Wednesday, December 16, 2020

चैन स्नैचिंग, लूट व वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य, पुलिस थाना चंदन की गिरफ्त में।

 v शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैन स्नेचिंग व पर्स स्नेचिंग की वारदातों को आरोपियों ने दिया है अंजाम ।

 

v चोरी का माल खरीदने वाला ज्वैलर्स भी गिरफतार ।

 

v चोरों से 03 सोने की चेन,  01 पर्स व 08 दुपहिया वाहन सहित  लगभग 8 लाख का माल बरामद ।

 

v थाना मल्हारगंज, थाना विजयनगर, थाना राजेन्द्र नगर की चैन स्नेचिंग की चार वारदातों का हुआ खुलासा ।    

 

इंदौर -दिनांक 16 दिसंबर 2020-  शहर में अपराध नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर जोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा संगठित अपराधों को जड से समाप्त करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक  पश्चिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन द्वारा लगातार संगठित अपराध पर सुनियोजित तरीके से प्रहार किया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद की टीम द्वारा गत समय में हुई घटनाओं के परिपेक्ष्य में गहन विश्लेषण तथा अपराधियों की पतारसी हेतु सघन प्रयास किये गये।

        इसी अनुक्रम में  वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर द्वारा थाना चन्दन नगर की टीम को सक्रिय किया गया एवं इसी दौरान भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि एक गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में सिरपुर तालाब की पाल के पास धार रोड पर बैठे हैं सूचना पर विश्वास कर तत्काल घेराबंदी कर कुल 04 आरोपियों को पकडा गया जिन्होंने अपना नाम गणेश उर्फ बल्ली पिता प्रिते सिंह निवासी नन्दबाग कालोनी इन्दौर, आदर्श पिता छोटेलाल द्विवेदी निवासी एकता नगर नंदबाग कालोनी इन्दौर, राकेश उर्फ सोनू उर्फ दिल्ली पिता रवि शर्मा निवासी नंदबाग कालोनी इन्दौर व विजय उर्फ बॉबी पिता विरेन्द्र वर्मा निवासी राखी नगर नंदबाग कालोनी इन्दौर का होना बताया जिनसे एक चाकू, एक पेचकस व दो लोहे की टामी जब्त किए गए व चोरी की घटना को घटित करने के पूर्व ही इन्हें गिरफतार करने से एक बडी घटना को होने से टाल दिया गया ।

           उक्त चारों आरोपियों से सघन पूछताछ में खुलासा हुआ कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनके द्वारा चैन स्नेचिंग, पर्स स्नेचिंग तथा वाहन चोरियों की दर्जनों वारदातें घटित की गई हैं । आरोपियों से 03 चैन स्नेचिंग व एक लूट की वारदात में 2 सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, पर्स, 4 मोबाईल तथा 08 दुपहिया वाहन कुल कीमती लगभग 08 लाख रूपये के जब्त किये गये हैं । जब्तशुदा वाहन भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये हैं ।

 

क्र     थाना               जब्त मश्रुका

1          मल्हारगंज           एक सोने की चैन

2          मल्हार गंज         एक सोने की चैन

3          राजेन्द्र नगर           एक सोने का मंगलसूत्र

4         विजय नगर         एक पर्स

                

          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उप निरीक्षक विशाल यादव, उनि प्रशांत उपाध्याय, सउनि सुरेश यादव, प्रआर राजभान गौतम,आर 3168 पंकज सांवरिया, आर 1898 कमलेश चावड़ा, आर 1188 अभिषेक सिंह पंवार, आर 4081 विजय कटारे व आर 575 नरेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।




अन्नपूर्णा क्षेत्र में वृध्दा को घर में घुस कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणों को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

 

इंदौर -दिनांक 16 दिसंबर 2020-  अन्नपूर्णा  दिनांक 09.12.20 को फरियादिया विद्या पति लक्ष्मणदास लुल्ला उम्र 81 साल नि. 208 श्री जी अपार्टमेंट सिल्वर पैलेस कालोनी इंदौर के घर दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा लूट की घटना कारित करने की सूचना मिली थी । फरियादिया द्वारा बताया कि दो अज्ञात बदमाश फरियादी के घर में घुसकर उसका मुह दबाकर घर में रखी आर्टिफियल ज्वेलरी व नगदी करीब 40 हजार रूपये लूट कर ले गये है । सूचना पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रं. 450/20 धारा 394 , 450 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन द्वारा तत्काल आरोपिगणो को गिरफ्तार के निर्देश दिये गये थे । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -02 डॉ. प्रशांत चौबे , नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गहलोद द्वारा आरोपीगणो की गिरफ्तार हेतु थाने से तीन टीम तैयार कराई गई । 

      पुलिस ने इस दौरान करीब 200 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे चेक किये तथा आरोपीगणो का महाराष्ट्र में उल्हास नगर मुम्बई का होना की सम्भावना पर एक टीम उप निरी. प्रेम सिंह के नेतृत्व में प्रआर मंगलेश्वर सिंह व प्रआर अरविंद द्विवेदी के साथ मुम्बई उल्हास नगर भेजी गई । जो पुलिस पार्टी वहा लगातार पांच दिनो तक आरोपीगणो की जानकारी तथा पता तलाश करती रही पुलिस ने वहा तमाम स्थानो पर फेक्ट्री एवं अन्य कारखानो में सी.सी.टी.व्ही. के फुटेज दिखाकर पता तलाश करती रही । पुलिस की उक्त टीम को दोनो आरोपियो को 1. मुकेश पिता गोरधनदास खूबचंदानी उम्र 50 साल नि. सूगनी निवास नं 1025 से. 23 उल्हास नगर ठाणे महाराष्ट्र 2. आनंद पिता कुशमंडर उम्र 29 साल नि. 1243 अंजूरफाट जोपदपट्टी नारपोली भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र  को पकड़ने में सफलता मिली आरोपीगण पहले तो घटना घटित करने से इंकार करते रहे जब पुलिस ने उन्हे उनके फुटेज दिखाये तो वह टुट गऐ तथा घटना घटित करना स्वीकार किया । आरोपीगणो से प्रकरण में लूटे गये  तथा आर्टिफिसियल ज्वेलरी 4 चूड़ी , 4 रिंग , 2 कंगन , 2 चेन तथा नगदी करीब 3500 रू जप्त हुए है । आरोपीगणो द्वारा शेष रूपये पब में खर्च करना बताया है । यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त आरोपीगण करीब ढेड़ माह पूर्व एक बार फरियादिया महिला के घर आकर रैकी कर चुके है । प्रकरण में आरोपीगणो का पुलिस रिमाण्ड लेकर ओर पुछताछ की जावेगी। और यह भी पता लगाया जावेगा की क्या उक्त आरोपीगण ने कही और भी इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया हैं

      उक्त सराहनीय कार्य करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा महाराष्ट्र मुम्बई जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरी. प्रेम सिंह , प्रआर मंगलेश्वर सिंह व प्रआर अरविंद द्विवेदी को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।



v अवैध रूप से बड़ी मात्रा मे गांजा लिए 02 आरोपी, पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में।

 v आरोपियों के कब्जे से 08 किलो अवैध गांजा बरामद।

 

इंदौर - दिनांक 16 दिसंबर 2020-  शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय - विक्रय करने वाले तत्वों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना कनाड़िया पुलिस को बीती रात बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा लिए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

     कल दिनांक 15/12/ 2020 की रात्रि लगभग 11 बजे थाना कनाड़िया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिचोली हप्सी ब्रिज के पास, आरोपी भैयू उर्फ संजू पिता बलदेव सिंह उम्र 22 साल निवासी नेमावर जिला देवास एवं उसके एक 16 वर्षीय नाबालिग साथी को एक मोटसाइकिल पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गांजा लिए हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 किलो गांजा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।  जप्तशुदा गांजा का बाजार मूल्य लगभग 40 हजार  रूपए है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा विक्रय के उद्देश्य से लाया जाना बताया है।पुलिस द्वारा आरोपी से उक्त मादक पदार्थ के क्रय विक्रय के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

 

         उक्त कार्यवाही में थाना कनाड़िया के स उ नि एल आर गोस्वामी,प्र आर मनोज हिरबे,आर.प्रदीप पटेल व आर सचिन  की प्रमुख भूमिका रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 51 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 16 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 16 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 51 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


11 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 06  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 13 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 13 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सुलभ काॅम्पलेक्स के पास और प्रतिक्षा के पास रिंग रोड इंदौर निवासी मोहन पिता श्ंाकर राठौर और सरफांेज पिता सलीम मुस्लमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रुप्यें नगदी व सटृटे उपकरणं जप्त किये गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुएंे मिलें, विक्रम पिता कुन्दलाल वर्मा , अतिश , पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 



अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 अंग्रेजी शराब दुकान के पास और भानगड चैराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बाग कबीट खेडी इंदौर निवासी विजय जाटव और ग्राम अमरपुरी निवासी गोविन्द केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुअंा द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशेष हास्पिटल के पास हनुमान मंदिर के पास रिंगरोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, आकाश पिता ओमप्रकाश भाबोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेªडसेण्टर की बेसमेंट पार्किंग एमजी रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शुभम पिता दिलीप सिरकिया और अनिकेत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2020 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लटुर बाग मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें ़ऋषि , सूरज, विक्की , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।