Wednesday, December 16, 2020

चैन स्नैचिंग, लूट व वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य, पुलिस थाना चंदन की गिरफ्त में।

 v शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैन स्नेचिंग व पर्स स्नेचिंग की वारदातों को आरोपियों ने दिया है अंजाम ।

 

v चोरी का माल खरीदने वाला ज्वैलर्स भी गिरफतार ।

 

v चोरों से 03 सोने की चेन,  01 पर्स व 08 दुपहिया वाहन सहित  लगभग 8 लाख का माल बरामद ।

 

v थाना मल्हारगंज, थाना विजयनगर, थाना राजेन्द्र नगर की चैन स्नेचिंग की चार वारदातों का हुआ खुलासा ।    

 

इंदौर -दिनांक 16 दिसंबर 2020-  शहर में अपराध नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर जोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा संगठित अपराधों को जड से समाप्त करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक  पश्चिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन द्वारा लगातार संगठित अपराध पर सुनियोजित तरीके से प्रहार किया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद की टीम द्वारा गत समय में हुई घटनाओं के परिपेक्ष्य में गहन विश्लेषण तथा अपराधियों की पतारसी हेतु सघन प्रयास किये गये।

        इसी अनुक्रम में  वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर द्वारा थाना चन्दन नगर की टीम को सक्रिय किया गया एवं इसी दौरान भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि एक गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में सिरपुर तालाब की पाल के पास धार रोड पर बैठे हैं सूचना पर विश्वास कर तत्काल घेराबंदी कर कुल 04 आरोपियों को पकडा गया जिन्होंने अपना नाम गणेश उर्फ बल्ली पिता प्रिते सिंह निवासी नन्दबाग कालोनी इन्दौर, आदर्श पिता छोटेलाल द्विवेदी निवासी एकता नगर नंदबाग कालोनी इन्दौर, राकेश उर्फ सोनू उर्फ दिल्ली पिता रवि शर्मा निवासी नंदबाग कालोनी इन्दौर व विजय उर्फ बॉबी पिता विरेन्द्र वर्मा निवासी राखी नगर नंदबाग कालोनी इन्दौर का होना बताया जिनसे एक चाकू, एक पेचकस व दो लोहे की टामी जब्त किए गए व चोरी की घटना को घटित करने के पूर्व ही इन्हें गिरफतार करने से एक बडी घटना को होने से टाल दिया गया ।

           उक्त चारों आरोपियों से सघन पूछताछ में खुलासा हुआ कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनके द्वारा चैन स्नेचिंग, पर्स स्नेचिंग तथा वाहन चोरियों की दर्जनों वारदातें घटित की गई हैं । आरोपियों से 03 चैन स्नेचिंग व एक लूट की वारदात में 2 सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, पर्स, 4 मोबाईल तथा 08 दुपहिया वाहन कुल कीमती लगभग 08 लाख रूपये के जब्त किये गये हैं । जब्तशुदा वाहन भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये हैं ।

 

क्र     थाना               जब्त मश्रुका

1          मल्हारगंज           एक सोने की चैन

2          मल्हार गंज         एक सोने की चैन

3          राजेन्द्र नगर           एक सोने का मंगलसूत्र

4         विजय नगर         एक पर्स

                

          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उप निरीक्षक विशाल यादव, उनि प्रशांत उपाध्याय, सउनि सुरेश यादव, प्रआर राजभान गौतम,आर 3168 पंकज सांवरिया, आर 1898 कमलेश चावड़ा, आर 1188 अभिषेक सिंह पंवार, आर 4081 विजय कटारे व आर 575 नरेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment