमाश के द्वारा 14.05.18 थाना क्षेत्र मे व्यवसाय करने वाले व्यापारी शिवकुमार सोनकर की ज्यूस की दुकान पर 8000 रू की अवैध वसूली की माँग की गई थी जो व्यापारी के द्वारा नहीं देने पर उसकी दुकान मे तोड़फोड़ कर मारपीट की इसी प्रकार से दिनांक 27.06.18 को फरियादी सूरज के डी.के. रेस्टोरेन्ट की दुकान परशराब पीने के लिए 1000 रू की माँग की थी तथा उसके साथ मारपीट की थी। आरोपी की  इन्ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से थाना प्रभारी भवंरकुआं व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी अनमाल को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी अनमोल पिता सुखराज संधू को पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 62 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 82 आरोपियों, इस प्रकार कुल 144 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड बिचौली हप्सी बायपास ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 39 जोशी मोहल्ला मेन रोड मंहुनाका थाना छत्रीपुरा इंदौर निवासी उमेश पिता सदाशिव बनेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद बाजार अग्रेजी शराब दुकान के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 69 बंगाली कालोनी खजराना इंदौर निवासी शुभम पिता हीरूदास और 52/2 बियावानी इन्दौर निवासी आकाश पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को सुलभ काम्पलेक्स पावर हाउस के पास और सुकलिया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दीप माला के पीछे इन्दौर निवासी सजंय पिता लक्ष्मण विश्वकर्मा और 166 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी विरेंद्र पिता जगन्नाथ बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्तकिया गया।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 12.10 बजें, इंद्रा एकता नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 170 इंद्र एकता नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी मोनू उर्फ मच्छी पिता गोर्वधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 09 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 24 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त  2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को विदुर नगर चौराहें पर देशी कलाली के पास और 209 साईबाबा नगर के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता मानक चंद्र जैन और 209 सांई नगर इन्दौर निवासी अशोक पिता भगवानदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 02.00 बजें, सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, धीरज पिता गोपाल सिंह, सचिन पिता मनोज डागर, सन्नी पिता महेश आदिवाल, आदित्य पिता अशोक बेद, माईकल पिता राजू धुलिया, सन्नी पिता मनोहर खरें कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 09.20 बजें, साजन नगर अंग्रेजी वाइन शॉप के पीछे धारीवाल बस इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, सुखदेव पिता रामसिंह, दिलीप पिता ओंकारलाल, रवि पिता नारायण केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2380 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 03.50 बजें, शौकत पहलावान के मकान के पास नालें जुना रिसाला इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, रेहान पिता शौकत अली, मो शकील पिता मो सत्तार, शाबाज पिता सालार खान, यूनुस पिता इस्माइल कुरैशी, दीपक पिता चन्नालाल जेदिया, इकबाल राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12750 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 22.20 बजें, मस्जिद के पास कटकटपुरा बेटमा इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, नासिर पिता वाहिद खान, लालू उर्फ हीरालाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल,लियाकत पिता हसन मेहमुद पिता मंसूर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 67000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 22.20 बजें, ग्राम हतुनिया फाटा सांवेर इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, सजंय पिता राजेश जाट, प्रेम पिता देवाजी, राजेश पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2080 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 23.35 बजें, 209 सांई बाबा नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 209 सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी अशोक पिता भगवानदास बैलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।    
       पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 11.40 बजें, लुनियापुरा चौराहा मंहू इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,लुनियापुरा मंहू इन्दौर निवासी अमित पिता घनश्याम ऊटवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।  
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 18.30 बजें, इन्दौर उज्जैन रोड पंजाबी ढाबा के पास संजय नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम संजय नगर इन्दौर निवासी लाखन पिता विक्रम सिंह कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।   
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को ग्राम पेडमी उदयनगर रोड चाय की दुकान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पेडमी इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता जयराम डावर और मनोहर उर्फ मुन्ना पिता गोपीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को लाल बाग गेट के सामनें अर्जुनपुरा मल्टी और मुर्गी केंद्र के सामनें एमओजी लाईन इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कुक्षी जिला धार निवासी ठाकुर पिता पहाडसिंह और कलमसिंह पिता जामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को तलाईनाका और इन्दौर खंडवा कंछल की दुकान के सामनें सिमरोल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बगौदा इन्दौर निवासी राहुल पिता सुदरलाल और विनोद पिता पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।