इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- आज दिनांक 31 अक्टूबर 2013 को थाना एमजी रोड़ क्षैत्रांतर्गत इंदौर देवास रेल्वे ट्रेक के पास से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। मृतिका की उम्र करीबन 45 से 50 वर्ष के बीच हैं, जिसके फोटो संलग्न है। उक्त अज्ञात महिला की शिनाखती के प्रयास जारी है, उक्त अज्ञात महिला के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने पर थाना एमजी रोड़ या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करे।
Thursday, October 31, 2013
लूट एवं नकबजनी करने वाला कुखयात गिरोह धराया, सरगना लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखो रूपयें नगदी सहित तीन किलो चांदी की सिल्लियॉ एवं बीस चांदी के सिक्के जप्त, एक लूट एवं तीन नकबजनीयों सहित चार वारदातो का खुलासा
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- इदांैर शहर में विगत कई महिनों से मध्य रात्री में दुकानों एवं ऑफिसों के शटर उचकाकर लगातार नकबजनी की वारदातें हो रही थी। पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी ने अपने निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक अपराध श्री आर.सी. राजपूत एवं श्री सलीम खान, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. येवले को इन वारदातों से संबंधित अपराधियों को पकड़ने की विशेष जिम्मदारी सौपी थी, इसी बीच उपनिरीक्षक विनोद सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि मूसाखेड़ी क्षैत्र में कुछ बदमाश अत्यधिक मात्रा में शराब जुऑ एवं अय्याशी में पैसा खर्ज कर रहे हैं इस सूचना की तस्दीक उपरान्त सरगना 1. लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण पितागेंदालाल चौहान (27) निवासी चितावद काकड़ मूसाखेड़ी इंदौर एवं इसके साथी 2. सुरेश पिता प्रताप भिलाला (24) निवासी पंवार नगर चितावद काकड़ तथा 3. अमर पिता रूखड़ू भील (40) निवासी हिम्मत नगर पालदा इंदौर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
गैंग सरगता लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण चौहान अपने साथियों सहित वारदात करने के लिये अपने स्वयं की मारूती 800 कार क्रं. एमपी-09/एचबी/4718 का इस्तेमाल करता था। ये बदमाश मध्य रात्री में दुकानों एवं ऑफिसों के शटर उचकाकर अलमारियों एवं लॉकरों के ताले तोड़कर उनमें रखी नगदी एवं जेवरात लूटने एवं चोरी की वारदातें करते थें। वर्ष 2012 के सितम्बर माह में थाना जूनी इंदौर क्षैत्र में इन बदमाशों ने लोहामंडी स्थित कैपीटल रोड़ लाईन्स के चौकीदारों को मारपीट कर उन्हे बांधकर चाकू की नोक पर धमकाकर शटर उचकाकर दुकान के लॉकर तोड़कर लाखों रूपयें नगदी लूट ले गये थे। इसी तरह मार्च 2013 में थाना संयोगितागंज स्थित एन.आर. ब्रदर्स, 46 जावरा कम्पाउन्ड एमव्हायएच के सामने की दुकान के शटर उचकाकर चांदी की सिल्लियॉ एवं नगदी रूपयें चोरी किये थे, इसके उपरान्त माह जुलाई 2013 में थानापलासिया अन्तर्गत ओल्ड पलासिया साकेत नगर स्थित दुकान नं. एलजी 89 के शटर उचकाकर नगदी रूपयें चोरी किये थे। इस माह के प्रारंभ में थाना संयोगितागंज अंतर्गत 51 श्रद्वानंद मार्ग स्थित आड़त दुकान के शटर उचकाकर चांदी के सिक्के एवं नगदी रूपयें चोरी कर ले गये थे। उपरोक्त वारदातों के अतिरिक्त इन बदमाशों द्वारा इसी तरह की अन्य कई वारदातें किये जाने की प्रबल संभावना है। वारदातों में मिली लाखों रूपयें की नगद राशी में से अधिकांश राशी का उपयोग आरोपियों ने जुऑ खेलने, शराब पीने एवं अय्याशी में किया हैं।
अभी तक उपरोक्त आरोपियों से पॉच चांदी की सिल्लियॉ वजनी 03 किलों 302 ग्राम, चांदी के 20 सिक्के एवं 03 लाख 25 हजार रूपयें नगद सहित कुल पॉच लाख रूपयें से अधिक का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। वारदात में प्रयुक्त सरगना लच्छू नारायण की मारूती कार नं. एमपी-09/एचबी/4718 भी जप्त की गयी है तथा शटर उचकानें एवं ताला तोड़ने की लोहे की टॉमियॉ एवं 01 चाकू भी आरोपीगणों से बरामद किये गये है। तीनों बदमाश पूर्व में भी चोरी एवं नकबजनी के अनेकों प्रकरणों में गिरफ्तार हुये है तथा इनसे और भी वारदातों का पता चलनेकी प्रबल संभावना है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त गिरोह को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक विनोद सिंह राठौर, आमोद सिंह राठौर, सउनि एन.एस. गौर, प्रआर. अनिल सिलावट, आरक्षक जितेन्द्र परमार, विनोद शर्मा, जितेन्द्र सेन, भगवान सिंह, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, सुनील सिंह बिसेन, संजय दुरंगे तकनीकी शाखा के जितेन्द्र परमार की उल्लेखनीय एवं प्रंशसनीय भूमिका रही है।
56 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 56 आतदन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
101 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 218 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 101 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 218जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत से जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें देवेन्द्र, मनीष, कमल, महेन्द्र, श्याम तथा विरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5720 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, गंगवाल बस स्टैण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आदर्श इन्दिरा नगर निवासी जितेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण राठौर (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1385 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 15.15 बजे, कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शंकर कुम्हार का बगीचा निवासी नितिन पिता दीवान (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से261 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 17.10 बजे, टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेश, रवि, नरेश तथा मोहित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरलाई रोड़ चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पीर कनाड़िया निवासी नर्मदाप्रसाद पिता डोंगर (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, ग्राम नाहरखेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले प्यारसिंह पिा मायाराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब बरामद कीगयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 10.30 बजे, भोई मोहल्ला चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेश उर्फ चटपटी पिता लेखराज वर्मा (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 10.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले विनोबा नगर निवासी राजेश पिता जगदीश चौहान (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 22.00 बजे, नाके वाला रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले देपालपुर निवासी इमरान पिता निसार खान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013को 13.15 बजे, महूूॅ नीमच रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मारूती नगर निवासी राजू पिता महेश सिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 16.25 बजे, बस स्टैण्ड महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुतारखेड़ी निवासी केवलाराम पिता बुद्वू (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)