आज दिनांक १४ जनवरी २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे नगर सुरक्षा समिति के नवगठित पदाधिकारियों की बैठक नौडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनीत कपूर द्वारा ली गई, जिसमें नगर सुरक्षा समिति के नवगठित पदाधिकारी सीएसपी संयोजक एवं थाना संयोजक उपस्थित हुए, सभी सीएसपी संयोजक व थाना संयोजको ने अपने-अपने क्षैत्रो मे आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया, एवं आगामी समय में सदस्यो द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत आगामी कार्यलक्ष्य का निर्धारण किया गया जिसमें यातायात व्यवस्था, स्कूलो एवं कालेजो की छुट्यिां होने के समय जो यातायात व्यवस्थाऐं प्रभावित होती है, वहां की व्यवस्था का संचालन करना क्षैत्रो मे असमाजिक तत्वो पर निगाह रखना एवं अवैध गतिविधियो के सचालन होने पर थानो पर सूचना देना, बैंको मे ड्यूटी दे रहे गार्ड की अनियमितता पाये जाने पर थाने पर सूचना करना एवं बैंक का चैनल गैट सही न होने पर व आगे पीछे की लाईटिंग की व्यवस्थाऐं व्यवस्थित न होने पर थाने को सूचित करना, मोहल्लो मे अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना संम्बधित थानो पर देना मकान मालिक व किरायेदारो की सूचना संकलन कर थानो पर देना, अच्छा कार्य करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को पुरूस्कृत किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment