इन्दौर-दिनांक
15 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 15 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 147 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
15
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
42
गैर जमानती(स्थायी), 61 गिरफ्तारी एवं 131जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई
2019 को 42 गैर जमानती(स्थायी), 61 गिरफ्तारी एवं 131
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेग
फैक्ट्री के सामनें मयार नगर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गली
न 8 मयुर नगर मुसाखेडी निवासी फरिद पिता पीर बक्श को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 09
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुएमिलें, रीना पति प्रकाश परमार, जितेंद्र
पिता राधेश्याम याम, राकेश पिता चुन्नीलाल सोलंकी, नादान
बाई पति राधेश्याम बामनिया, आकाश पिता रमेश श्रीवास, मनोज
पिता बापुलाल चौहान, मुकेश पिता छेदीलाल यादव, सत्येंद्र
पिता रामबचन सिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 21.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें पटेल
कालेज के पास रालामंडल अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल कालेज के
पास रालामंडल निवासी आरती पति रवि वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 18.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काजी की चाल सोलंकी टेलर वाली गली
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 38 माला मील काजी की चाल इंदौर निवासी जय
मलैया पिता प्रेमचंद्र मलैया कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 19.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के पीछे से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 62/4 बाबूलाल नगर मुसाखेडी निवासी शकंर
पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 21.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर हास्पीटल के पास खाली मैदान
ग्राउंड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर
खजराना इंदौर निवासी तौफिक उर्फ फटा पिता नासिर पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल पुलिया के पास और भुतेश्वर मंदिर के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिवचरण पिता मोहनलाल सोलंकी और विजय
पिता किशन कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू व छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।