पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के अपराध क्रमांक 14/2010 धारा 302 भा.द.वि. के आरोपी का संभावित छायाचित्र
Thursday, January 14, 2010
नगर सुरक्षा समिति के नवगठित पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई
आज दिनांक १४ जनवरी २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे नगर सुरक्षा समिति के नवगठित पदाधिकारियों की बैठक नौडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनीत कपूर द्वारा ली गई, जिसमें नगर सुरक्षा समिति के नवगठित पदाधिकारी सीएसपी संयोजक एवं थाना संयोजक उपस्थित हुए, सभी सीएसपी संयोजक व थाना संयोजको ने अपने-अपने क्षैत्रो मे आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया, एवं आगामी समय में सदस्यो द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत आगामी कार्यलक्ष्य का निर्धारण किया गया जिसमें यातायात व्यवस्था, स्कूलो एवं कालेजो की छुट्यिां होने के समय जो यातायात व्यवस्थाऐं प्रभावित होती है, वहां की व्यवस्था का संचालन करना क्षैत्रो मे असमाजिक तत्वो पर निगाह रखना एवं अवैध गतिविधियो के सचालन होने पर थानो पर सूचना देना, बैंको मे ड्यूटी दे रहे गार्ड की अनियमितता पाये जाने पर थाने पर सूचना करना एवं बैंक का चैनल गैट सही न होने पर व आगे पीछे की लाईटिंग की व्यवस्थाऐं व्यवस्थित न होने पर थाने को सूचित करना, मोहल्लो मे अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना संम्बधित थानो पर देना मकान मालिक व किरायेदारो की सूचना संकलन कर थानो पर देना, अच्छा कार्य करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को पुरूस्कृत किया जावेगा।
Labels:
समाचार
घर के सामने रखी मोटर सायकल चुराते हुए युवक गिरफ्तार
पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १३ जनवरी २०१० को २३ बजे १०६/१ समाजवादी इन्दिरा नगर इन्दौर निवासी नितिन पिता दशरथसिह पवांर (२४) की रिपोर्ट पर महावर नगर इन्दौर निवासी अभिनाश पिता पे्रमनारायण गुप्ता (२५) के विरूद्ध धारा ३७९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि दिनांक १३ जनवरी २०१० के २२.३० बजे फरियादी नितिन पवांर के घर के सामने खडी हीरोहोण्डा पेशन मोटर सायकल क्रंमाक एमपी०९/एलएच/८२०९ को आरोपी अभिनाश द्वारा मौका पाकर चुराकर भाग रहा था जिसे फरियादी द्वारा देख लेने व शोर मचाने पर आस-पास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी अभिनाश गुप्ता को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त हीरोहोण्डा पेशन मोटर सायकल क्रंमाक एमपी०९/एलएच/८२०९ कीमती ३५ हजार रूपये की बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
सायकल चुराते हुए युवक गिरफ्तार
पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०१० के २०.१० बजे १६९८ सुखदेव नगर इन्दौर निवासी राज वैष्णव पिता बाबूदास (३५) की रिपोर्ट पर १० मल्हारपल्टन इन्दौर निवासी इरफान पिता अब्दुल गफूर (२९) के विरूद्ध धारा ३७९. ५११ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि दिनांक १३ जनवरी २०१० के १९ बजे फरियादी सर सेठ हुकमचन्द्र मार्ग पर अपने किसी काम से गया था जहां पर उसने अपनी सायकल ताला लगाकर खडी की थी, आरोपी इरफान पिता अब्दुल गफूर उक्त सायकल का ताला तोडकर चुराकर ले जा रहा था जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपरोक्त सायकल बरामद कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ स्थाई, ६६ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ६६ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ६६ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
२४ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए २४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध रूप से भांग बेचते हुए युवक गिरफ्तार
पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक १३ जनवरी २०१० को छीपा बाखल इन्दौर से अवैध रूप से पिसी हुई भांग बेचत हुए यही जनता कालोनी इन्दौर निवासी अशोक पिता गेन्दालाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० ग्राम पीसी हुई भांग बरामद की है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन गिरफ्तार
पुलिस मल्हारगज द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०१० को किला मैदान रोड लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही किलामेदान इन्दौर निवासी राकेश पिता लालताप्रसाद शर्मा (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०१० को एम.आर टेन रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही श्यामनगर इन्दौर निवासी हिमान्शू पिता विजय मराठा (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से २२० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०१० को यादव मोहल्ला धर्मशाला के पास महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही तेलीखेडा महू निवासी शंकरलाल पिता जीतमल गुर्जर (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से १५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक १३ जनवरी २०१० को निर्मल लाण्ड्री के सामने सिंधी कालोनी इन्दौर के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही जोशी कालोनी इन्दौर निवासी लखन पिता राजेश (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १३ जनवरी २०१० को चन्दननगर चौराहा इन्दौर के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ८२ अर्जुनपुरा निवासी राकेश पिता सीताराम धानक (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)