Thursday, October 31, 2013

लूट एवं नकबजनी करने वाला कुखयात गिरोह धराया, सरगना लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखो रूपयें नगदी सहित तीन किलो चांदी की सिल्लियॉ एवं बीस चांदी के सिक्के जप्त, एक लूट एवं तीन नकबजनीयों सहित चार वारदातो का खुलासा

इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- इदांैर शहर में विगत कई महिनों से मध्य रात्री में दुकानों एवं ऑफिसों के शटर उचकाकर लगातार नकबजनी की वारदातें हो रही थी। पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी ने अपने निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक अपराध श्री आर.सी. राजपूत एवं श्री सलीम खान, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. येवले को इन वारदातों से संबंधित अपराधियों को पकड़ने की विशेष जिम्मदारी सौपी थी, इसी बीच उपनिरीक्षक विनोद सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि मूसाखेड़ी क्षैत्र में कुछ बदमाश अत्यधिक मात्रा में शराब जुऑ एवं अय्‌याशी में पैसा खर्ज कर रहे हैं इस सूचना की तस्दीक उपरान्त सरगना 1. लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण पितागेंदालाल चौहान (27) निवासी चितावद काकड़ मूसाखेड़ी इंदौर एवं इसके साथी 2. सुरेश पिता प्रताप भिलाला (24) निवासी पंवार नगर चितावद काकड़ तथा 3. अमर पिता रूखड़ू भील (40) निवासी हिम्मत नगर पालदा इंदौर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
         गैंग सरगता लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण चौहान अपने साथियों सहित वारदात करने के लिये अपने स्वयं की मारूती 800 कार क्रं. एमपी-09/एचबी/4718 का इस्तेमाल करता था। ये बदमाश मध्य रात्री में दुकानों एवं ऑफिसों के शटर उचकाकर अलमारियों एवं लॉकरों के ताले तोड़कर उनमें रखी नगदी एवं जेवरात लूटने एवं चोरी की वारदातें करते थें। वर्ष 2012 के सितम्बर माह में थाना जूनी इंदौर क्षैत्र में इन बदमाशों ने लोहामंडी स्थित कैपीटल रोड़ लाईन्स के चौकीदारों को मारपीट कर उन्हे बांधकर चाकू की नोक पर धमकाकर शटर उचकाकर दुकान के लॉकर तोड़कर लाखों रूपयें नगदी लूट ले गये थे। इसी तरह मार्च 2013 में थाना संयोगितागंज स्थित एन.आर. ब्रदर्स, 46 जावरा कम्पाउन्ड एमव्हायएच के सामने की दुकान के शटर उचकाकर चांदी की सिल्लियॉ एवं नगदी रूपयें चोरी किये थे, इसके उपरान्त माह जुलाई 2013 में थानापलासिया अन्तर्गत ओल्ड पलासिया साकेत नगर स्थित दुकान नं. एलजी 89 के शटर उचकाकर नगदी रूपयें चोरी किये थे। इस माह के प्रारंभ में थाना संयोगितागंज अंतर्गत 51 श्रद्वानंद मार्ग स्थित आड़त दुकान के शटर उचकाकर चांदी के सिक्के एवं नगदी रूपयें चोरी कर ले गये थे। उपरोक्त वारदातों के अतिरिक्त इन बदमाशों द्वारा इसी तरह की अन्य कई वारदातें किये जाने की प्रबल संभावना है। वारदातों में मिली लाखों रूपयें की नगद राशी में से अधिकांश राशी का उपयोग आरोपियों ने जुऑ खेलने, शराब पीने एवं अय्‌याशी में किया हैं।
         अभी तक उपरोक्त आरोपियों से पॉच चांदी की सिल्लियॉ वजनी 03 किलों 302 ग्राम, चांदी के 20 सिक्के एवं 03 लाख 25 हजार रूपयें नगद सहित कुल पॉच लाख रूपयें से अधिक का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। वारदात में प्रयुक्त सरगना लच्छू नारायण की मारूती कार नं. एमपी-09/एचबी/4718 भी जप्त की गयी है तथा शटर उचकानें एवं ताला तोड़ने की लोहे की टॉमियॉ एवं 01 चाकू भी आरोपीगणों से बरामद किये गये है। तीनों बदमाश पूर्व में भी चोरी एवं नकबजनी के अनेकों प्रकरणों में गिरफ्तार हुये है तथा इनसे और भी वारदातों का पता चलनेकी प्रबल संभावना है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
         उपरोक्त गिरोह को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक विनोद सिंह राठौर, आमोद सिंह राठौर, सउनि एन.एस. गौर, प्रआर. अनिल सिलावट, आरक्षक जितेन्द्र परमार, विनोद शर्मा, जितेन्द्र सेन, भगवान सिंह, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, सुनील सिंह बिसेन, संजय दुरंगे तकनीकी शाखा के जितेन्द्र परमार की उल्लेखनीय एवं प्रंशसनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment