Wednesday, May 15, 2019

केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों को दिया गया, मतदान दिवस व चुनाव संबधी कार्यवाहियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण।



           
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2019- जिला इन्दौर में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसी के मद्‌देनजर, माकूल सुरक्षा व्यवस्था हेतु, केंद्रीय व विशेष सशस्त्र पुलिस बल की कंपनीयाँ जिला इन्दौर को मिलीं है। चुनाव प्रक्रिया में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली कार्यवाहियों व जिला इन्दौर के बारे में व्यवहारिक जानकारियों के संबंध में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 15.05.19 को देवी अहिल्या विश्वविघालय इन्दौर के ऑडिटोरियम मे, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कंपनीयों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
        उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी,  डीएसपी (लाईन) श्री अजीत सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व इन्दौर पुलिस के चुनाव प्रशिक्षण अधिकारियों उनि राजकुमार राठौर, उनि शिवम ठक्कर, सूबेदार विवेक परमार की टीम द्वारा उन्हे, जिला इन्दौर की भौगोलिक स्थिति, यहां की जनता, यहां का राजनैतिक परिदृश्य, चुनावी माहौल तथा पुलिस व्यवस्था के बारें में अवगत करवाया गया तथा चुनाव ड्‌यूटी के दौरान पुलिस व सुरक्षा बलो की भूमिका के संबंध में बताते हुए उन्हे क्या करना व क्या नही करना चाहियें जिससें कानून व्यवस्था बनी रही एवं शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से चुनाव संपन्न हो इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी।  साथ ही उक्त सभी जानकारियों का पावर पांइट प्रजेन्टेशन व विडियों फिल्म के माध्यम से सभी को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इन्दौर पुलिस द्वारा आगामी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण वनिर्विघ्न रूप से संपन्न करवाने हेतु, कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिये, उक्त सुरक्षा बलों के कंमाडो को शहर में फ्लाइंग स्क्वाड, नाकाबंदी, स्टेटिक सर्विलांस टीम, एरिया डोमिनेशन, क्यूआरटी व विशेष कार्यवाही के रूप में, इनकी तेज तर्रार सेवाओं का लाभ लिया जावेगा।




No comments:

Post a Comment