Friday, August 10, 2018

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश अनमोल पिता सुखराम संधू पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थबहुगुणा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना भवरकुंआ द्वारा बदमाश अनमोल पिता सुखराज संधू उम्र 22 साल निवासी 190 संत नगर भंवरकुंआ इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी अनमोल पिता सुखराज संधू क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश अनमोल के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना, धमकाना लूट करना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, अड़ीबाजी कर वसूली करना जैसे विभिन्न प्रकार के कुल 07 आपराधिक प्रकरण पुलिस थाना भवंरकुआं पर पंजीबद्ध है। वर्ष 2018 मे ही इसके द्वारा अड़ीबाजी एवं दुकानदारों से हफ्ता वसूली करने के संबंध मे 02 अपराध पंजीबद्ध हुए थे जिसमे आरोपी अनमोल संधू फरार चल रहा था। बदमाश महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज का छात्र है, बदमाश के द्वारा 14.05.18 थाना क्षेत्र मे व्यवसाय करने वाले व्यापारी शिवकुमार सोनकर की ज्यूस की दुकान पर 8000 रू की अवैध वसूली की माँग की गई थी जो व्यापारी के द्वारा नहीं देने पर उसकी दुकान मे तोड़फोड़ कर मारपीट की इसी प्रकार से दिनांक 27.06.18 को फरियादी सूरज के डी.के. रेस्टोरेन्ट की दुकान परशराब पीने के लिए 1000 रू की माँग की थी तथा उसके साथ मारपीट की थी। आरोपी की  इन्ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से थाना प्रभारी भवंरकुआं व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी अनमाल को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी अनमोल पिता सुखराज संधू को पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।




No comments:

Post a Comment