Thursday, April 18, 2019

चाकू की नोक पर नाबालिक से बलात्कार करने वाला आरोपी आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में



इंदौर - 18 अप्रैल 2019- थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 167 / 19 धारा 376 (2) n 506 भादवी 5(l)/ 6 पास्को एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी राजेश पिता प्रहलाद मेहरा उम्र 29 वर्ष निवासी शिव दर्शन नगर मूसाखेड़ी इंदौर  जोकि चाकू की नोक पर नाबालिक लड़की से डरा धमकाकर बलात्कार करता था एवं जान से मारने की धमकी देता था आरोपी राजेश मेहरा अपराध घटित करने के बाद से डोर की गाड़ी चलाता था एवं अलग अलग जगह बदल का फरारी काटता था मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई राजेश मेहरा सुंद्रेल हॉट में डोर बेचने की नियत से खड़ा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके तत्काल थाना प्रभारी द्वारा  टीम गठित कर डोर व्यापारी  बनकर ग्राम सुंद्रेल के डोरो के हॉट बाजार पहुंचे जहां पर डोरो का  मोल भाव करते एक मुखबीर के बताएं हुलिए के व्यक्ति  घेराबंदी करके पकड़ा जिसकी जामा तलाशी लेते एक धारदार चाकू  मिला जिसका लाइसेंस ना होने से विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया आरोपी के द्वारा किया गया अपराध जघन्य प्रवृत्ति का है जिस कारण उसका घटनास्थल के आसपास रहने वाले रहवासियों में भय व्याप्त होने से आरोपी का जुलूस निकाला गया गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया वर्तमान में आरोपी न्यायिक निरुद्ध है।      
         उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिलीप कुमार पूरी उप निरीक्षक प्रियंका अलावा सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह आरक्षक 2733 कल्लू राठौर आरक्षक 3486 अमित तिवारी सराहनीय  भूमिका है



· किराये के मकान मे चल रहा था सेक्स रैकेट , चार युवती व तीन कस्टमर सहीत 7 आरोपी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे


·           कालानी नगर के एक फ्लैट मे किराये के मकान मे चल रहा था देह व्यापार
·           मोबाईल पर लडकियों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहकों को बुलाया जाता था फ्लैट पर
·           11000 नगदी , 8 मोबाईल फोन व अन्य अनैतिक वस्तुयें पुलिस व्दारा की गयी जप्त
·           मुंबई तथा राजस्थान से बुलवायी जाती थी युवतियाँ

इंदौर - 18 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकइंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर शहर मे स्पा सेंटर व किराये के मकान की आड मे हो रहे देह व्यापार करने वाले संचालको को पकडने तथा उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको समस्त देह व्यापार करने तथा कराने वालो की धरपकड करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
            क्राईम ब्राँच की टीम को इस कडी मे मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की थाना एरोड्रम क्षेत्र मे कालानी नगर मे केशरदीप एवेन्यू नाम की बिल्डींग मे एक औरत व्दारा किराये के फ्लैट मे अवैध रुप से देह व्यापार करवाया जा रहा है सूचना विश्वसनीय होने से तस्दीक हेतु क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा एरोड्रम पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अपनी टीम के आरक्षक को पंटर बनाकर भेजा तथा तस्दीक कराया तो सूचना सही पायी गयी तथा टीम व्दारा उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये उक्त किराये के फ्लैट पर दबिश दी गयी तो वहाँ पर अवैध रुप से देह व्यापार चलता पाया गया तथा फ्लैट में मौजूद चार महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया की  विगत एक माह से संचालिका व्दारा उक्त फ्लैट पर देह व्यापार चलाया जा रहा था।
            देह व्यापार संचालिका इन्दौर के व्दारिकापुरी क्षेत्र की रहने वाली है तथा वह एजेंटो के माध्यम से वाट्सएप पर फोटो बुलाकर ग्राहको को भेजती है तथा अच्छे ग्राहक मिलने पर लडकियो को मुंबई व राजस्थान से बुलाती है । उक्त महिलाओ मे से एक महिला मुंबई के बोरीवली से आयी हुयी थी , एक महिला कोटा राजस्थान से आयी हुयी  थी , तथा एक महिला इन्दौर के बांगडदा क्षेत्र की ही रहने वाली थी । वहां मौजूद ग्राहकों से नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम (1) शरद पिता कृष्ण कुमार शर्मा उम्र 26 साल नि. 93 महालक्ष्मी विहार उज्जैन (2) राजकुमार पिता विजय गौड उम्र 25 साल नि. 129 व्दारिकापुरी कालोनी इन्दौर एवं (3) सद्दाम पिता जिबरीम उम्र 23 साल नि. चंदननगर होना बताया आरोपीगण का कृत्य अनैंतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत पाया जाने से आरोपीगण को विधीवत् गिरफ्तार किया गया तथा फ्लैट के अंदर उपस्थित आरोपीगणों के कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएं , नगदी 11000 रुपये , 08 मोबाईल फोन जप्त किये गये तथा थाना एरोड्रम मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । 
            आरोपीया महिला संचालिका ने पूछताछ पर बताया की उसने एक माह पूर्व ही फ्लैट किराये पर लिया था । विगत एक माह से ही वह इन्दौर तथा अन्य राज्य की लडकियों को बुलवाकर अनैतिक देह व्यापार का काम कर रही थी । उसने बताया की वह मोबाईल पर लडिकयों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहको को फ्लैट पर बुलाया करती थी । 
            आरोपीगण शरद शर्मा ने बताया की वह उज्जैन मे रहता है तथा प्रोपर्टी का काम करता है , आरोपी राजकुमार ने बताया की वह प्रायवेट नौकरी करता है तथा आरोपी सद्दाम मजदूरी करता है। 
            क्राईम ब्राँच एवं एरोड्रम पुलिस की संयुक्त टीम को एक बडा सेक्स रैकेट का खुलासा करने मे सफलता हासिल हुयी है। आरोपीगण से अन्य दलालों के संबंध मे पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही बडी कार्यवाही की जावेगी 






· ओएलएक्स ऑनलाईन विज्ञापन साईट पर महंगे मोबाइल फोन अथवा दो पहिया/चार पहिया वाहनों के फर्जी लुभावने विज्ञापन देकर बेचने अथवा खरीदने के नाम पर लोगो के साथ की जा रही ठगी पर, क्राइम ब्रांच द्वारा रखी जा रही है निगरानी।



·        भारतीय सैनिक/अर्ध्यसैनिक बलों (सेना, सीआईएसएफ, बीएसएफ, पुलिस आदि) के सुरक्षाकर्मियों के पहचान से संबंधित दस्तावेजों तथा पहचान पत्रों का दुर्पयोग कर आम जनता से ऑनलाईन  वॉलेट के माध्यम से प्राप्त की जा रही है ठगी की राशि।
इन्दौर- 18 अप्रैल 2019-  इन्दौर शहर में बढ़ रही सायबर ठगी संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रान्च श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा सायबर ठगी संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु सायबर अपराध अनुसंधान टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे ।
             क्राईम ब्रान्च की सायबर अपराध अनुसंधान टीम को वर्ष  जनवरी 2018 से मार्च 2019 के मध्य ओएलएक्स विज्ञापन साईट से संबंधित कुल 104 शिकायतें वरिष्ठ कार्यालयों, अपराध शाखा कार्यालय तथा सिटिज़न कॉप के माध्यम से प्राप्त हुई जिनकी  जांच के दौरान यह तथ्य पाये गये कि कुछ असामाजिक तत्वों / ठगों द्वारा ओएलएक्स पर महंगे मोबाइल फोन अथवा दो पहिया/चार पहिया वाहनों के फर्जी लुभावने विज्ञापन देकर तथा आम जनता को विश्वास में लेने के उद्देश्य से भारतीय  सैनिक/अर्ध्यसैनिक बलों (सेना, सीआईएसएफ, बीएसएफ, पुलिस आदि) के सुरक्षाकर्मियों के पहचान से संबंधित दस्तावेजों तथा पहचान पत्रों का दुर्पयोग कर आम जनता से छल पूर्वक उनसे भिन्न-भिन्न समस्याओं का हवाला देकर टुकड़ों में अधिक से अधिक राशि ई वॉलेट मुख्यतः पेटीएम अथवा बैंक के खातों में एडवान्स में प्राप्त कर ली जाती है तथा अधिक से अधिक राशि प्राप्त करने के पश्चात विज्ञापन में दी गयी वस्तु आवेदकों तक न पहुंचा कर उनके साथ धोखा धड़ी की जाती है ।
              उक्त शिकायतों में जांच के दौरान यह पाया गया कि आवेदकों को यह विश्वास दिलाया जाता हैं कि क्रय की गयी वस्तु आपके पास ओवरनाइट कुरियर के माध्यम से अगले 24 घण्टो में पहुंचा दी जावेगी जिससे आवेदक जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा राशि दिये गये ई वॉलेट्स अथवा बैंक के खाते में जमा कर देते हैं । उक्त शिकायतों में जांच के दौरान यह पाया गया है कि जिन ई वॉलेट्स तथा बैंक के खातों में राशि जमा की गयी हैं वे मुख्यतः राजस्थान  के भरतपुर जिले की डीग, कमान, खोह तेहसील तथा अल्वर जिले से संबंधित हैं 
             शिकायतों की जांच के दौरान इस प्रकार की ठगी में लिप्त पाये गये लगभग 250 विभिन्न E वॉलेट्स तथा लगभग 225 विभिन्न बैंकों के खातों को बन्द कराकर सायबर ठगों की कमर तोड़ी गयी तथा उक्त प्राप्त शिकायतों में से कुल 75 शिकायतों पर थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबध्द कराया गया हैं जिसमें लगातार विवेचना की जाकर आरोपियों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त क्राइम ब्रान्च इन्दौर के द्वारा ओएलएक्स विज्ञापन साईट पर लगातार निगरानी की जा कर फर्जी  विज्ञापनों को पहचान कर उन्हें हटाया गया जिससे कि आम जनता को इस प्रकार की सायबर ठगी से बचाया जा सके ।
इसके अतिरिक्त आमजन से यह अनुरोध किया जाता है कि  ओएलएक्स पर कुछ भी क्रय अथवा विक्रय करते समय निम्न लिखित बिन्दुओं पर ध्यान देवें-

o   ओ एल एक्स पर कोई भी  वस्तु खरीदते समय राशी ई वॉलेट द्वारा एडवान्स में न दें ।
·         यदि कोई व्यक्ति ओ. एल एक्स पर किसी भी वस्तु का विक्रय करते समय सैनिक/अर्ध्यसैनिक बलों के सुरक्षाकर्मियों के पहचान से संबंधित दस्तावेज तथा पहचान पत्र पेश करता है तो उस पर तुरन्त विश्वास न करें तथा जांच पड़ताल कर ही खरीदे।
o    किसी भी वस्तु को ओ एल एक्स पर क्रय करते समय जहां तक सम्भव हो आमने सामने पब्लिक प्लेस पर मिलकर ही खरीदे।
o    ओ एल एक्स पर किसी भी वस्तु का क्रय करते समय विक्रेता की WhatsApp live location प्राप्त करने का प्रयास करें ।
·         ओ एल एक्स पर किसी भी वस्तु का क्रय करते समय विक्रेता के साथ हुई whatsapp  चैट पर विश्वास न करें।
o    ओ एल एक्स वस्तु को क्रय करते समय विक्रेता द्वारा दी गयी किसी भी प्रकार की कोरियर स्लिप पर बिना जांच पड़ताल के विश्वास न करें ।
o    ओ एल एक्स वस्तु को क्रय करते समय जब तक वस्तु प्राप्त कर जांच परख न कर लें किसी भी प्रकार का पेमेन्ट न करें ।
o   यदि आपके साथ इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो ओ एल एक्स पर तथा इन्दौर पुलिस के हेल्पलाईन नं. 7049124445, 7049124444 पर तुरन्त सम्पर्क करें।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 173 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 173 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

47 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 18 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को 23 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2019- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें सियागंज इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान पिता इज्जत मसुरी, सलमान पिता हमीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर पालिका पार्किंग के सामनें भमौरी विजय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 60 शांतीनाथ कालोनी अनुराग नगर निवासी महेशपिता भवंरलाल पगारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरसोला फाटा के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आम्बाचदंन निवासी नरेंद्र पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2025 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केपीटल ट्रांसपोर्ट के सामनें लोहामंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1 राधागोविंद का बगीचा निवासी सोहन पिता मोहनलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 720 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 14 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 कों 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा शिवमंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रोड न 8 नंदा नगर इंदौर निवासी रवि पिता नारायण सिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 बोटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गरीब नवाज कालोनी निवासी सादिक उर्फ लालू और बागंडदा रोड श्रीराम कालोनी निवासी इकबाल खान और 13 दांगी किराना स्टोर के पास मायापुरी कालोनी खजराना निवासी बबलू पिता बद्री चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुल के पास सडक और रसोमा चौराहा के पास एबीरोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 छोटी खजरानी नया बसेरा मालवा परिसर के पीछे निवासी गोलू पिता मो निजाम और 113 शीतल नगर निवासी गोविंद पिता नवीन जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22400 रूपयें कीमत की 370 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका मंदिर के पास कुलकर्णी का भट्‌टा और अकोला नर्सिंग होम के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 225 चार नल के पास कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी मदन पिता रामप्रकाश टाटिया और 22/5 परदेशीपुरा निवासी गजक पिता बाबूलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शकंर, सुरज और नरवल काकड पुस्टा कंपनी के सामनें निवासी कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोहिनुर कालोनी गेट रिंग रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कोहिनुर कालोनी निवासी सलमान पिता रईस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 का22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी जमनाबाई पति भावसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 कों 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी पुलिया के पास मंहु इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कोदरिया इन्दौर निवासी अजय पिता आत्माराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगौरा आम्बाचदंन रोड में स्थित मजार के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला भगौरा निवासी नरेंद्र पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिला, 01आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 कों 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा देशी कलाली पर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, संतोष पिता चुन्नीलाल चंद्रवंशी को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 54 फ्रिगंज मरिमाता इंदौर निवासी तुषार उर्फ रजत पिता शकंरराव थोरात और नैनोद मल्टी जें ब्लाक गांधी नगर निवासी देवराज पिता विक्रम रत्नाकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,10/14 राहुल गांधी नगर निवासी राहुल पिता गजराज राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहें के पास एमआर 10 खजराना और नाहरशाहवली दरगाह गेट के सामनें मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, इसाक कालोनी खजराना निवासी शारूक पिता अयुब खान और गोहर नगर हुसैनी मस्जिद के पास खजराना निवासी फईम पिता मो नईम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ईशाक 459 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी विक्की पिता राजकुमार धनगर निवासी मो आसीफ पिता मो सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर और भील कालोनी मुसाखेडी अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भील कालोनीमुसाखेडी इंदौर निवासी हरिश पिता मोहन राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम चौराहा शौचालय के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 105 गोविंद नगर बाणगंगा निवासी जितेंद्र पिता कांतीलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर टंकी के पीछे खाली मैदान मे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 93 नई विशाल किराना के पीछे सुर्यदेव नगर निवासी नितीन पिता किशनलाल चावला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।