Wednesday, May 15, 2019

शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ किया जा रहा है, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च।



इन्दौर-दिनांक 15 मई 2019- इन्दौर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्नरूप से संपन्न हो इसी को मद्‌देनजर रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 15.05.19 को थाना सदर बाजार, बाणगंगा, एमआईजी, महू, जूनी इंदौर, संयोगितागंज, एम जी रोड़ एवं अन्य थाना क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों व अधिकारियों द्वारा बीएसएफ के बल के साथ मिलकर, शहर के विभिन्न एरियों में डोमिनेशन फ्लैग मार्च किया गया।

         उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश पहुचाना है कि, निष्पक्ष, निर्भिक व स्वंत्रतता पूर्वक चुनाव हेतु, पुलिस उनके साथ है तथा उनमें सुरक्षा का भाव बना रहे। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा।







छत्रीपुरा पुलिस ने बाउंड ओवर के उल्लंघन के मामले में आज फिर दो बदमाशों के विरूद्ध की गयी, बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही



इंदौर- 15 मई 2019- आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने की दृष्टि से आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सभी बदमाशों पर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर कराने तथा  बाउंड ओवर  का उल्लंघन करने वाले बदमाशों पर  धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही  हेतु अधिकारीगणो द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष सिंह यादव द्वारा सर्वाधिक आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें बाउंड ओवर  कराया गया  तथा  बाउंड ओवर  का उल्लंघन करने  वाले बदमाशों पर  धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही की गई ।
इसी कड़ी में आरोपी निलेश पिता यशवंत सिंह परिहार उम्र 35 वर्ष निवासी डी 10/10 एम ओ जी लाइन इंदौर  जिसके विरुद्ध अवैध वसूली बलवा मारपीट, चाकूबाजी, शासकीय आदेशों की अवहेलनाजैसे 21 अपराध दर्ज है। जोकि आदतन अपराधी लिस्टेड गुंडा है। इसकी आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता का प्रकरण एसडीएम कोर्ट सराफा क्षेत्र इंदौर में प्रस्तुत कर  आरोपी को दिनांक  30.04.2019 को अंतिम बाउंड ओवर कराया गया था जिसने दिनांक 11.5.2019 को फरियादी भूपेंद्र परिहार इंदौर के साथ जमकर मारपीट किया  जिससे लोग शांति को आसन संकट उत्पन्न हो गया  इस प्रकार  आरोपी ने  दिनांक 11.5.2019 को बंधपत्र का उल्लंघन कर अपराध क्रमांक 181/2019  धारा  294 323 506 भा द वि घटित किया। 
इसी प्रकार आरोपी साकिर पिता निसार खान उम्र 32 वर्ष निवासी लाबरिया भेरु इंदौर इंदौर जो की आदतन अपराधी एवं थाना छतरीपुरा का लिस्टेड गुंडा है जिसे दिनांक 12.3.2019 को अंतिम बाउंड  ओवर कराया गया था। जिसने  दिनांक 12.5.2019 को  बाउंड ओवर  का  उलंघन कर थाना छत्रीपुरा पर  अपराध क्रमांक  183/ 2019  धारा 25 आर्म्स एक्ट मैं छूरा ले कर  लोगों को भयाक्रांत कर क्षेत्र में सनसनी फैला  दी । उपरोक्त दोनों आरोपी गांव के विरुद्ध छत्रीपुरा के थाना प्रभारी संतोष सिंहयादव द्वारा धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता का प्रकरण एसडीएम कोर्टमल्हारगंज में प्रस्तुत किया गया हैँ दप्उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक एसएस राजपूत सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह तोमर वरिष्ठ आरक्षक संजय राठौर की भूमिका उल्लेखनीय है



· अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले बदमाश सटोरिये सहित 14 आरोपी क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े।



·        आरोपियों से नगदी सहित, सट्टा पर्चियां व लाखों के हिसाब किताब के दस्तावेज बरामद।
·        कल्याण नामक सट्टे को संचालित करता था आरोपी।
·        घर बैठे ही करता था अवैध सट्टे का कारोबार।
·        आरोपी पर पूर्व में भी सट्टा अधिनियम के तहत 08 अपराध हो चुके है पंजीबद्ध।

इंदौर- 15 मई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले सटोरियों पर निगरानी रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेशकुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर को सट्टा संचालित करने सटोरियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धर-पकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गए।
इसी अनुक्रम में, क्राईम ब्रांच इंदौर कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति थाना मल्हारगंज क्षेत्र की गली नम्बर 03 में सट्टा पर्ची वितरित कर अंको पर दाव लगाकर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार कर लम्बे समय से कर रहा है जिसके यहां बड़ी संख्या में सटोरिये रोजाना आते जाते हैं तथा सट्टा लगाने वाले ग्राहकों का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है। उपरोक्त प्राप्त शिकायत पर, क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने रैकी कर थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही काते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर दविष दी जहां अवैध सट्टे का कारोबार करते हुये 1. संतोष पिता मोहन कसेरा उम्र 42 साल निवासी मल्हारगंज 2. सुरेश लोहरी पिता पंचमलाल उम्र 50 साल निवासी बड़ा गणपति 3. लक्ष्मी शंकर पिता राजाराम उम्र 35 साल निवासी 48, भीस्ती मोहल्ला, 4. मांगीलाल पिता गुलाबचन्द्र उम्र 55 साल निवासी गणेशगंज बड़ा गणपति 5. भगवान पिात छोटेलाल चंदेल उम्र 49 वर्ष 6.कालू पिता शिवप्रकाश पांचाल उम्र 30 साल निवासी सीताराम बाग 7. सोनू उर्फ हेमंत पिता किशनलाल कौशल उम्र 24 साल निवासी राजमोहल्ला टार्जन कॉलोनी 8. लाली पिता उस्मान गनी उम्र 35 वर्ष निवासी राजकुमार सिरपुर बाग 9. राजेश पिता बाबूलाल राठौर उम्र 47 वर्ष निवासी 43 राजनगर एरोड्रम इंदौर 10. घोड़ा भुरू पिता गंगाराम राठौर उम्र 65 वर्ष निवासर रामनगर थाना एरोड्रम 11. प्रदीप पिता सूरजमल जैन उम्र 59 वर्ष निवासी 45 एलएनसिटी गांधीनगर 12. अशोक पिता रामाशीष चौहान उम्र 45 साल निवासी 489 ऋषि पैलेस द्वारिकापुरी 13. संतोष पिता हम्माल राम प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी 7 सी सुविधि नगर बागंड़दा रोड इंदौर 14. रमेश पिता गोपाल वर्मा निवासी 33/2 रामनगर इंदौर को पकड़ा मौके पर आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 09 हजार रूपये नगदी, दर्जनों की संख्या में सट्टा पर्चिंयां व तथा अन्य दस्तावेज बरामद हुये।
आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी संतोष पिता मोहन कसेरा उम्र 42 साल निवासी मल्हारगंज, सट्टे के कारोबार का सरगना है जोकि लम्बे समय से सट्टे का कारोबार करता आ रहा है। आरोपी संतोष कसेरा पर पूर्व में भी 08 अपराध सट्टा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये जा चुके हैं जोकि आदतन सटोरिया है तथा हर बार पकड़े जाने पर रिहा होते ही पुनः अंको पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का कारोबार करने लगता है। आरोपी कल्याण नामक सट्टे को ऑनलाईन संचालित करने के साथ ही सट्टा पर्चियों के माध्यम से अपने घर बैठे धंधा चला रहा था। पकड़े गये आरेापियों में शेष सभी लोग अन्य प्रकार के दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्य करते हैं। आरोपियों को पकड़कर थाना मल्हारगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया है जिन पर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही थाना मल्हारगंज पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी ज्ञात करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 529/06, 141/10, 142/10, 432/12, 60/15, 383/15, 33/16, 114/16 सभी धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत पंजीकृत होना ज्ञात हुए हैं।



केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों को दिया गया, मतदान दिवस व चुनाव संबधी कार्यवाहियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण।



           
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2019- जिला इन्दौर में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसी के मद्‌देनजर, माकूल सुरक्षा व्यवस्था हेतु, केंद्रीय व विशेष सशस्त्र पुलिस बल की कंपनीयाँ जिला इन्दौर को मिलीं है। चुनाव प्रक्रिया में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली कार्यवाहियों व जिला इन्दौर के बारे में व्यवहारिक जानकारियों के संबंध में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 15.05.19 को देवी अहिल्या विश्वविघालय इन्दौर के ऑडिटोरियम मे, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कंपनीयों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
        उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी,  डीएसपी (लाईन) श्री अजीत सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व इन्दौर पुलिस के चुनाव प्रशिक्षण अधिकारियों उनि राजकुमार राठौर, उनि शिवम ठक्कर, सूबेदार विवेक परमार की टीम द्वारा उन्हे, जिला इन्दौर की भौगोलिक स्थिति, यहां की जनता, यहां का राजनैतिक परिदृश्य, चुनावी माहौल तथा पुलिस व्यवस्था के बारें में अवगत करवाया गया तथा चुनाव ड्‌यूटी के दौरान पुलिस व सुरक्षा बलो की भूमिका के संबंध में बताते हुए उन्हे क्या करना व क्या नही करना चाहियें जिससें कानून व्यवस्था बनी रही एवं शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से चुनाव संपन्न हो इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी।  साथ ही उक्त सभी जानकारियों का पावर पांइट प्रजेन्टेशन व विडियों फिल्म के माध्यम से सभी को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इन्दौर पुलिस द्वारा आगामी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण वनिर्विघ्न रूप से संपन्न करवाने हेतु, कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिये, उक्त सुरक्षा बलों के कंमाडो को शहर में फ्लाइंग स्क्वाड, नाकाबंदी, स्टेटिक सर्विलांस टीम, एरिया डोमिनेशन, क्यूआरटी व विशेष कार्यवाही के रूप में, इनकी तेज तर्रार सेवाओं का लाभ लिया जावेगा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 15 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 147 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

42 गैर जमानती(स्थायी), 61 गिरफ्तारी एवं 131जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई 2019 को 42 गैर जमानती(स्थायी), 61 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेग फैक्ट्री के सामनें मयार नगर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गली न 8 मयुर नगर मुसाखेडी निवासी फरिद पिता पीर बक्श को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, रीना पति प्रकाश परमार, जितेंद्र पिता राधेश्याम याम, राकेश पिता चुन्नीलाल सोलंकी, नादान बाई पति राधेश्याम बामनिया, आकाश पिता रमेश श्रीवास, मनोज पिता बापुलाल चौहान, मुकेश पिता छेदीलाल यादव, सत्येंद्र पिता रामबचन सिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें पटेल कालेज के पास रालामंडल अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल कालेज के पास रालामंडल निवासी आरती पति रवि वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काजी की चाल सोलंकी टेलर वाली गली से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 38 माला मील काजी की चाल इंदौर निवासी जय मलैया पिता प्रेमचंद्र मलैया कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 62/4 बाबूलाल नगर मुसाखेडी निवासी शकंर पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर हास्पीटल के पास खाली मैदान ग्राउंड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी तौफिक उर्फ फटा पिता नासिर पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल पुलिया के पास और भुतेश्वर मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिवचरण पिता मोहनलाल सोलंकी और विजय पिता किशन कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू व छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

दिव्यांग जन की मतदान जागरूकता हेतु रैली




दिनांक 14 मई 2019 को स्वीप अभियान के अंतर्गत  जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग, म प्र मूक बधिर पुलिस सहायता केंद्र थाना तुकोगंज इंदौर  के संयुक्त तत्वाधान में  एस .जी.एस.आई. टी.एस इंजीनिरिंग कॉलेज से सांय 6 बजे दिव्यांग जन के द्वारा रैली निकाली गयी I इसमे करीब 100 से ज्यादा दिव्यांग जन शामिल हुए I इस वाहन रैली को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र*  *अति पुलिस अधोक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी*  ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का  उद्देश्य जन सामान्य एवं दिव्यांग जन को मतदान के लिए जागरूक करना था I कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग के शैलेन्द्र सोलंकी ने किया I कार्यक्रम का समन्वय जिला आइकॉन विक्रम अग्निहोत्री और मूक बधिर केंद्र के समन्वयक ज्ञानेंद्र और मोनिका  पुरोहित ने किया I सभी दिव्यांग जन का स्वागत अपना स्वीट्स प्रतिष्ठान प्रकाश राठौर की और से किया गया I इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी.एस. परिहार और थाना प्रभारी तहजीब काजी  तुकोगंज इंदौर  मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राकेश खंडेलवाल, पलासिया ब्रांच के शाखा प्रबंधक पुणेकर भी उपस्थित रहे  I





· पारिवारिक विवाद के चलते 52 वर्षीय बुजुर्ग ने किया था जहरीले पदार्थ का सेवन, और फिर स्वयं ने ही लगाया पुलिस को फोन। · पुलिस की डायल-100 टीम ने त्वरित कार्यवाही कर, अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान।




इंदौर- 14 मई 2019- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल पर, दिनांक 14-05-19 को रात्रि 02.45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर, थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत बर्फानी धाम कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना विजय नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर व डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना विजयनगर के डायल-100 एफ़आरवी के स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर वृद्ध को बिना देर किये तत्काल डायल-100 गाड़ी से उपचार हेतु शासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर मे भर्ती कराया, जहां उनका ईलाज जारी है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विजय नगर बर्फानी धाम निवासी 52 वर्षीय नरेश टोलिया ने पारिवारिक विवाद के कारण जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया था, घर के अन्य सदस्य उस वक्त सो रहे थे किसी को घटना की जानकारीनहीं थी । पीड़ित ने खुद100 नंबर डायल जहर खाने की सूचना दी थी।  जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रहलाद पटेल तथा पायलट सचिन पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर पीड़ित की हालत बिगड़ती देख तत्काल शासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर मे भर्ती कराया। डायल 100 स्टाफ की तत्परता के कारण समय से पीड़ित को उपचार मिला और उसकी जान बचाई गयी । प्रकरण में पुलिस थाना विजयनगर द्वारा पृथक से जांच की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ किया जा रहा है, शहर के विभिन्न क्षेत्रों डोमिनेशन फ्लैग मार्च



          
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2019- इन्दौर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसी को मद्‌देनजर रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 14.05.19 को थाना चंदन नगर, थाना मल्हारगंज, थाना परदेशीपुरा एवं अन्य थाना क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा बीएसएफ के बल के साथ मिलकर, शहर के विभिन्न एरियों में डोमिनेशन फ्लैग मार्च किया गया।
उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश पहुचाना है कि, निष्पक्ष, निर्भिक व स्वंत्रतता पूर्वक चुनाव हेतु, उनमें सुरक्षा का भाव बना रहे तथा उन्हे लगे कि, पुलिस उनके साथ है। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा।