Saturday, May 11, 2019

शहर में माननीय प्रधानमंत्री के आगमन पर निम्नानुसार रहेगी, यातायात व्यवस्था।



इन्दौर-दिनांक 11 मई 2019- दिनांक 12.05.2019 रविवार को सांयकाल भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एक दिवसीय इन्दौर भ्रमण पर पधार रहे हैं इस दौरान दशहरा मैदान पर आमसभा आयोजित की जावेगी जिसमें अत्यधिक संखया में आमजन के आने की संभावना है। व्ही.व्ही.आई.पी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से थाना एरोड्रम के सामने से होते हुए कालानी नगर से बडा गणपति से राजमौहल्ला से गंगवाल बस स्टेण्ड से महूनाका चौराहा से रणजीत हनुमान मंदिर रोड से नरेन्द्र तिवारी मार्ग से अन्नपूर्णा मार्ग दशहरा मैदान के प्रथम गेट (सीएसपी कार्यालय के पास वाला) से आमसभा स्थल पर पहुचेंगे। बाद कार्यक्रम इसी मार्ग से एयरपोर्ट वापस जायेगें। आमजन से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये उक्त मार्ग का कम से कम उपयोग करने का प्रयास करें।
                                आमसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली आमजनता की सुविधा को देखते हुए निम्न स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है :-
वाहन पार्किग व्यवस्था-
1.      दशहरा मैदान के सामने मधुबन कालोनी रोड पर गरबा वाले मैदान पर दो/चार पहियावाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
2.      दशहरा मैदान के पास स्थित थाना अन्नपूर्णा के बगल के मैदान में चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
3.      अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे विनयनगर में दो/चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
4.      भंवरकुआ साईड ,उज्जैन साईड ,देपालपुर एवं बेटमा तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग लाल बाग मैदान में की गई है।
5.      पिथमपुर ,महू एवं बिजलपुर साईड से आने वाली बसों की पार्किंग गोपुर चौराहे के पास स्थित मैदान में की गई है।
                                बसों से आने वाले आगंतुकों को कार्यक्रम प्रारम्भ होने के 1 घण्टे पूर्व तक दशहरा मैदान के सामने मधुबन कालोनी वाले रोड तक आकर आमजन को उतार कर वापस बसों के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करना है।
डायवर्सन व्यवस्था-
·         व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन से करीब 02 घण्टे पूर्व से व्ही.व्ही.आई.पी. के मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहन, लोडिंग वाहन सिटी बस एवं सभी प्रकार की अन्य बसों आदि को डायवर्ट कर दिया जावेगा।
·         इस दौरान उज्जैन तरफ से आने वाले भारी वाहन जो धार तरफ जाना चाहते हैं वे वाहन सुपर कॉरिडोर से होते हुए बिजासनमाता मंदिर के सामने से नावदापंथ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।
·         नावदा पंथ तरफ से वह ट्राफिक जो उज्जैन तरफ जाना चाहता है उक्त मार्ग से आ जा सकेंगे। खण्डवा ,खरगौन ,पिथमपुर तरफ से आने वाला वह भारी वाहन जो धार एवं उज्जैन तरफ जाना चाहता है वह फूटी कोठी ,चंदननगर ,नावदा पंथ से होकर उक्त मार्ग पर आ जा सकेंगे।
                                                अतः आम जन से अनुरोध है कि व्ही.व्ही. आई. पी के आगमन के समय असुविधा से बचने के लिये उक्त मार्ग का उपयोग करने से बचें उक्त निर्णय इन्दौर पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्‌देनजर लिया गया है। कृपया इन्दौर पुलिस को सहयोग करने का कष्ट करें।




★ लाॅटरी खुलने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।


★ एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन करके करता था ठगी।
★ लाॅटरी खुलने का झूठा प्रलोभन देकर ठगता था लोगों को।
★ आरोपी ठगी करने वाले गिरोह को, बैंक खाता नंबर कराता था उपलब्ध, ठगी की राशि में से लेता था कमीशन।
★ आरोपी के खिलाफ थाना बाणगंगा में ठगी का अपराध पंजीबद्ध।

इंदौर-11 मई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर  श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा फोन काल एवं एस एम एस के द्वारा देश भर में लोगों के साथ ऑनलाईन ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अवधेष कुमार गोस्वामी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
      विभिन्न मोबाईल कम्पनी के कर्मचारी/अधिकारी बनकर आम जनता के लोगों को एसएमएस कर तथा फोन काॅल के जरिये लुभावने आॅफर देकर पैसे अपने अकाउंट में डलवाने वालों की शिकायतें पिछले काॅफी समय से लगातार प्राप्त हो रही थी इसी प्रकार की एक षिकायत फरियादी आवेदक गुड्डू शर्मा पिता नरेष शर्मा नि. गली नंबर 6 नंदबाग काॅलोनी बाणगंगा इंदौर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर के समक्ष जनसुनवाई में उपस्थित होकर की गई थी जिसकी जांच क्राईम ब्रांच द्वारा की गई थी तत्समय जांच के दौरान ठगी की वारदातों में उपयोग होने वालें मोबाईल नंबरों तथा बैंक खाते की जानकारी ज्ञात कर उनका विश्लेषण किया गया था जिसमें आरोपियों शुभम पिता रूपसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी गड़वाय जिला देवास म.प्र. एवं अन्य के द्वारा जालसाजी, छलकपट व धोखाधड़ी से ठगी की वारदात किया जाना पाये जाने से उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना बाणगंगा इंदौर में अपराध क्रमांक 608/19 धारा 420, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जिसमें गिरोह की पतासाजी कर एक आरोपी गिरफतार कर लिया गया है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा तलाष की जा रही है। आरोपी शुभम ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य रहा है जोकि टेलीकाॅम कंपनियों के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके उन्हें लाॅटरी खुलने का झूठा प्रलोभन देते थे बाद लाॅटरी में जीती हुई राषि प्राप्त करने हेतु लोगों से टैक्स, प्रोसेसिंग फीस, आदि के नाम पर मोटी रकम स्वंय के खातों में जमा कराकर जालसाली व धोखाधड़ी से आर्थिक ठगी करते थे। आरोपी ने बताया कि लोगों से ठगी गई राषि को गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे, आरोपी ने खुलासा किया कि वह गिरोह के सदस्यों को, ठगी की राषि जमा कराने के लिये स्वयं का निजी बचत खाता उपयोग करने हेतु उपलबध कराता था जिसमें कई लोगों द्वारा इस प्रकार लाॅटरी खुलने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे जमा कराये गये हैं आरोपी इस प्रकार की ठगी की राषि के लेन देन के लिये खुद के खाते को उपयोग कराने के एवज में कमीशन भी लेता था।
         आरोपी शुभम पिता रूपसिंह कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है तथा अपने शोक पूरे करने के लिए ठगी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया गया। आरोपी आसानी से अधिक पैसा कमाने की लालच में इस प्रकार की आपराधिक गतिविधयों में अपने साथियों के साथ संलिप्त हो गया था। आरोपी शुभम ने बताया कि उसके अन्य साथियों ने घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बताया था जिसमें उसे केवल स्वयं के बैंक खाते की जानकारी मुहैया करानी थी, प्रकरण के सहआरोपी ठगी की संपूर्ण प्रक्रिया को अंजाम देकर लोगों से ठगी की राषि आरोपी शुभम के खाते में जमा करवाते थे बाद आरोपी शुभम स्वयं के बैंक खाते से उक्त राशि आहरित कर, अन्य आरोपियों के बताये अनुसार अन्य खातों में जमा कराता था। आरोपी  शुभम स्वयं के बैंक खातें को ठगी की राषि जमा कराने के लिये उपयोग करने के एवज में कमीशन के रूप मे अन्य आरोपियों से ठगी की राशि में से बराबरी का हिस्सा लेता था।
            आरोपी शुभम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक ठगी करने वाले बडे गिरोह का संचालन करता था तथा गिरोह के सदस्य टेलीकाॅम कंपनी आईडिया, एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आदि टेलीकाॅम कंपनी की ओर से लाखों रुपये का लकी ड्रा खुलने का लोगों को फर्जी मैसेज करते हैं उसके बाद जिन लोगों को मैसेज भेजा जाता था उन्हें संबंधित टेलीकाम कंपनी का कर्मचारी बनकर ये लोग फोन करते थे तथा लकी ड्रा में जीती गई राशि को पाने हेतु टैक्स, प्रोसेसिंग फीस, बैंक खाता की लिमिट बढ़ाने जैसे प्रलोभन देकर, हजारों रुपये खातों में जमा करा लेते थे। ये ठगी करने वाले गिरोह मध्यप्रदेश के कई शहरो इंदौर, नीमच, सागर आदि के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे राजस्थान,छत्तीगढ, उत्तरप्रदेश के भी कई शहरों के लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इस प्रकार ऑनलाईन ठगी कर रहे गिरोहों तथा उनके पूरे नेटवर्क की लगतार पतारसी की जा रही है अतः टीम को निकट भविष्य में बढ़ी सफलता मिलने के आसार है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 175 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 11 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 175 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

17 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

39 गैर जमानती(स्थायी), 57 गिरफ्तारी एवं 125जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मई 2019 को 39 गैर जमानती(स्थायी), 57 गिरफ्तारी एवं 125 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड पेनजान बिल्डिंग के पीछे और सुभाष नगर चौराहा नगर निगम जोन के पास सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 412 पाटनीपुरा निवासी बंटी पिता खेमचंद जाटव और नंदानगर निवासी नीलेश पिता जगदीश और रोहित पिता लक्ष्मीनारायण ओसवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 850 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 19.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इमरान की चाय की दुकान सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्तमिलें, 76 सुभाष मार्ग स्मृति टाकिज के पास निवासी आरिफ पिता शेर आलम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 610 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर दाल मिल के पिछें साजन नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्यामाशरण शुक्ल नगर नवलखा निवासी राहुल पिता गुलरबचंद्र सांवलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 04.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर चौराहा सुलभ काम्पलेक्स के पास एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 720 निरजंनपुर नई बस्ती निवासी हेमंत पिता राजु लहरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर गांधीग्राम पानी की टंकी के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18 गांधीग्राम खजराना निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ छोटु और गौसिया मस्जिद के पास खजराना निवासी बाबूलाल पिता मानसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जागेश्वर पिता घनश्याम सितोलें, भवानी पिता धन्नुलाल केवट, संतोष पिता सुभाष सालवीकर, ललिता पति स्व राकेश चौहान, गणेश पिता सिताराम बडोलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मणिक बाग ब्रीज के नीचे देशी कलाली के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रमनदीप पिता अजीतसिंह, सिद्धार्थ पिता सुरेश अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 14.00बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 5 ए सुष्टी पैलेस निवासी अमित पिता रामलखन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल गली के सामनें परदेशीपुरा और कल्याण मिल तिराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी मुकेश पिता चुन्नीलाल प्रजापति और 4/3 तम्बोली बाखल मल्हारगंज निवासी कमल पिता रूपाचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचेआम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 442 मालवा मिल बेकरी गली निवासी नरेश पिता जगदीश सुनहरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त की गई।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम कस्तली मनावर जिला धार निवासी सुखलाल पिता मनोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास सर्विस रोड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 57 गली न 2 मुमताजबाग कालोनी खजराना निवासी हर्ष उर्फ रितीक पिता लखल तिल्लोंरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास रिंग रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 10 माधव नगर कनाडिया रोड निवासी राकेश पिता धरमचंद्र लाड को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सब्जी मंडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 322 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी पवन पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी अस्पताल के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, वाल्मिक नगर गली न 1 निवासी सजंय पिता श्रीलालचंद कनौजिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 62 चिराड मोहल्ला मुसाखेडी निवासी गौरीशकंर पिता रामप्रसाद और आजाद नगर निवासी मनीष पिता शांतिलाल और अमन नगर मुसाखेडी निवासी राहुल पिता दिनेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त किया गया।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।