Friday, August 10, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 62 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 82 आरोपियों, इस प्रकार कुल 144 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड बिचौली हप्सी बायपास ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 39 जोशी मोहल्ला मेन रोड मंहुनाका थाना छत्रीपुरा इंदौर निवासी उमेश पिता सदाशिव बनेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद बाजार अग्रेजी शराब दुकान के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 69 बंगाली कालोनी खजराना इंदौर निवासी शुभम पिता हीरूदास और 52/2 बियावानी इन्दौर निवासी आकाश पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को सुलभ काम्पलेक्स पावर हाउस के पास और सुकलिया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दीप माला के पीछे इन्दौर निवासी सजंय पिता लक्ष्मण विश्वकर्मा और 166 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी विरेंद्र पिता जगन्नाथ बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्तकिया गया।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 12.10 बजें, इंद्रा एकता नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 170 इंद्र एकता नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी मोनू उर्फ मच्छी पिता गोर्वधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 09 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 24 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त  2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को विदुर नगर चौराहें पर देशी कलाली के पास और 209 साईबाबा नगर के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता मानक चंद्र जैन और 209 सांई नगर इन्दौर निवासी अशोक पिता भगवानदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 02.00 बजें, सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, धीरज पिता गोपाल सिंह, सचिन पिता मनोज डागर, सन्नी पिता महेश आदिवाल, आदित्य पिता अशोक बेद, माईकल पिता राजू धुलिया, सन्नी पिता मनोहर खरें कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 09.20 बजें, साजन नगर अंग्रेजी वाइन शॉप के पीछे धारीवाल बस इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, सुखदेव पिता रामसिंह, दिलीप पिता ओंकारलाल, रवि पिता नारायण केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2380 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 03.50 बजें, शौकत पहलावान के मकान के पास नालें जुना रिसाला इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, रेहान पिता शौकत अली, मो शकील पिता मो सत्तार, शाबाज पिता सालार खान, यूनुस पिता इस्माइल कुरैशी, दीपक पिता चन्नालाल जेदिया, इकबाल राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12750 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 22.20 बजें, मस्जिद के पास कटकटपुरा बेटमा इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, नासिर पिता वाहिद खान, लालू उर्फ हीरालाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल,लियाकत पिता हसन मेहमुद पिता मंसूर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 67000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त को 22.20 बजें, ग्राम हतुनिया फाटा सांवेर इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, सजंय पिता राजेश जाट, प्रेम पिता देवाजी, राजेश पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2080 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 23.35 बजें, 209 सांई बाबा नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 209 सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी अशोक पिता भगवानदास बैलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।    
       पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 11.40 बजें, लुनियापुरा चौराहा मंहू इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,लुनियापुरा मंहू इन्दौर निवासी अमित पिता घनश्याम ऊटवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।  
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को 18.30 बजें, इन्दौर उज्जैन रोड पंजाबी ढाबा के पास संजय नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम संजय नगर इन्दौर निवासी लाखन पिता विक्रम सिंह कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।   
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को ग्राम पेडमी उदयनगर रोड चाय की दुकान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पेडमी इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता जयराम डावर और मनोहर उर्फ मुन्ना पिता गोपीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को लाल बाग गेट के सामनें अर्जुनपुरा मल्टी और मुर्गी केंद्र के सामनें एमओजी लाईन इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कुक्षी जिला धार निवासी ठाकुर पिता पहाडसिंह और कलमसिंह पिता जामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2018 को तलाईनाका और इन्दौर खंडवा कंछल की दुकान के सामनें सिमरोल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बगौदा इन्दौर निवासी राहुल पिता सुदरलाल और विनोद पिता पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment