पुलिस महू द्वारा आज दिनांक २८ जनवरी २०१० को ००.४० बजे कृष्णकान्त पिता बाबूलाल यादव (६०) निवासी देवपुरी कालोनी गुर्जरखेडा महू जिला इन्दौर की रिपोर्ट पर धीरज शर्मा , चिन्टू, पिन्टू, तथा राकेश के विरूद्ध धारा ३९४, भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आज दिनांक २८ जनवरी २०१० के ००.२० बजे यादव मोहल्ला पुल के पास महू से फरियादी अपना ट्रक लेकर जा रहा था,उक्त चारो आरोपियो ने उपरोक्त ट्रक को दो मोटर सायकलो पर आकर ओवर टैक कर रोक लिया, ट्रक की चॉबी निकाल ली, व चाकू दिखाकर फरियादी कृष्णकान्त को डराया तथा जेब मे रखे नगदी चार हजार रूपये छीन लिये, व फरियादी के लडके शैलेष के साथ मारपीट की। जिसकी सूचना फरियादी ने महू पुलिस को दी इस सूचना पर थाना प्रभारी महू दौलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ कर्मचारियों ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर उपरोक्त चारो बदमाश धीरज शर्मा, चिन्टू, पिन्टू व राकेश को हिरासत मे लिया है, तथा इनके द्वारा छीने गये चार हजार रूपये भी पुलिस ने बरामद कर लिये है तथा चारो से गहन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भवाना है।
Thursday, January 28, 2010
डकैती की योजना बनाते पॉच गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २७ जनवरी २०१० के २२.१० बजे अन्नपूर्णा मन्दिर के खाली मैदान के सामने पेड के नीचे डकैती डालने की योजना बनाते हुए सुनील पिता बलराम (३२) निवासी मुराई मोहल्ला इन्दौर, तथा बालदा कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता सुन्दरलाल लोधा (२३), दीपक पिता छगनलाल वर्मा (३१), विजय पिता कैलाश (२७), तथा महूनाका इन्दौर निवासी जगदीश पिता शिवनारायण बलाई (२४) को पकडा । पुलिस ने मौके पर से इनके कब्जे से एक मारूती वेन क्रंमाक एमपी-०९/जी/२४५, एक देशी कट्टा चार कारतूस, एक देशी पिस्टल तीन कारतूस, एक रिवाल्वर दो कारतूस, तलवार, चाकू, बीयर की बाटल, माचिस , सिगरेट आदि बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि जगदीश पुलिस थाना छत्रीपुरा का हिस्ट्रीसीटर बदमाश है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५.२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
अलमारी का ताला तोडकर जेवर व नगदी चुराने वाला गिरफ्तार
पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० के १८.१५ बजे अमजद खान पिता जम्मूखान (३३) निवासी २०५/३ जूनारिसाला इन्दौर की रिपोर्ट पर मोहम्मद सिद्धकी पिता मोहम्मद शफी पेन्टर (२५) निवासी २८ गरीब नवाज कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५७.३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २६ जनवरी २०१० के २०.३० बजे २०५/३ जूनारिसाला इन्दौर स्थित फरियादी के मकान के अन्दर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोडकर चार जोड चॉदी की बिछिया, व दो हजार रूपये नगद आरोपी मोहम्मद सिद्धकी चुराकर ले गया था। पुलिस सदरबाजार द्वारा प्रकरण दर्ज कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद सिद्धकी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुराया गया उपरोक्त सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस सदरबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १८८ जमानतीय,वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १८८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १८८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
१० आदतन अपराधी एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १० आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस सांवेंर द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को मेन रोड ग्राम चन्द्रावतीगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बडोदा पंथ निवासी घनश्याम पिता सुखराम भील (३५), रघुनाथ पिता रामा भील (३५), तथा भैरूलाल पिता धन्नलाल भील (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित महिला गिरफ्तार
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को ग्राम असरावद खुर्द से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली शारदाबाई पति रमेश भिलाला ( ३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा महिला आरोपिया शारदाबाई को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए २३ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस गोैतमपुरा द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को ग्राम डाबरी गोतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रफीक, मेहमूद, असरफ, साबिर, भूरेखांन, शकील, इदेखांन, तथा मनोज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ६४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को पाटनीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भारत, सुरेन्द्र, तथा कादिर को पकडा तथा इनके कब्जे से २९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को जल्लाकालोनी खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले असलम, शकूर, जावेद, शब्बीर, राजा, तथा अब्दुल जावेद, को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार २० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को घनश्यामदास नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पपिया पिता नारायण, तथा राहुल पिता अमृतलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को भीमनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुन्दरलाल , पप्पू, राजेन्द्र, तथा राहुल को पकडा तथा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)