Saturday, July 12, 2014

मानव दुर्व्यापार के रोकथाम व नियत्रंण हेतु गठित सेल द्वारा बैठक आयोजित कर, इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देशानुसार, उनके द्वारा मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु सेल का गठन किया गया है। जिसमें श्री राजेश कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक(मुखयालय), श्री नीरज अमृतफले, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ), मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्थान चाइल्ड लाईन के सिटी कोआर्डिनेटर श्री दीपेश चौकसे के अतिरिक्त सेल के श्री आर.एन.शर्मा, थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली-आर.डी.कानवा, थाना प्रभारी छत्रीपुरा-जे.पी. दुबे, थाना प्रभारी जी.आर.पी. इन्दौर, उप निरीक्षक रामसिंह भिंडया, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह बघेल, प्र.आर. राजेश जादौन, प्र.आर. अवधेश शर्मा, आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक सुमन्तराव, आरक्षक जितेन्द्र राठौर, आरक्षक ईश्वरसिंह को सेल का सदस्य बनाया गया है। 
          आज दिनांक 12.07.2014 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में मानव दुर्व्यापार रोकथाम सेल की प्रथम बैठक आयोजित कीगई। जिसमें सेल के उपरोक्त सभी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में मानव दुर्व्यापार के संबंध में सभी कर्मचारियों को विस्तार से अवगत कराया गया एवं इससे संबंधित सभी आवश्यक कारकों के बारे में सेल के सदस्यों को बताया गया साथ ही मानव दुर्व्यापार के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं मानव दुर्व्यापार रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। जिनमें मुखयरूप से मानव दुर्व्यापार किये जाने के स्थानों पर जैसे टे्रनों में अथवा रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड शहर के होटलों, ढाबों, फैक्ट्रीयों एवं भीख मांगने वाले बच्चों आदि ऐसे स्थानों जहां पर मानव दुर्व्यापार किये गये पीडितों को रखा जाता है, उक्त स्थलों की सतत्‌ निगरानी करने के निर्देश दिये गये। सेल के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि यदि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई सूचना या स्थिति नजर में आये तो तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जावे तथा उनके निरोध हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। 
 उक्त बैठक में यह कार्य योजना भी बनायी गई, जिसमें जी.आर.पी. इन्दौर के कर्मचारी जो ट्रेनों में या प्लेटफार्म पर ड्‌यूटी करते है, वे ऐसे गिरोह पर नजर रखे,पूछताछ करे एवं संदेह होने पर आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा भी आवश्यक कार्यवाही की जावे साथ ही होटलों, रेस्टोरेंट, जूस सेंटर, खतरनाक औधौगिक संस्थान, अवैध धंधे करने वालो लोगों के संबंध में संदिग्ध स्थलों आदि की निगरानी रखी जावे। सेल के सभी सदस्यों ने यह भी स्वीकार किया कि वे मानव दुर्व्यापार के संबंध में अपने सहकर्मियों से अधिक से अधिक चर्चा कर उन्हे भी संदेहियों पर नजर रखने हेतु कहेंगे। 
        यदि किसी व्यक्ति को मानव दुर्व्यापार से संबंधित किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो वह चाइल्ड लाईन के श्री दीपेश चौकसे को मोबाईल नम्बर-9826600896, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ श्री अमृतफले मोबाईल के नम्बर-7049108850 अथवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री राजेश कुमार सिंह के मोबाईल नम्बर-7049108476 पर सूचना दे सकते है।

10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

41 गिरफ्तारी तथा 152 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 41 गिरफ्तारी तथा 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बदक मोहल्ला महू  से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले आमीर उर्फ पठान पिता शब्बीर (31) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 730 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 15.15 बजे, सांईबाबा नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता माणकचंद जैन (37) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउन्ड चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, शुभमनगर इंदौर निवासी लालू पिता जसवंतसिंह रघुवंशी (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले अशोक पिता रामप्रसाद (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।