Wednesday, May 17, 2017

देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन सटटा किंग क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, धोखाधड़ी के प्ररकरण में चल रहा था फरार, जिसमें 20 हजार का ईनाम था घोषित, फरार आरोपी पर 7 राज्यों में है कई अपराध दर्ज


इन्दौर-दिनांक 17 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपराध शाखा के अप. क्रं. 12/16 के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष प्रयास कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम को, थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 12/16 धारा 420,465,467,468,470,471,120 बी भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी रमेश चौरसिया पिता लखखूलाल चौरसिया निवासी 15 घासवाला स्टेट सानेगुरुजी मार्ग तारेदव मुम्बई हाल 3701 सी ब्लाक लोधा ब्लासिम्स लोवर परेल मुम्बई को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना अपराध शाखा के उक्त धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपी रमेश चौरसिया फरार था। जिसे पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह दुनिया के 15 देशों और देश के विभिन्न 7 राज्यों में आनलाइन सटटा Gameking India Pvt. Ltd का मालिक हूं और मेरा देश के 7 राज्यों में आनलाईन सटटे का नेटवर्क है, जिसमें आरोपी रमेश पर 7 राज्यों में 14 प्रकरण दर्ज है।    आरोपी रमेश ने बताया कि उसका सालाना टर्नऑवर 200 करोड़ से अधिक है, उसके  द्वारा ऐसा सॉफ्टवेयर बनवाया था जिसमें ग्राहक का हारना तय होता था। कंपनी एजेन्ट को नियुक्त कर मास्टरआईडी दे देती थी जिसमें ग्राहको द्वारा रोजाना 5 करोड़ से अधिक का सटटा लगाया जाता है। 
                आरोपी रमेश चैरसिया ने 1976 में बीकॉम प्रथम वर्ष तक हिन्दुजा कॉलेज मुम्बई से शिक्षा प्राप्त की थी। वह 1981 में छोटा सा स्कूल चलाता था इस दौरान बच्चों को गेम खिलाने लगा, भीड़ बढने लगीे तो उसने रुपए का लेन देन शुरु कर दिया। कुछ सालों बाद खुद का साफ्टवेयर तैयार किया और 1996 में चैरसिया लीसिंग एंड फाइनेंस प्रालि कंपनी खोल ली। इस कंपनी से उसने करोड़ो रुपए कमाए। कुछ समय बाद रिकनेक्ट टैक्नोलॉजी और गेम प्रालि कंपनी रजिस्टर्ड कराई। इन कंपनियों में 200 करोड़ का ट्रांजैक्शन हो चुका है। आरोपी ने गेम प्रालि कंपनी रजिस्टर्ड की उसका आफिस 13/15 घासवाला एस्टेट सानेगुरुजी मार्ग तारदेव मुम्बई में था, जो अभी रिकन्सट्रशन है। न्यू आफिस 216 सेकंड फलोर केवल इंडस्ट्रीज एस्टेट लोवर परेल मुम्बई में है। वर्तमान में आरोपी ऐसे मकान में रह रहा था जिसमें पुलिस उसकों गिरफतार नहीं कर सके और जरुरत पढ़ने पर वह आसानी से भाग सके। लेकिन क्राइम ब्रांच इंदौर ने चारों और से घेराबंदी कर आरोपी के इरादों को विफल कर दिया।
                आरोपी रमेश चैरसिया द्वारा कई वषोर्ं से सटटा खिलाने का काम कर रहा था, इसके ऑफिस में लगभग 15 लोगो का स्टाफ काम करता था। बाम्बे के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी नेटवर्क फैला हुआ है। मध्यप्रदेश में इंदौर के अलावा उज्जैन, खंडवा, धार, दतिया, मुरैना ग्वालियर, बड़वानी आदि शहरों में आनलाईन सटटे का गेम खिलाया जाता है तथा एरिया मैनेजर को आरोपी द्वारा नियुक्त किया जाता था। एरिया मैनेजर दुकानदारों को क्लाइंट आईडी बनाकर देते है इस आईडी के माध्यम से 1 रुपए का 1 पांइट के हिसाब से बेचा जाता है। एरिया मैनेजर दुकानदारो को क्लाइंट आईडी देते है और दुकानदार गैम खेलने वाले कस्टमरों को पाइन्ट देते है। कस्टमर दुकानदार के सिस्टम या मोबाइलों पर साफटवेयर डालकर खिलाते है। इस गेम में कस्टमर से हार जीत होती है उसमें जीत की राशि में 10 प्रतिशत एरिया मैनेजर को 50 दुकानदारों का दिया जाता है। अगर कस्टमर जीतता है तो उसकी जीत का पैसा एरिया मैनेजर देगा और हारता तो पुनःपाइन्ट खरीदेगा।
                आरोपी रमेश के मुताबिक उसके विरूद्ध जालंधर (पंजाब), मेरठ (उ.प्र.), समता नगर (मुम्बई), आर्थर रोड (मुम्बई), कांदिवली (मुम्बई), लक्ष्मी नगर (दिल्ली), लुधियाना(पंजाब),फरीदाबाद(हरियाणा), नागपुर, उल्लासनगर नोयडा सेक्टर 58 और 65 (उ.प्र.)फिरोजपुर (पंजाब), इंदौर, उज्जैन, धार (म.प्र.) में विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सटटा किंग आरोपी रमेश ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बना रखा था जिसमें खिलाड़ी का हारना तय होता था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

                उक्त शातिर अपराधी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


राऊ क्षेत्र में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे के कारोबार पर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही, में दो आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 17 मई 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सट्‌टा, जुऑ एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को शहर में जुऍ/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों के बारे मे सूचनायें प्राप्त करप्रभावी कार्यवाही की जावें।
                क्राईम ब्राचं की टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचनाएं प्राप्त की जा रही थी। इसी दौरान टीम को राऊ क्षेत्र में क्रिकेट मैच के सट्‌टे की सूचना मिलीं। जिस पर पुलिस थाना राऊ क्षेत्र के रॉयल कृष्णा बंगला में घर के दूसरी मंजिल पर 1.शैलेंद्र पिता चंद्रभान उम्र 37 साल नि. 121 रोॅयल कृष्णा बंगला राजेंद्रनगर इंदौर, 2. अनिल पिता रमेश अग्रवाल उम्र 53 साल नि. 106 लुनियापुरा महू इंदौर को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते मौके पर अपराध शाखा एवं पुलिस थाना राऊ की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर आरोपियों को गिर. किया गया। आरोपीगण के कब्जे से 14 मोबाईल फोन एक एल.ई.डी., एक प्रिंटर, 02 केल्कुलेटर, 01 सेटटॉप बॉक्स व हिसाब लिखने के रजिस्टर व अन्य सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।

                शहर एवं शहर के आसपास चल रही जुऍ/सट्टे की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियों से सट्टा कहॉ-कहॉ उतारा करते है के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपियों से पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता जाहिर होती है, तो उनके विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।


जिलाबदर बदमाश चाकू सहित, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 मई 2017-पुलिस थाना पलासिया द्वारा सदर बाजार क्षेत्र के जिलाबदर बदमाश जग्गा उर्फ जगदीश पिता बलराम भोई निवासी बक्षीबाग इन्दौर को अवैध हथियार (चाक)ू सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक बदमाश जग्गा उर्फ जगदीश को चाकू सहित पकड़ा गया, जिसके बारें में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वह पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जिसकी अपराधिक गतिविधियों के चलते उसे कुछ समय पहलें ही जिला बदर किया गया है। लेकिन वह उक्त अवधि का उल्लघंन कर अपनी अपराधिक प्रवृत्ति के चलते अवैध हथियार चाकू लेकर क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे पुलिस थाना पलासिया ने सक्रियता के साथ कार्यवाही कर, अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

            उक्त बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री धैर्यशील येवले के नेतृत्व में उनि एस.एन. पांडे, आर. प्रदीप तथा आर. सतीश की सराहनीय भूमिका रही।